breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

Whatsapp new update:WhatsApp Payments में जुड़ा ये शानदार नया feature

व्हाट्सएप पेमेंट बैकग्राउंड फीचर की मदद से यूजर्स मनी ट्रांसफर या पैसा भेजते समय अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते है।

WhatsApp-Payments-Backgrounds-feature

नई दिल्ली:लोकप्रिय एप व्हाट्सएप(Whatsapp-new-update) हमेशा नए-नए अपडेट अपने यूजर्स के लिए करता ही रहता है। इसकी खास से खास सर्विस ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है।

इसी कड़ी में यूजर्स के बीच लोकप्रिय है WhatsApp Payments फीचर।

इस फीचर की हेल्प से यूजर्स एक-दूसरे को आसानी से पैसा ट्रांसफर कर सकते है।

Whatsapp status इस स्मार्ट तरीके से Facebook पर करें शेयर

व्हाट्सएप यूजर्स के बीच Payments फीचर की लोकप्रियता को देखते हुए ही अब कंपनी ने इसे अपग्रेड किया है।

जी हां, कंपनी ने WhatsApp Payments में एक नया फीचर जोड़ा है,जिसे खासतौर पर भारतीय व्हाट्सएप यूजर्स के लिए शुरु किया गया है।

खास बात यह है कि इसके कारण अब Whatsapp यूजर्स मनी ट्रांसफर करते समय पेमेंट बैकग्राउंड भी एड कर सकेंगे।

व्हाट्सएप पेमेंट बैकग्राउंड फीचर की मदद से यूजर्स मनी ट्रांसफर या पैसा भेजते समय अपनी फीलिंग्स को व्यक्त कर सकते है।

कंपनी ने व्हाट्सएप पेमेंट्स में बैकग्राउंड फीचर जोड़ा है,ताकि यूजर्स अपने पेमेंट्स को अब पर्सनलाइज कर सकें।

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

कैसे काम करता है व्हाट्सएप पेमेंट्स का बैकग्राउंड फीचर?

WhatsApp-Payments-Backgrounds-feature

WhatsApp Payments का यह नया फीचर एकदम वैसे काम करता है जैसा कि गूगल पे(Google Pay)में मनी ट्रांसफर करते समय बैकग्राउंड(Backgrounds)फीचर करता है,जिसमें पैसे भेजने से रिलेटेड टेक्स्ट एड किया जा सकता है।

ठीक इसी प्रकार से अब यूजर्स WhatsApp Payments में भी पैसा भेजते समय बैकग्राउंड्स जोड़कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर सकते है।

व्हाट्सएप यूजर्स Payments में अलग-अलग तरह के बैकग्राउंड जोड़ सकते है।

 

WhatsApp Payments में है 7 बैकग्राउंड

WhatsApp-Payments-Backgrounds-feature

व्हाट्सएप पेमेंट्स में (WhatsApp Payments) में लाएं गए बैकग्राउंड(Backgrounds) फीचर की जहां तक बात है तो कंपनी ने इसमें सात अलग-अलग प्रकार के बैकग्राउंड्स उपलब्ध कराएं है।

यूजर्स अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को पेमेंट करते टाइम इनमें से किसी भी पसंदीदा बैकग्राउंड को सेलेक्ट कर सकता है।

फेस्टिव सीजन है इसलिए खासतौर पर इसे भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है। खासकर रक्षाबंधन पर यूजर्स बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल कर सकते है,चूंकि इसमें रक्षाबंधन की थीम भी उपलब्ध कराई गई है।

दूसरे शब्दों में कहें तो यूजर्स रक्षाबंधन(Rakshabandhan) के अवसर पर अपने बहन-भाईयों को मनी ट्रांसफर करते टाइम इस थीम का इस्तेमाल कर सकते है। इतना ही नहीं, बर्थडे, हॉलिडे और ट्रैवल के लिए  थीम दी गई है,व्हाट्सएप यूजर्स पैसा भेजते समय इन बैकग्राउंड्स को भी सेलेक्ट कर सकते है।

 

कैसे करें WhatsApp Payment backgrounds फीचर का इस्तेमाल?

How work WhatsApp-Payments-Backgrounds-feature

-यदि आप भी WhatsApp Payment बैकग्राउंड फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसके लिए इसके सबसे पहले जिसे पैसा भेजना है,उसकी चैट को खोलें। 

-अब ‘Send Payment’ पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद आप पेमेंट बैकग्राउंड का चयन कर सकते हैं।

-Payments का आइकन टैप करने के बाद वहां आपको Backgrounds की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी।

WhatsApp-Payments-Backgrounds-feature

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button