
Whatsapp update-Whatsapp-testing-a-new feature-to-create-link-to-join-whatsapp-call
हमेशा की तरह व्हाट्सएप का नया अपडेट(Whatsapp update)सामने आया है।अपने यूजर्स को एक्सीलेंट एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप नए-नए अपडेट नए-नए फीचर्स(Whatsapp new features)के साथ लाता रहता है।
इसी कड़ी में अब जल्द ही व्हाट्सएप यूजर्स अपनी कॉल(Whatsapp call) में किसी को भी शामिल करने के लिए लिंक बना सकेंगे।
प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार,Whatsapp एक नए फीचर पर टेस्टिंग कर रहा है जो यूजर्स को एप पर कॉल ज्वाइन करने के लिए लिंक बनाने की मंजूरी देगा।इससे दूसरे कॉन्टैक्ट आसानी से कॉल में शामिल हो(Whatsapp-testing-a-new feature-to-create-link-to-join-whatsapp-call) सकेंगे।
हालांकि व्हाट्सएप ने पहले भी एक अपडेट रिलीज किया था जोकि यूजर्स को कॉल में शामिल होने की अनुमति देता था।
लेकिन अब नए अपडेट के साथ मेजबान यूजर अपनी WhatsApp Call पर अन्य कॉन्टैक्ट्स को शामिल करने के लिए लिंक (Link)बनाने में समर्थ(Whatsapp update-Whatsapp-testing-a-new feature-to-create-link-to-join-whatsapp-call) होंगे।
उसने दिन में कितनी बार आपका WhatsApp Profile देखा? ऐसे करें पता
जानिये व्हाट्सएप कॉल लिंक फीचर कैसे करेगा काम?
इसके अलावा, Meta अधिकृत व्हाट्सएप ने अभी हाल ही में एक नया अपडेट पेश किया है,जोकि यूजर्स को बैकग्राउंड में वॉयस मैसेज(Voice Message)चलाने की सुविधा देता है।
यह फीचर iPhone और iPad यूजर्स के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर लॉन्च किया गया है और यह देखना बाकी है कि व्हाट्सएप इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म के एंड्रॉयड(Android)और वेब वर्जन पर कब लाता है।