WhatsApp पर किसने आपको कर रखा है ब्लॉक?,जानें इस ट्रिक से
व्हाट्सएप(WhatsApp)पर ऐसा कोई ऑप्शन तो है नहीं,जिससे आप स्वंय को अनब्लॉक कर सकें,इसलिए जरुरी है कि आपको पता हो कि आपको व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक कर रखा है।
Who-blocked-you-on-whatsapp-know-here:व्हाट्सएप(WhatsApp)पर आजकल तकरीबन हर कोई मौजूद है।
कई बार कोई अनचाहा अगर आपको व्हाट्सएप पर पिंग करता है तो आप तुरंत उसे ब्लॉक कर देते है।
लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आपको ही कोई अपने व्हाट्सएप पर ब्लॉक(WhatsApp Block) कर देता है और आपको पता तक नहीं चलता।
चूंकि व्हाट्सएप(WhatsApp)पर ऐसा कोई ऑप्शन तो है नहीं,जिससे आप स्वंय को अनब्लॉक कर सकें,इसलिए जरुरी है कि आपको पता हो कि आपको व्हाट्सएप पर किसने ब्लॉक कर रखा(Who-blocked-you-on-whatsapp-know-here)है।
चलिए अब बताते है कि कैसे जानें आपको व्हाट्सएप पर किसी ने ब्लॉक किया है:Who-blocked-you-on-whatsapp-know-here
लास्ट सीन(last seen)-सबसे पहले जिस कॉन्टैक्ट पर आपको शक है कि उसने आपको ब्लॉक कर दिया है। उसका लास्ट सीन चेक करें।
अगर आप उसका लास्ट सीन नहीं देख पा रहे तो हो सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
वैसे कई बार यूजर्स अपनी प्राइवेसी सेटिंग(Privacy Setting)में चेंज करके भी कुछ खास कॉन्टैक्ट्स से अपना लास्ट सीन छिपा लेते है,तब भी कई बार आप सामने वाला का लास्ट सीन नहीं देख पाते।
हालांकि सामने वाले ने अपनी प्राइवेसी सेटिंग में यह चेंज किया है,इसे पता लगाने का फिलहाल कोई तरीका नहीं है।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
ऑनलाइन स्टेटस(online status)-अगर आप अपने कॉन्टैक्ट का ऑनलाइन स्टेट्स(online status)नहीं देख पाते,तो भी आपको उसकी व्हाट्सएप प्रोफाइल या डीपी(WhatsApp Profile/DP) दिखती है,लेकिन अगर आप यूजर की प्रोफाइल फोटो भी नहीं देख पा रहे, तो हो बहुत संभव है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
वैसे कई बार यूजर्स खुद भी अपनी प्रोफाइल फोटो नहीं लगाते,लेकिन ज्यादातर मामलों में आप यूजर्स की प्रोफाइल फोटो तभी नहीं देख पाते जब आपको ब्लॉक कर दिया गया हो।
हालांकि आप उस यूजर को एक व्हाट्सएप मैसेज(WhatsApp Message)सेंड करके देख सकते है।
अगर मैसेज डिलीवर नहीं हो रहा तो इसके दो अर्थ हो सकते है-पहला कि आपको सामने वाले ने ब्लॉक कर रखा(Who-blocked-you-on-whatsapp-know-here)है और दूसरा उस कॉन्टैक्ट का इंटरनेट डाउन चल रहा है।
लेकिन अगर दो-तीन दिन बाद भी आपका मैसेज डिलीवर नहीं हुआ है,तो आप समझ ले कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है।
Whatsapp Update:दो दिन बाद भी अब Delete कर सकेंगे अपना भेजा हुआ WhatsApp message
WhatsApp Call-यदि आपको ब्लॉक(Block)कर दिया गया है तो आप उस यूजर के नंबर पर कॉल करके देख सकते है।
यदि आप सच में ब्लॉक किए गए है तो आपकी व्हाट्सएप कॉल(WhatsApp Call)कनेक्ट ही नहीं होगी और Whatsapp पर रिंग का ऑप्शन भी नहीं दिखेगा।
अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका
व्हाट्सएप ग्रुप(Whatsapp Group)-आप ब्लॉक है या नहीं जानने के लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं। इसमें उस कॉन्टैक्ट को भी एड करें।
अगर आप मैसेज देखते है कि “इस कॉन्टैक्ट को एड करने के लिए आप ऑथराइज नहीं है” तो इसका मतलब आपको ब्लॉक किया हो सकता है।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup
Who-blocked-you-on-whatsapp-know-here