breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

इस तरह पता कर सकते हैं किसी के भी पीसी का पासवर्ड

चंद सेकेंड्स में किसी के भी लैपटॉप का पासवर्ड ऐसे करें पता

aise pta kare kisi ke bhi pc-laptop ka password

नयी दिल्ली (समयधारा):क्या आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर का पासवर्ड लगाकर भूल गए हैं? कई बार ऐसा होता है कि आप अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में पासवर्ड सेट कर भूल जाते हैं।

सावधान! Whatsapp पर Cyber क्रिमिनल भेज रहे है ये मैसेज,झांसे में न आएं

सावधान! Whatsapp पर Cyber क्रिमिनल भेज रहे है ये मैसेज,झांसे में न आएं

ऐसे में लैपटॉप/कंप्यूटर को अनलॉक करना काफी मुश्किल हो जाता है। इसी के चलते हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे l 

aise pta kare kisi ke bhi pc-laptop ka password

जिसके जरिए आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर को अनलॉक कर पाएंगे। इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ गया नया Whatsapp,चंद सेकेंड्स में ऐसे करें इंस्टॉल

  1. सबसे पहले आपको विंडोज डिस्क बूट करना होगा। इसे करने के लिए आपको Repair your computer पर क्लिक करना है। ये ऑप्शन आपको आपकी स्क्रीन के लेफ्ट कॉर्नर पर मिलेगा।
  2. सिस्टम को बूट करने के लिए सिस्टम की इंस्टॉलेशन डिस्क इंसर्ट करनी होगी। इसके बाद सिस्टम को रिस्टार्ट कर दें।

(ध्यान रहे कि ये प्रोसेस विंडोज 10 पर काम नहीं करेगा) 

Google लाया आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अनोखा मौका..!

aise kare kisi ke bhi pc-laptop ka password

  1. इसके बाद आपको win+R प्रेस करना होगा इससे आपकी स्क्रीन पर Command Prompt आ जाएगा।
  2. Command Prompt में आपको copy c:\windows\system32\sethc.exe c:\ ये टाइप करना होगा। इसके बाद एंटर प्रेस कर दें।     
how to retry pc password
how to retry pc password
  1. इसके बाद एक विंडो आपकी स्क्रीन पर ओपन होगी इसमें आपको copy c:\windows\system32\cmd.exe  ये कमांड टाइप करनी होगी।
  2. इसके बाद आप अपने लैपटॉप/कंप्यूटर को रीबूट कर दें।
  3. सिस्टम रिबूट होने के बाद आपके सामने लॉगइन स्क्रीन ओपन होगी। अब आपको 5 बार Shift key प्रेस करनी है। ऐसा करने से आपकी स्क्रीन पर एडमिनिस्ट्रेटर command prompt ओपन हो जाएगा।
  4. इसके बाद पासवर्ड रीसेट करने के लिए net user कमांड को टाइप करें।
  5. बस इसके बाद आप अपने सिस्टम को नए पासवर्ड से लॉगइन कर पाएंगे।

Alert.! आपके मोबाइल में भी है यह 7 Apps तो तुरंत करें Delete.!! वरना…

तो इस बेहद ही आसान तरीके से आप अपने कंप्यूटर को फिर से एक्सेस कर सकेंगे l

याद रखियें जब भी आप फिर से अपने कंप्यूटर को एक्सेस करने लगे तो सबसे पहले आप अपने सारे महत्वपूर्ण डाटा को सेफ स्टोर कर ले l

जिससे फ्यूचर में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकें l 

खरीदना चाह रहे है नया स्मार्टफोन? Samsung का ये फाड़ू स्मार्टफोन,बन सकता है ऑप्शन

 

 

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button