breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

इस स्मार्ट ट्रिक से अपनी निजी WhatsApp chat को छिपाएं

कई लोग अपने व्हाट्सएप को पिन या पासवर्ड से लॉक कर लेते है,लेकिन फिर भी आपकी वो प्राइवेट चैट आपके फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स की नजर से छिप नहीं पाती। इसलिए बहुत जरुरी है कि कोई ऐसा तरीका हो जिससे आप अपनी निजी व्हाट्सएप चैट को व्हाट्सएप पर भी सीक्रेट रख सकें और सबकी नजरों से छिपा सकें।

how to hide personal whatsapp chat

नई दिल्ली:व्हाट्सएप(WhatsApp)विश्व का सबसे लोकप्रिय एप है।WhatsApp chat पर अगर आप भी कोई निजी या सीक्रेट बातें करते है और हमेशा ये टेंशन रहती है कि यह चैट कोई पढ़ न लें,तो अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।

चूंकि आज हम आपको एक ऐसी स्मार्ट ट्रिक बताने जा रहे है,जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी उस पर्सनल या सीक्रेट व्हाट्सएप चैट को छिपा(hide chat on whatsapp)सकते है और जब मन चाहे उसे वापस पढ़ सकते है।

वैसे कई लोग अपने व्हाट्सएप को पिन या पासवर्ड से लॉक कर लेते है,लेकिन फिर भी आपकी वो प्राइवेट चैट आपके फैमिली मेंबर्स या फ्रेंड्स की नजर से छिप नहीं पाती।

इसलिए बहुत जरुरी है कि कोई ऐसा तरीका हो जिससे आप अपनी निजी Whatsapp चैट को व्हाट्सएप पर भी सीक्रेट रख सकें और सबकी नजरों से छिपा(how to hide personal whatsapp chat)सकें।

एक क्लिक पर Whatsapp Business features से कमाएं लाखों,यूं बनाएं अकाउंट

तो चलिए अब आपको बताते है कि व्हाट्सएप पर आप अपनी चैट को कैसे छिपा सकते है:

how to hide personal whatsapp chat

Whatsapp के Archive फीचर का इस्तेमाल करें

how to hide chat on whatsapp-WhatsApp Secret Chat hide tips-min

-व्हाट्सएप पर अपनी पर्सनल चैट को छिपाने के लिए आप WhatsApp के Archive फीचर का इस्तेमाल कर सकते है।

-जी हां, WhatsApp में अर्काइव फीचर पहले से ही उपलब्ध है। इसलिए अपनी सीक्रेट चैट को छिपाने के लिए किसी थर्ड पार्टी एप्स को इंस्टॉल (install) करने की आवश्यकता नहीं है।

-किसी भी आम आदमी या मेंबर को कभी नहीं पता चल सकेगा कि आपने अपनी प्राइवेट या सीक्रेट चैट को Archive किया है।

 

अपनी प्राइवेट चैट को व्हाट्सएप पर ऐसे छिपाएं या Archive करें

how to hide personal whatsapp chat

-सबसे पहले अपने WhatsApp को ओपन करें।

-अब जिस चैट को आप छिपाना चाहते है, उसे थोड़ी देर तक प्रेस करके होल्ड करें।

-यदि आप एक से ज्यादा चैट्स को छिपाना चाहते है तो आप उन सभी कॉन्टैक्ट की चैट्स को भी सेलेक्ट कर सकते है।

-फिर इसके बाद टॉप पर दाएं ओर आपको archive का ऑप्शन दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।

-बस अब इसके बाद आपकी प्राइवेट चैट यहां पर छिप जाएगी।

 

 

अपनी प्राइवेट या सीक्रेट चैट को वापस ऐसे देखें या Archive चैट्स को Unarchive करें

how to unarchive whatsapp chat

-भले ही आपने अपनी चैट सबसे छिपा ली। लेकिन जब आपको इसपर वापस बात करनी है तो अब आप जानना चाहते होंगे कि आप इस चैट को वापस कैसे पाएंगे।तो इसका तरीका भी बहुत सिंपल है। जिसे आजमाकर आप अपनी Archive चैट्स को Unarchive कर सकते है।

-इसके लिए आप अपना whatsApp ओपन करें।

-इसके बाद नीचे की ओर स्क्रॉल करें,यहां पर आपको Archive बटन दिखेगा।

-अब अपनी छिपाई हुई चैट को वापस देखने के लिए आप इस Archive बटन पर क्लिक कर दें।

-अब इसके बाद जिस भी चैट को आप वापस पढ़ना या लाना चाहते है,उस पर प्रेस करके थोड़ी देर तक होल्ड करें रखें।

-फिर इसके बाद आपको Unarchive Chat आइकन पर क्लिक करना होगा,यह आइकन आपको स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर पर मिलेगा।

 -बस इस सिंपल सी ट्रिक से आपकी छिपी हुई चैट वापस आ जाएगी।

 

how to hide personal whatsapp chat

 

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button