क्या आप भी QR कोड से चलाते है अपना WhatsApp? हो सकता है हैक! ऐसे बचें
बहुत बार ऐसा होता है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट खुला रह जाता है तो लोग आपकी निजी चैट भी पढ़ सकते है और हैक भी कर सकते है...
whatsapp can be hacked with QR code-here safety tips-व्हाट्सएप (whatsapp) सभी की जिंदगी का अभिन्न अंग हो गया है।
इसके इस्तेमाल के लोग इतने आदी हो चुके है कि बहुत से यूजर्स अपना व्हाट्सएप क्यूआर कोड (QR code) की सहायता से लैपटॉप और कंप्यूटर पर भी चलाते है।
कई बार यूजर्स काम में बिजी रहने के कारण सोचते है कि कौन बार-बार फोन को चेक करेगा,इसलिए वे अपना व्हाट्सएप कंप्यूटर या लैपटॉप पर चलाना आरामदायक समझते है।
इसके लिए अपने व्हाट्सएप अकाउंट की सेंटिंग में व्हाट्सएप वेब (Whatsapp Web) के ऑप्शन की मदद ली जाती है।
व्हाट्सएप वेब को क्यूआर कोड की मदद से ही लैपटॉप या कंप्यूटर पर चलाया जाता है। इसकी मदद से ही आप अपने Whatsapp को स्मार्टफोन के अलावा किसी भी अन्य डिवाइस पर आराम से चला सकते है लेकिन इसी OR Code के कारण आपका व्हाट्सएप हैक (Whatsapp hack) भी हो सकता है।
दरअसल, बहुत बार ऐसा होता है कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट खुला रह जाता है तो लोग आपकी निजी चैट भी पढ़ सकते है और हैक भी कर सकते है।
इसलिए आज हम आपको QR Code से व्हाट्सएप हैक होने से बचाने के टिप्स बता रहे है।
whatsapp can be hacked with QR code-here safety tips
जानें व्हाट्सएप सेफ्टी टिप्स:
सबसे पहले जानें क्या होता है QR Code
–WhatsApp की सेटिंग्स में एक ऑप्शन है जिसकी मदद से आप WhatsApp किसी दूसरे लैपटॉप, कंप्यूटर या टेबलेट पर चला सकते हैं।
-वैसे एक फोन के साथ दूसरे फोन में WhatsApp नहीं ऑपरेट कर सकते।
-किसी और डिवाइस पर WhatsApp चलाने के लिये QR कोड स्कैन करना होता है।
WhatsApp QR कोड से हो सकता है हैक
whatsapp can be hacked with QR code-here safety tips:
-व्हाट्सएप (WhatsApp) की सेटिंग्स में व्हाट्सएप वेब/डेस्कटॉप का एक विकल्प होता है जिसमें ये पता चलता है कि फोन के अलावा किस और लैपटॉप या टेबलेट या किसी और डिवाइस पर आपका WhatsApp तो नहीं चल रहा।
-यदि आपने अपने स्मार्टफोन के अतिरिक्त कहीं लॉगिन नहीं किया और फिर भी WhatsApp Web ओपन है इसका मतलब किसी ने आपका वॉट्सएप ओपन कर रखा है या हैक कर रखा है।
तो चलिए आपको बताते है कि आप अपना क्यूआर कोड कैसे सुरक्षित रख सकते है:
whatsapp can be hacked with QR code-here safety tips:
-सबसे पहले तो किसी को अपना फोन ना दें और WhatsApp की सेटिंग्स में चेक करते रहें कि आपका WhatsApp किसी और कंप्यूटर या लैपटॉप पर तो नहीं चल रहा।
-अगर ऐसा है तो तुरंत WhatsApp की सेटिंग्स में वॉट्सएप वेब/डेस्कटॉप में जाकर लॉग आउट फ्रॉम ऑल डिवाइस पर क्लिक कर दें।
व्हाट्सएप को हैक होने से बचाने के लिए टिप्स:
whatsapp can be hacked with QR code-here safety tips:
–सबसे पहले WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर अकाउंट में जाये और फिर टू स्टेप वैरिफिकेशन पर क्लिक करें।
-यहां पर आप इनेबल पर क्लिक करें जिसके बाद आप 6 डिजिट वैरिफिकेशन कोड डाल सकते हैं।
-इस कोड की जरूरत तब होगी जब आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से WhatsApp में दोबारा लॉगिन करते हैं।
-इस कोड के डालने के लिये ईमेल आईडी भी पूछा जाता है ताकि अगर कभी आप आप 6 डिजिट वैरिफिकेशन कोड भूल जायें तो ईमेल के माध्यम से वो पिन रीसैट कर सकें
-अगर आप लैपटॉप या किसी और इंटरनेट वाले डिवाइस पर WhatsApp से लॉगिन करते हैं तो इस्तेमाल के बाद हमेशा लॉग ऑउट करें।
-अपने फोन को ऐसे ही कहीं ना छोड़े जहां कोई उससे QR कोड स्कैन कर लें।
-हमेशा फोन को और बाकी एप्स को लॉक रखें ताकि कोई अनजान या दूसरा पर्सन आपको फोन के ऐप्स को एक्सेस ना कर सकें।
-अपने फोन को अनजान वाई-फाई से कनेक्ट ना करें। कई बार हैकर्स के पास एक यूनीक MAC एड्रेस होता है जिसे यूज करके वो आपके WhatsApp के चैट एक्सेस कर सकते हैं।
-अगर आपका WhatsApp अगर हैक हो जाये तो अपना अकाउंटsupport@whatsapp.com पर ईमेल करके डीएक्टिवेट करवा दें।
-अगर एक महीने तक आपका WhatsApp अकाउंट यूज नहीं हो रहा तो वो ऑटोमेटिकली डिलीट हो जायेगा।