आ गया Windows 11,अपने लैपटॉप/पीसी में ऐसे करे Free में अपडेट
Windows10 के तकरीबन छह साल बाद माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए विंडोज 11 को लेकर आया है...
Window-11-how-to-update-windows-11-for-free-in-Laptop/PC
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट(Microsoft)ने विंडोज के नए अपडेट Windows11का एलान कर दिया है।अब जल्द ही यह यूजर्स के लिए भी उपलब्ध हो(windows 11 release date) जाएगा।
Windows10 के तकरीबन छह साल बाद माइक्रोसॉफ्ट अपने यूजर्स के लिए विंडोज 11 को लेकर आया है।
विंडोज11(Windows 11)का लुक काफी रिफ्रेशिंग है। इसमें स्टार्ट मेन्यू का नया लुक, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर नए डिजाइन के साथ और एंड्रॉयड एप्स व क्वलीन यूजर UI(यूजर इंटरफेस) सरीखे नए दिलकश फीचर्स दिए गए है।
यूजर्स विंडोज11को अपने लैपटॉप और पीसी या फिर अन्य गैजेट्स में आसानी से Free में इस्तेमाल कर सकते है।
Window-11-how-to-update-windows-11-for-free-in-Laptop/PC
हालांकि कई यूजर्स ऐसे भी होते है जो ऑफिशियल लॉन्च का वेट नहीं करना चाहते,तो ऐसे यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट के windows insider प्रोग्राम के साथ कनेक्ट हो सकते है।
इस प्रोग्राम के साथ जुड़ते ही ऐसे यूजर्स को अगले सप्ताह से विंडोज 11 इस्तेमाल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम है क्या?
Microsoft द्वारा निकाला गया विंडोज़ इनसाइडर प्रोग्राम, एक टेस्टिंग प्रोग्राम है, जिसमें कोई भी यूजर लेटेस्ट विंडोज़ 11 को टेस्ट करके कंपनी को अपना फीडबैक दे सकता हैं, इसकी हेल्प से माइक्रोसॉफ्ट अपने विंडोज़ 11 में थोड़ा करेक्शन या सुधार कर सकती है।
इस को यूज़र्स को विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए पहले खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद यूज़र्स इसे डाउनलोड कर सकते है।
हालांकि Windows 11 अभी टेस्टिंग फेज़ में है, इसलिए ध्यान रखें कि इसका उपयोग ऐसे Laptop या PC में करें, जिसमें कोई जरूरी डाटा स्टोर न हो।
चलिए अब बताते है कि आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम से कैसे जुड़ सकते है
Window-11-how-to-update-windows-11-for-free-in-Laptop/PC
-विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम से जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने लैपटॉप या पीसी पर Windows Insider वेबसाइट को खोलें।
-फिर खुद को यहां रजिस्टर करना होगा।
-रजिस्टर होने के बाद आपको अपने माइक्रोसॉफ्ट के ईमेल आईडी से लॉगइन करना होगा और सामने बताएं गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
-हालांकि जो यूजर्स विंडोज 10(windows 10) का इस्तेमाल कर रहे है। वे इससे डायरेक्ट भी जुड़ सकते है,इसके लिए यूजर्स को अपने पीसी या कंप्यूटर या लैपटॉप की सेटिंग्स में जाना होगा।
-यहां आपको Update and security के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
-क्लिक करते ही आपके सामने Windows Insider प्रोग्राम खुल जाएगा, जिसके बाद यूज़र्स इससे कनेक्ट रह सकते हैं।
Windows 11 फ्री में ऐसे करें डाउनलोड
Window-11-how-to-update-windows-11-for-free-in-Laptop/PC
-जैसाकि हम पहले ही ऊपर बता चुके है कि विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम से कनेक्टेड यूजर्स के लिए windows11 प्रिव्यू अगले हफ्ते से ही मिलना शुरु हो जाएगा।
-यहां से यूजर्स आसानी से विंडोज11 को डाउनलोड कर सकते है।
-हालांकि विंडोज 11 के अपडेट के लिए आपके लैपटॉप या PC में कुछ फीचर्स का होना बहुत जरुरी हैं।
-आपके उपकरण में 64-बिट प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की न्यूनतम स्पेसिफिकेशंस होने आवश्यक है।
अगर आप पता करना चाहते है कि आपका लैपटॉप(Laptop/PC) या पीसी इन स्पेसिफिकेशन्स से लैस है या नहीं तो इसके लिए आप PC health एप डाउनलोड कर सकते है,यूजर्स इस एप को माइक्रोसॉफ्ट से फ्री में डाउनलोड कर सकते है।
Window-11-how-to-update-windows-11-for-free-in-Laptop/PC