बाप रे बाप..! SAMSUNG लाया “200MP” कैमरा वाला महाशक्तिशाली स्मार्ट फोन
Samsung Galaxy S23 Ultra! का यह फाडू मोबाइल 200MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ बाजार में करेगा धमाका
samsung-galaxy-s23-ultra with 200mp-camera-phone 5000mah-battery launch-soon
नयी दिल्ली(समयधारा):जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का दायरा और सोच बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर एक क्षेत्र में प्रगति हो रही है l
इलेक्ट्रॉनिक्स की दुनिया हो या फिर मोबाइल का बड़ा साम्राज्य सभी तरफ कुछ न कुछ नया आ रहा है l
मोबाइल की दुनिया के सरताजों में से एक कंपनी सैमसंग(SAMSUNG),जल्द ही स्मार्टफ़ोन की दुनिया में एक बड़ा विस्फोट करने वाला है l
#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!
#Flipkart की इस भूल से #SAMSUNG का 15000 वाला मोबाइल मिल रहा है सिर्फ 750 में..!
मीडिया में आई ख़बरों से पता चला है कि सैमसंग जल्द ही 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला मोबाइल लांच कर रहा हैl
Galaxy S23 Ultra, Samsung का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 200 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
साउथ कोरियन न्यूज एजेंसी ईटी न्यूज के मुताबिक, Samsung इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल एक्सपीरियंस डिवीजन ने कंफर्म किया है कि S23 Ultra में 200 मेगापिक्सल कैमरा होगा।
यह फोन सैमसंग ISOCELL HP1 मेन स्नैपर से लैस हैं।
Motorola Edge 30 Ultra में भी 200 मेगापिक्सल कैमरा मिल सकता है।
वही Xiaomi 12T Pro में भी 200 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की संभावना है।
सैमसंग यह मोबाइल फ़ोन ग्लोबल मार्केट में 8 सितंबर को लॉन्च कर सकती है l
अब जानते है SAMSUNG की इस नए मोबाइल की खासियत
इस मोबाइल की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा जी हाँ सैमसंग पहली बार 200mp कैमरा वाला लांच करने जा रही है l यह स्मार्ट फ़ोन ISOCELL HP2 सेंसर से लैस हो सकता है।
रिपोर्ट्स से पता चला है कि इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x ऑप्टिकल जूम के साथ और 10 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप जूम लेंस 10x ऑप्टिकल जूम के साथ मिलेगा।
यह अफवाह भी फैली हैं कि गैलेक्सी एस 23 अल्ट्रा स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस होगा,
जिसके इस साल नवंबर में आधिकारिक होने की संभावना है।
इस फोन को और आकर्षक और शक्तिशाली बनाती है 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Nothing Phone (1) स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, 50MP के रियर डुअल कैमरा सेटअप से लैस,जानें सबकुछ
वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल ऑटोफोकस एनेबल फ्रंट कैमरा से लैस होने की उम्मीद है जो कि Galaxy S22 Ultra में भी दिया गया था।
एक नई रिपोर्ट से साफ हुआ है कि S23 Ultr के अल्ट्रा-सोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर में पहले के मुकाबले बड़ा स्कैनिंग एरिया होगा।
Samsung-galaxy-s23-ultra with 200mp-camera-phone 5000mah-battery launch-soon
Xiaomi लाया बेहद सस्ता AC,महज 30 सेकेंड में देता है बर्फ सी ठंडक
हालांकि S23 Ultra के अन्य स्पेसिफिकेशंस की अभी कोई जानकारी नहीं है।
सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को सैमसंग गैलेक्सी S23 और सैमसंग गैलेक्सी S23 प्लस के साथ Q1 2023 में डेब्यू कर सकता है।
(इनपुट सोशल मीडिया से)