Trending

मोबाइल भी आयेंगे कमाल, छाएगा 5G का धमाल, न्यू टेक्नोलॉजी का 2020 साल

2020-years-of-new-technology 5g-blast foldable-smartphone

नई दिल्ली, (समयधारा) : जी हाँ 2020 का नया साल  टेक्नोलॉजी (TECHNOLOGY) के लिए क्रांतिकारी होगा l  

इस साल 5G की तोडू-फाडू स्पीड से आप रोमांच के मजेदार, फर्राटेदार सफ़र का आनंद लेंगे l 

यह साल आपके लिए नए-नए मोबाइल फ़ोन/स्मार्ट फ़ोन  AI टेक्नोलॉजी से युक्त होगा l

इस साल फोल्डेबल मोबाइल व टीवी स्क्रीन का बोलबाला रहेगा l 

कुल मिलाकर टेक्नोलॉजी के चाहने वालों के  लिए यह साल खुशियों की नई सौगात लेकर आयेगा l 

Samsung ने लांच किया Foldable स्मार्टफोन पर हो गयी बहुत बढ़ी चूक.! जानिये क्या

सबसे पहले बात करते है 5G की 

टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने टेलीकॉम कंपनियों को 5G ट्रायल के लिए in-principle मंजूरी दे दी है।

2020-years-of-new-technology 5g-blast foldable-smartphone

टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को ट्रायल के लिए 5 जी स्पेक्ट्रम देने का in-principle फैसला लिया जा चुका है, 

और जल्दी ही कंपनियों को स्पेक्ट्रम का आवंटन किया जाएगा। स्पेक्ट्रम नीलामी अप्रैल-मई के बीच हो सकती है।

साथ ही रविशंकर प्रसाद ने साफ किया कि सभी टेलीकॉम वेंडर यानी हुआवे भी इस ट्रायल में भाग ले सकेगी।

इससे पहले चाइनीस कंपनी हुआ वे के 5G ट्रायल में शामिल होने पर विवाद था। 

Honor के इन स्मार्ट टीवी से आप कर सकेंगे वीडियो कॉलिंग,पॉपअप कैमरा से है लैस 

VIVO का नया धमाका ‘S1’ समार्ट फोन, मोबाइल जो आपकी दुनिया बदल दे 

इसी के साथ देश में नई टेक्नोलॉजी की शुरुआत सरकार ने कर दी है l अब बात करते है नए-नए गैजेट्स की ….

इस साल बाजार में टेक्नोलॉजी के कई नए  धमाके  होने वालें  है l फोल्डेबल मोबाइल-टीवी आपके घर में सजने वाले  है l 

2020-years-of-new-technology 5g-blast foldable-smartphone

आप 5G की स्पीड के साथ मनोरंजन और रोमांच की शक्तिशाली दुनिया में कदम रखेंगे l 

कई बड़ी कंपनियों ने अपने-अपने  फोल्डेबल डिवाइस की 2019 में ही घोषणा कर दी थी l 

SAMSUNG हो या APPLE या फिर XIOMI  सभी अपने किफायती और फाडू फीचर के साथ बाजार में आग लगाने को तैयार है l 

Google का नया धमाका पन्नों वाला स्मार्टफोन करवाया पेटेंट

Samsung का 5G धमाका, 512GB की शक्तिशाली मेमोरी के साथ बाजार में लगा देगा आग 

Samsung ने Apple और Google के सामने फोल्डेबल Display के नमूने पेश किये

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button