breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Air pollution: ये बेस्ट एयर प्यूरीफायर आपके घर-ऑफिस की प्रदूषित हवा को चुटिकयों में करेंगे ताजा

हालांकि अब प्रदूषण केवल दिल्ली-एनसीआर(Air Pollution in Delhi/NCR) की ही समस्या नहीं रह गया बल्कि देश के ज्यादातर महानगरों में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है, जिसका बच्चे,बुजुर्ग और सभी के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर में हो या ऑफिस में किसी तरह से आपको-हमको फ्रेश यानि ताजी हवा मिले।

Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air-सर्दियों(Winter)के मौसम में हमेशा दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण(Air Pollution)की समस्या गंभीर स्तर को छू लेती है।

हालांकि अब प्रदूषण केवल दिल्ली-एनसीआर(Air Pollution in Delhi/NCR) की ही समस्या नहीं रह गया बल्कि देश के ज्यादातर महानगरों में प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनकर उभरा है,

जिसका बच्चे,बुजुर्ग और सभी के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में जरूरी है कि आप घर में हो या ऑफिस में किसी तरह से आपको-हमको फ्रेश यानि ताजी हवा मिले।

अब सवाल उठता है कि ये कैसे संभव है। तो इसका सीधा सा जवाब है कि आप अपने घर और ऑफिस की हवा को गुणवान या फ्रेश बना सकते है।

बस इसके लिए आपको ऐसे एय़र प्यूरिफायर (air purifier) की जरुरत है जो महज कुछ मिनटों में प्रदूषित हवा को ताजा कर दें।

आज हम आपको ऐसे ही बेस्ट एयर प्यूरिफायर के बारे में बताने जा रहे है जो प्रदूषित हवा को ताजा करने में सक्षम(Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air) है।

इतना ही नहीं, विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट के अनुसार,राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली वर्ष 2021 में विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी वाले शहरों की लिस्ट में PM2.5 के साथ टॉप पर  रहा है।

इतना ही नहीं,टॉप 10 प्रदूषित शहरों की लिस्ट में उत्तर प्रदेश के चार शहर है। यह रिपोर्ट स्विट्जरलैंड की संस्था IQAir  ने विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के मानकों के आधार पर तैयार की है। 

भारत केवल सर्वाधिक प्रदूषित देशों में ही नहीं है बल्कि अस्वच्छता और महामारी की मार भी झेल रहा है।

ऐसे में जरुरी है कि आपके घर और ऑफिस में आपको न केवल स्वच्छ हवा मिले बल्कि संक्रमण या वायरस का खात्मा भी हो जाएं।

यूं तो यह मिले-जुले प्रयास से ही संभव है लेकिन आप कम से कम अपने परिवार और ऑफिस के लिए अपने स्तर पर प्रयास एयर प्यूरीफायर लगवाकर कर सकते(Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air)है।

Delhi Pollution-दिल्ली के स्कूल अगले आदेश तक एक बार फिर बंद

स्वस्छ हवा का स्तर लगातार गिरने और वायरस का स्तर लगातार फिर से बढ़ने के कारण साफ हवा में सांस लेना दिक्कतभरा हो गया है।

ऐसे में बाजार में काफी सारे एयर प्यूरीफायर मिल रहे(Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air)है,

जो न केवल आपके घर और ऑफिस की हवा को स्वच्छ कर सकते है बल्कि कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया से आपको छुटकारा दिला सकते है।

चलिए बताते है भारतीय बाजार में उपलब्ध इन एयर प्यूरिफायर की कीमतों और फीचर्स के बारे में विस्तार से:

Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air:

Dyson Hot and Cool Air Purifier

best air purifier in India-for home-office-for-fresh-air-kill-virus

 

स्वस्छ हवा और ठंडी व गर्म हवा के लिए डायसन कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर बहुत उपयोगी है। यह एयर प्यूरीफायर न केवल आपको स्वस्छ हवा देता है बल्कि आपकी जरुरत के हिसाब से हवा को गर्म और ठंडा भी कर देता है।

इस गर्मी अगर आप फैन के साथ एयर प्यूरीफायर(Air Purifier)भी चाहते हैं तो यह दोनों का काम करेगा। यानी आप इससे ठंडी और साफ हवा में सांस ले सकते हैं।

इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल आता है जिससे आप इसे दूर से भी कंट्रोल कर सकते हो।

साथ ही इस प्यूरीफायर को आप एप के माध्यम से भी कंट्रोल कर सकते हैं।

इसमें वॉयस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है। इसके माध्यम से आप एलेक्सा9(Alexa), सीरी(Siri) या गूगल वॉयस असिस्टेंट(Google Voice assistant) की हेल्प से कोई भी कमांड देकर इसे ऑपरेट कर सकते हैं।

इस बार गर्मियों में नहीं आएगा लंबा बिजली का बिल,जो AC चलाओंगे इस तरह से

Dyson Hot and Cool Air Purifier के मुख्य फीचर्स

– इसमें HEPA H13 और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगे हैं जो हवा में से 99.95% तक एलर्जी करने वाले पोल्यूटेंट हटा देते हैं।
-इसमें सील्ड HEPA 13 फिल्ट्रेशन प्रोसेस दिया गया है। इससे यह प्यूरीफायर हवा को 99.95% तक साफ कर देता है।
-गर्मियों में इससे साफ ठंडी हवा का लुत्फ ले सकते हैं तो वहीं सर्दियों में यह ब्लोअर का भी काम करता है। गर्म हवा के टेम्परेचर को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
– यह एयर प्यूरीफायर हवा से PM 2.5 कण, PM 10 कण, Voc और NO2 को फिल्टर करता है।
– इसमें राउंड शेप में एक कलर डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कमरे का AQI, टेम्परेचर, PM 2.5, PM 10, VOC, NO2, ह्यूमिडिटी का पता चल जाता है।
-इसे आप 45 डिग्री एंगल में रोटेट भी कर सकते हैं जिससे हवा पूरे कमरे में आए। जिस डायरेक्शन में आपको एयर फ्लो चाहिए आप इसे रिमोट या ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।
-इसमें ऑटो मोड सहित हीट टेम्परेचर सेटिंग, 10 एयर टेम्परेचर सेटिंग, ऑटो मोड, नाइट टाइम मोड, स्लीप टाइमर के ऑप्शन दिए गए हैं दिया है। इनकी मदद से आप अपने शेड्यूल, मौसम और टाइम के हिसाब से इसकी सेटिंग चेंज कर सकते हैं।
– यह प्यूरीफायर हवा के साथ-साथ धूल, मिट्टी, पालतू जानवर के हल्के बाल, बैक्टीरिया, H1N1 जैसे वायरस और किसी भी स्मैल को भी साफ कर देता है।
डायसन एयर प्यूरीफायर की कीमत: 56,900 रुपये

Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air:

Waoo! मात्र 138 रुपये में मिल रहा ये Mini AC या Portable AC,बर्फ सी देता है कूलिंग

O2 Cure REME LED

best air purifier in India-for home-office-for-fresh-air-kill-virus

 

यदि आप पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की तलाश में हैं तो O2 Cure कंपनी का REME-LED एयर प्यूरीफायर आपकी पसंद बन सकता है।

कंपनी का दावा है कि यह हवा साफ (Fresh Air)करने के साथ-साथ वायरस(virus) को भी खत्म करता है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका साइज और वजन है। करीब 400 ग्राम के इस एयर प्यूरीफायर को आप अपने पिट्ठू बैग में भी ले जा सकते हैं।

इसका साइज छोटा होने से आप इसे अपनी कार, ऑफिस केबिन या स्टडी रूम आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

O2 Cure REME-LED एयर प्यूरीफायर के मुख्य फीचर्स

– इस एयर प्यूरीफायर में अल्ट्रा वायलट (UV) लाइट दी गई है जो हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मार देती है। साथ ही यह हवा में मौजूद दुर्गंध को भी खत्म करता है।

– यह पॉजिटिव और नेगेटिव आयन रिलीज करता है जो हवा में मौजूद PM 2.5 कणों को फिल्टर कर देता है।

– इसमें वॉशेबल फिल्टर लगे हैं यानी आप इन फिल्टर को धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।

– इस एयर प्यूरीफायर में RGF की सबसे एडवांस और पेटेंटेड टेक्नॉलजी REME-LED का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से यह प्यूरीफायर हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करते वाले तत्व, PM स्तर, गंध, कोरोना वायरस, बैक्टीरिया आदि को खत्म कर देता है।

ओ 2 क्योर रीमी एलईडी एयर प्यूरीफायर कीमत: 19,796 रुपये

Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air:

घर बैठे पाएं मात्र 829 रुपये में ये बेहद सस्ता Mini AC,गर्मी को करेगा दूर,रखेगा Cool

Philips 3 in 1 Air Purifier 

air purifier Philips-best air purifier in India-for home-office-for-fresh-air-kill-virus

घर की हवा को साफ(Fresh air at home) करने के मामले में Philips 2000 सीरीज का 3 in 1 एयर प्यूरीफायर भी किसी से कम नहीं है।

कंपनी का दावा है कि यह प्यूरीफायर हवा से 99.95 प्रतिशत कणों को दूर कर सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें हीटिंग ही भी फीचर दिया गया है यानी आप एक ही समय में अपने घर को न केवल पलूशन, वायरस(Virus) और बैक्टीरिया से बचा सकते हैं बल्कि कमरे को गर्म भी कर सकते हैं।

अब इमरजेंसी में घर बैठे बुक करा सकेंगे कंफर्म Tatkal टिकट, IRCTC ने लॉन्च किया Confirm tatkal एप

Philips 3 in 1 के मुख्य फीचर्स

– इस एयर प्यूरीफायर में तीन-लेयर HEPA फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है जो हवा को काफी हद तक साफ कर देता है।

– इसमें भी फैन और हीटर का फीचर दिया हुआ है यानी गर्मियों में ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा का लुत्फ उठा सकते हैं।

– इसमें एक LED पैनल दिया है जो टेम्परेचर, एयर क्वाॅलिटी, PM 2.5 आदि की जानकारी देता है।

– इसमें 3 लेवल हीट सेटिंग और 3 लेवल ही फैन की सेटिंग है यानी टेम्परेचर और जरूरत के मुताबिक सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही यह 350 डिग्री एंगल पर घूमता है जिससे हवा हर तरफ आती है।

– इस प्यूरीफायर में एक्टिव कार्बन फिल्टर भी लगे हैं। ऑटो ऑफ, सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक और स्लीप मोड का फीचर भी दिया है।

कीमत: 32,995 रुपये

Air pollution preventive-best air purifier in India for fresh air

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button