breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीबिजनेसबिजनेस न्यूजमार्केट

17 अक्टूबर से शुरूAmazon Great Indian Festival Sale, मिलेगा भारी डिस्काउंट

अमेजन की सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल के एक दिन बाद शुरू होगी।दरअसल, Flipkart की सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी...

नई दिल्ली:Amazon Great Indian Festival Sale- देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है और ऐसे में अमेज़न(Amazon)व फ्लिपकार्ट(Flipkart) भी अपने यूजर्स के लिए हमेशा की तरह फेस्टिवल सेल (Festival Sale) आयोजित कर रहे है।

ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन 17 अक्टूबर से अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल (Amazon Great Indian Festival sale) शुरू कर रहा है।

ध्यान दें कि अमेजन की सेल फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल (Flipkart big billion days sale) के एक दिन बाद शुरू होगी।दरअसल, Flipkart की सेल 16 अक्टूबर से शुरू होगी और 21 अक्टूबर तक चलेगी।

तो वहीं Amazon की सेल 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है, लेकिन इसके खत्म होने की तिथि की घोषणा अभी फिलहाल नहीं की गई है।

हालांकि इसका दूसरा मतलब यही निकाला जा रहा है कि अमेजन ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल पूरे एक महीने अर्थात दिवाली तक चलेगी।

अगर आप अमेजन प्राइम मेंबरशिप यूजर्स है तो आप इस सेल का फायदा 16 अक्टूबर से ही उठा सकेंगे। इसका अर्थ है कि अमेजन प्राइम मेंबर फ्लिपकार्ट की Big Billion Days सेल शुरू होने वाले दिन से ही इसका लाभ ले सकेंगे।

कोरोनावायरस(Coronavirus) के चलते आजकल ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे है। ऐसे में लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन की डिमांड पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है

लेकिन महंगा होेने के चलते अगर आप इन्हें खरीद नहीं पा रहे है तो अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए सुनहरा अवसर है।

इस सेल में आप शाओमी (Xiaomi),लेनोवो(Lenovo),डेल(Dell),सैमसंग(Samsung),वन प्लस(OnePlus),

Apple (एपल), Sony (सोनी) के लैपटॉप, नोटबुक और स्मार्टफोन भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते है।

इसके साथ ही आप अमेजन के नए प्रोडक्ट की खरीद पर भी एक से बढ़कर एक डिस्काउंट ऑफर्स और कैशबैक ऑफर्स पा सकते है।

जिनमें अमेजन  इको डॉट, इको डॉट विथ क्लॉक, अमेजन इको, फायर टीवी स्टिक और एलेक्सा वॉयस रिमोट लाइट प्रमुख है जोकि सेल में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।

 

HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10फीसदी डिस्काउंट

अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल(Amazon Great Indian Festival Sale)में प्रोडक्ट्स की खरीद अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से करते है या EMI पर खरीदते है तो आपको 10फीसदी इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अतिरिक्त डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो-कॉस्ट EMI, बजाज फिनसर्व और एक्सचेंज ऑफर्स सरीखे  शानदार ऑफ़र का लुत्फ उठा सकेंगे।

इतना ही नहीं, अमेजन पे  (Amazon Pay) से गिफ्ट भेजने पर ग्राहक रोजाना 10,000 रुपए के शॉपिंग वाउचर और डेली बेनिफिट्स का फायदा उठा सकेंगे।

 

 

इलेक्ट्रोनिक्स और स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट

अमेजन ग्रेट फेस्टिव सेल (Amazon Great Festival Sale) में इलेक्ट्रोनिक्स से लेकर स्मार्टफोन तक पर यूजर्स को भारी डिस्काउंट ऑफर हो रहे है। आप बजट फोन से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन तक पर 5000 से अधिक डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 80 पर्सेंट तक छूट मिलेगी। इतना ही नहीं ,ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर्स और प्रतिदिन नई डील्स भी मिलेंगी।

अमेजन ने दावा किया कि इस सेल में MSME ग्राहक अपनी व्यापारिक खरीदारी पर भारी छूट पा सकेंगे।

साथ ही अमेजन बिजनेस (Amazon Business) पर कॉमर्शियल प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव डील हासिल कर पाएंगे।

Amazon Great Indian Festival Sale

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button