breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशन्यू गैजेट्स
Trending

Jio लाया 6Gbps हाई स्‍पीड वाला तूफानी राउटर,100 गैजेट एकसाथ कनेक्ट,फीचर्स के मुकाबले एकदम सस्ता!

Reliance Jio के इस शानदार प्लान से घर के कोने-कोने में आएंगा तेज इंटरनेट,Airtel और Vi के छूटे पसीने!

नई दिल्ली:Jio launched AX6000 Universal Wi-Fi 6 router with-6gbps high speed-रिलायंस जियो(Reliance Jio)हमेशा से ही किफायती कीमत में शानदार गैजेट्स लाने के लिए फेमस है।

अब इसी कड़ी में जियो(Jio)ने एक नया हाई स्पीड राउटर(Router)लॉन्च किया है,जिसके लिए कंपनी का दावा है कि घर के कॉर्नर तक इंटरनेट(High Speed Internet)की हाई स्पीड ग्राहक को मिलेगी।

जियो के इस नए ब्रॉडब्रैंड राउटर का नाम है-Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6. इसे खासतौर से घरों के लिए लाया गया(Jio launched AX6000 Universal Wi-Fi 6 router with-6gbps high speed)है।

जियो AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हाई स्पीड में उन घरों में भी शानदार चलेगा जिनका कवरेज एरिया ज्यादा है।

इतना ही नहीं, जियो का नया राउटर एकसाथ 100 डिवाइसेज को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है,ऐसा कंपनी का दावा है।

दूसरे शब्दों में कहें तो,यदि किसी का घर बड़ा है अर्थात तीन या चार बीएचके का है तो वहां भी जियो का ये नया हाई स्पीड राउटर तूफानी इंटरनेट स्पीड देगा।

जबकि अधिकतर राउटर में देखा जाता है कि एक जगह लगा होने से बाकी कमरों में स्पीड कम हो जाती है,खास बड़े कमरों वाले घरों में।

लेकिन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)की जियो ने भारतीय ग्राहकों की इस परेशानी को समझा और घरों के लिए 6,000Mbps स्पीड वाला Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर पेश किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक,Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की स्पीड 2 हजार स्‍वॉयर फीट एरिया को कवर कर सकती है।

सरल शब्दों में कहें तो जियो का नया हाई स्पीड राउटर बहुत तेज इंटरनेट प्रदान करता है। चूंकि यह क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है और  Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की कीमत

जियो के इस नए राउटर की कीमत 14999 रुपये है,किंतु कंपनी ने इसे 5999 रुपये में लॉन्‍च किया गया है। सफेद रंग में आने वाले इस राउटर को अमेजॉन, रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट के अतिरिक्त रिटेल स्‍टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

हालांकि कंपनी जियो राउटर पर एक साल की वॉरंटी और एडप्‍टर पर 6 महीने की वॉरंटी प्रदान कर रही है।

 

JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?

 

 

जानें जियो AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर के फीचर्स

जियो का नया राउटर लगभग सभी घरेलू ब्रॉडबैंड के साथ काम कर सकता है।

-अगर आपने हाईस्‍पीड इंटरनेट कनेक्‍शन लगवाया हुआ है तो इस राउटर की मदद से 6 जीबीपीएस तक का प्‍लान अपग्रेड करा सकते हैं। साथ ही यह 2 हजार स्‍क्‍वॉयर फीट एरिया को कवर करता है।

-इस राउटर के साथ कई सारी डिवाइस यानी फोन,लैपटॉप, स्‍मार्ट टीवी को कनेक्‍ट किया जा सकता है। दावा है कि एकसाथ 100 डिवाइस इससे कनेक्‍ट हो सकती हैं।

-जानकारी के अनुसार, कनेक्‍शन चलता रहे इसके लिए यह राउटर अलग-अलग फ्रीक्‍वेंसी बैंड्स के बीच ऑटोमैटिकली स्विच कर जाता है।
-कई सारी डिवाइसेज को कनेक्‍ट‍िविटी देने के साथ ही यह WPA3 सिक्‍योरिटी को सपोर्ट करता है, जिससे नेटवर्क को प्रोटेक्‍शन मिलता है और उसके हैक होने का खतरा कम हो जाता है।
-इसके अंदर एंटीना दिए गए हैं। एक बात जो ध्‍यान में रखने वाली है कि अगर आपने किसी लोकल सर्विस प्रोवाइडर का ब्रॉडबैंड या बीएसएनएल(BSNL)का ब्रॉडबैंड लिया है, जो PPPoE या IPoE पर चलता है तो उसके साथ यह राउटर कनेक्‍ट नहीं होगा।
-राउटर का वजन 1.8 किलो है यानी यह लैपटॉप जितना भारी है।
Jio launched AX6000 Universal Wi-Fi 6 router with-6gbps high speed

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button