
नई दिल्ली:Jio launched AX6000 Universal Wi-Fi 6 router with-6gbps high speed-रिलायंस जियो(Reliance Jio)हमेशा से ही किफायती कीमत में शानदार गैजेट्स लाने के लिए फेमस है।
अब इसी कड़ी में जियो(Jio)ने एक नया हाई स्पीड राउटर(Router)लॉन्च किया है,जिसके लिए कंपनी का दावा है कि घर के कॉर्नर तक इंटरनेट(High Speed Internet)की हाई स्पीड ग्राहक को मिलेगी।
जियो के इस नए ब्रॉडब्रैंड राउटर का नाम है-Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6. इसे खासतौर से घरों के लिए लाया गया(Jio launched AX6000 Universal Wi-Fi 6 router with-6gbps high speed)है।
जियो AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह हाई स्पीड में उन घरों में भी शानदार चलेगा जिनका कवरेज एरिया ज्यादा है।
इतना ही नहीं, जियो का नया राउटर एकसाथ 100 डिवाइसेज को कनेक्ट करने की क्षमता रखता है,ऐसा कंपनी का दावा है।
दूसरे शब्दों में कहें तो,यदि किसी का घर बड़ा है अर्थात तीन या चार बीएचके का है तो वहां भी जियो का ये नया हाई स्पीड राउटर तूफानी इंटरनेट स्पीड देगा।
जबकि अधिकतर राउटर में देखा जाता है कि एक जगह लगा होने से बाकी कमरों में स्पीड कम हो जाती है,खास बड़े कमरों वाले घरों में।
लेकिन मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani)की जियो ने भारतीय ग्राहकों की इस परेशानी को समझा और घरों के लिए 6,000Mbps स्पीड वाला Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर पेश किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक,Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की स्पीड 2 हजार स्वॉयर फीट एरिया को कवर कर सकती है।
सरल शब्दों में कहें तो जियो का नया हाई स्पीड राउटर बहुत तेज इंटरनेट प्रदान करता है। चूंकि यह क्वाड कोर प्रोसेसर से चलता है और Wi-Fi 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
Jio AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर की कीमत
जियो के इस नए राउटर की कीमत 14999 रुपये है,किंतु कंपनी ने इसे 5999 रुपये में लॉन्च किया गया है। सफेद रंग में आने वाले इस राउटर को अमेजॉन, रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट के अतिरिक्त रिटेल स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।
हालांकि कंपनी जियो राउटर पर एक साल की वॉरंटी और एडप्टर पर 6 महीने की वॉरंटी प्रदान कर रही है।
JioPhone Next भारत में हुआ लॉन्च,सिर्फ 1999 रुपये में खरीदें,जानें कैसे?
जानें जियो AX6000 Universal Wi-Fi 6 राउटर के फीचर्स
–जियो का नया राउटर लगभग सभी घरेलू ब्रॉडबैंड के साथ काम कर सकता है।
-अगर आपने हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगवाया हुआ है तो इस राउटर की मदद से 6 जीबीपीएस तक का प्लान अपग्रेड करा सकते हैं। साथ ही यह 2 हजार स्क्वॉयर फीट एरिया को कवर करता है।
-इस राउटर के साथ कई सारी डिवाइस यानी फोन,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी को कनेक्ट किया जा सकता है। दावा है कि एकसाथ 100 डिवाइस इससे कनेक्ट हो सकती हैं।