breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

ये है Jio का बेहद सस्ता रिचार्ज प्लान,सिर्फ 75 रुपये में डाटा,अनलिमिटेड कॉलिंग फ्री

रिलायंस जियो (Reliance Jio)सिर्फ अपने किफायती फोन के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि सस्ते में ज्यादा डाटा और वैल्यू वाले रिचार्ज प्लान्स के लिए भी जियो का कोई मुकाबला नहीं।

Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan-rs-75 

नई दिल्ली:फेस्टिव सीजन है और ऐसे में अपनों से बातचीत करना भी जरुरी है और साथ में इंटरनेट चलाना भी।

रिलायंस जियो (Reliance Jio)सिर्फ अपने किफायती फोन के लिए ही फेमस नहीं है बल्कि सस्ते में ज्यादा डाटा और वैल्यू वाले रिचार्ज प्लान्स के लिए भी जियो का कोई मुकाबला नहीं।

रिलायंस जियो (Reliance Jio)के इन डाटा प्लान की वैलिडिटी 14 दिन से लेकर 365 दिन तक की है।

इसी कड़ी में Jio का एक डाटा प्लान है जोकि बेहद किफायती(Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan)है।

जियो के महज 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन (तकरीबन महीने भर) की(Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan-rs-75)है।

Reliance AGM 2021:आज लॉन्च होगा बेहद सस्ता JioPhone 5G और Jio Laptop

 

तो चलिए अब आपको रिलायंस जियो के 75 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फायदे क्या-क्या है

Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan-rs-75 

-रिलायंस जियो के इस प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

-प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है।

-इस डाटा प्लान में कुल 3GB डाटा दिया जाता है।

-इस किफायती प्लान में यूजर्स को 50 SMS भेजने की सहूलियत के साथ जियो एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। 

Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan-rs-75 

Jio का नया धमाका 10-20 नहीं, एक साथ 100 लोग कर सकते है वीडियो कॉन्फ्रेंस कॉल

 

Reliance Jio का 98 रुपये वाला रिचार्ज डाटा प्लान 
जियो(Jio) के पॉप्युलर प्लान्स में एक रिचार्ज 98 रुपये का है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

प्लान में हर दिन 1.5GB डाटा दिया जाता है। यानी, जियो के इस प्लान में टोटल 21GB डाटा मिलता है।

डाटा प्लान(Data Plan) में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है।

100 रुपये से कम वाले इस रिचार्ज प्लान में जियो एप्स का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

हालांकि, इस प्लान में SMS भेजने की सुविधा नहीं मिलती है।

यह डाटा प्लान जियो फोन(Jio Phone) का रिचार्ज प्लान है।

Reliance-Jio-cheapest-recharge-plan-rs-75 

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button