breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक न्यूजटेक्नोलॉजी
Trending

WhatsApp का विकल्प अब सरकारी Sandes,ऐसे होगा पेश

अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स की तरह Sandes भी मैसेजिंग के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करता है....

Sandes launch-Indian alternative of whatsapp  

नई दिल्ली:व्हाट्सएप ने भले ही अपनी प्राइवेसी पॉलिसी के अपडेट(Whatsapp privacy policy) को थोड़े समय के लिए टाल दिया है लेकिन इसके विकल्प अब भी तलाशे जा रहे है।

यूं तो गूगल प्ले स्टोर पर आपको व्हाट्स(Whatsapp)एप को टक्कर देते कई एप्स मिल जाएंगे लेकिन अब भारत सरकार ने भी व्हाट्सएप के विकल्प को तलाश लिया है और इस विकल्प का नाम है- Sandes.

जी हां,व्हाट्सएप को चुनौती देने के मकसद से एक नई भारतीय एप संदेस लॉन्च (Sandes launch) की गई (Sandes launch-Indian alternative of whatsapp) है।

फिलहाल यह एप टेस्टिंग फेज में है। प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, इसे सरकारी अधिकारियों के द्वारा बनाया गया है।

हालांकि भारत सरकार ने बीते वर्ष ही Sandes एप को बनाने की बात कही थी। संदेस के पायलट फेज यानि शुरुआती दौर में इसे सरकारी अधिकारियों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। अभी फिलहाल यह टेस्टिंग फेज में है।

 

 

अब आपको बताते है कि संदेस एप कैसे काम करता है:

Sandes launch-Indian alternative of whatsapp  

Sandes एप के लोगो में अशोक चक्र मौजूद है। सरकार की GIMS.gov.in वेबसाइट पर Sandes एप का लोगो उपलब्ध है। इसमें तीन लेयर्स है जोकि तिरंगा बनाते है।

इसके केंद्र में अशोक चक्र है। वहीं, दूसरे लेयर में WhatsApp है जो डार्क ग्रीन है।

 

 

Sandes एप के फीचर्स- Sandes features

प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार, Sandes एप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अन्य इंस्टैंट मैसेजिंग एप्स की तरह Sandes भी मैसेजिंग के साथ-साथ वॉयस कॉलिंग को सपोर्ट करता है।

Sandes एप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर नियंत्रित करेगा।

प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय के कुछ ऑफिसर्स ने गवर्नमेंट इंस्टेंट मैसेजिंग सिस्टम (GIMS) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।

sandes-launch-indian-alternative-of-whatsapp-by-govt-for-officials--2_optimized

Gims.gov.in की वेबसाइट पर इस एप को लेकर कई जानकारियां दी गई हैं, जिनमें साइन-इन एलडीएपी, साइन-इन संदेश ओटीपी और संदेश वेब शामिल हैं।

यदि इनमें से किसी भी ऑप्शन पर आप क्लिक करते हैं तो आपके पास एक मैसेज आता है।

-इसमें ऑथेंटिकेशन मैथड केवल उन्हीं लोगों के लिए लागू होगा जो ऑथोराइज्ड सरकारी अधिकारी हैं।

-वेबसाइट के द्वारा यूजर अपना अकाउंट तो नहीं बना सकते हैं। साथ ही लॉगइन भी नहीं कर सकते हैं। यह केवल सरकारी अधिकारियों के लिए ही लिमिटेड है।

-हालांकि इसे आम यूजर्स के लिए कब तक पेश किया जाएगा इसकी जानकारी अभी फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है।

बकौल रिपोर्ट, Sandes एप को एंड्रॉयड(android) और आईफोन(iphone) पर उपलब्ध कराया जाएगा।

यह वॉयस और डाटा सपोर्ट के साथ आती है। इसे एप को नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर द्वारा मैनेज किया जाएगा।

यह इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉर्मेशन टेक्नॉलजी मंत्रालय के तहत आता है। ऐसे में अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि क्या Sandes एप WhatsApp की तरह यूजर्स के बीच अपनी जगह बना पाएगा या नहीं।

 

Sandes launch-Indian alternative of whatsapp  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button