
Tips-to-book-Mumbai-Metro-One-e-ticket-on-whatsapp
बिजी ट्रैफिक में मेट्रो(Metro)सेवा ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है,जिसका नतीजा यह है कि आज तकरीबन हर दूसरा आदमी अपना समय बचाने केे लिए मेट्रो का इस्तेमाल करता है।
लेकिन परेशानी तब खड़ी होती है जब मेट्रो का टिकट लेने के लिए घंटों लंबी लाइनों में खड़े रहना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
अब मेट्रो टिकट(Metro ticket) खरीदने के लिए आपको घंटो लाइन में लगे रहना नहीं पड़ेगा बल्कि सिर्फ व्हाट्सएप(whatsapp)पर एक मैसेज करने से ही आपका मेट्रो टिकट बुक हो जाएगा।
जी हां, दरअसल मुंबई मेट्रो(Mumbai Metro)वन प्राइवेट लिमिटेड (MMOPL),जोकि मुंबई में वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर मार्ग पर मेट्रो सेवा को चलाती है ने यात्रियों की सुविधा के लिए ‘व्हाट्सएप पर ई-टिकट‘(e-ticket on whatsapp)सेवा शुरू की है।
मुंबई मेट्रो ने एक रिलीज में यह दावा किया है कि “मुंबई मेट्रो वन व्हाट्सएप पर ई-टिकट की पेशकश(Tips-to-book-Mumbai-Metro-One-e-ticket-on-whatsapp)करने वाला दुनिया का पहला एमआरटीएस (मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) है”।
आपको बता दें कि वर्तमान में यात्रियों के पास पहले से ही एक पेपर क्यूआर टिकट( Paper QR Ticket)
प्रणाली है जिसका वे टिकट काउंटरों के माध्यम से फायदा उठा सकते हैं।
दिनभर कौन-कितनी बार देखता है आपका WhatsApp प्रोफाइल, इस ट्रिक से करें पता
चलिए अब आपको मुंबई मेट्रो वन व्हाट्सएप ई-टिकट बुक करने का तरीका बताते है:
Tips-to-book-Mumbai-Metro-One-e-ticket-on-whatsapp
-सबसे पहले अपना WhatsApp खोलें और 9670008889 पर “Hi” टेक्स्ट भेजें।
-अब आपको WhatsApp पर एक OTP प्राप्त होगा।
-आपको यह ओटीपी टिकट काउंटर पर दिखाना होगा और मांगी गई राशि का भुगतान करना होगा।
-यह ओटीपी केवल पांच मिनट के लिए वैध रहेगा।
-बुकिंग समय के 20 मिनट के अंदर मेट्रो का लाभ उठाने के लिए टिकट काउंटर पर यह वन टाइम पासवर्ड जेनरेट किया जा सकता है।
जैसा कि पहले भी बताया गया है, यात्रियों के पास पहले से ही क्यूआर कोड को स्कैन करने और प्लेटफॉर्म पर टिकट प्राप्त करने का ऑप्शन है।
whatsapp-tricks-कमाल के है ये WhatsApp Features,सेकेंड्स में करते है काम,जानें कैसे?
Tips-to-book-Mumbai-Metro-One-e-ticket-on-whatsapp
इस स्मार्ट ट्रिक से अपनी निजी WhatsApp chat को छिपाएं
2,60,000 लोगों को मिलेगा लाभ
वर्सोवा-अंधेरी-घाटकोपर वर्ष 2014 से परिचालित, मुंबई में पहला मेट्रो मार्ग है। मुंबई मेट्रो वन में रोजाना 2,60,000 यात्री सफर करते है। MMOPL का दावा है कि उसने मोबाइल क्यूआर टिकट,बैंक कॉम्बो कार्ड और लॉयल्टी प्रोग्राम सरीखी टेक्निकल इनोवेशन को अडॉप्ट किया है।