
Elon-Musk-takes-control-of-twitter Fires-Top-Executives-Including-CEO-Parag-Agrawal
नयी दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर(Twitter) पर अपना एकाधिकार कायम ही कर लिया l
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने की डील पूरी कर दी है।
डील पूरी करने के साथ ही मस्क एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने कंपनी के भारतीय मूल के CEO पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और दो अन्य टॉप अधिकारियों की छुट्टी कर दी है।
बताया जा रहा है कि इसमें पॉलिसी हेड विजया गड्डे (Vijaya Gadde) और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सीगल (Ned Segal) के नाम शामिल हैं।
बता दें, विजया गड्डे ने ही डोनाल्ड ट्रम्प को स्थायी रूप से निलंबित करने का निर्णय लिया था।
Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक
Highlights ZIMvPAK-भारत से हार का सदमा, जिम्बाब्वे से भी हारा पाक
दरअसल, मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर का ऑफर दिया था। लेकिन बाद में वह इससे मुकर गए थे।
इसके बाद ट्विटर ने उन्हें कोर्ट में घसीट लिया था। ऐसे में अगर मस्क ट्विटर नहीं खरीदते तो कोर्ट में सुनवाई शुरू हो जाती।
टेस्ला के सीईओ ने डेडलाइन से पहले ही ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया।
फिलहाल मस्क और ट्विटर के बीच पिछले कई महीने से चल रहा विवाद भी खत्म हो गया है।
बता दें कि एलॉन मस्क ने इस साल 13 अप्रैल को ट्विटर खरीदने का ऐलान किया था।
लेकिन तब स्पैम और फेक अकाउंट्स की वजह से उन्होंने उस डील को ही होल्ड पर रख दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी अकाउंट्स की संख्या को लेकर उन्हें और ट्विटर निवेशकों को गुमराह करने का आरोप लगाया था।
Chhath Puja 2022 Argh Time:आज से शुरु हुई छठ पूजा,जानें सूर्योदय-सूर्यास्त पर अर्घ्य देने का शुभ समय
सूत्रों के मुताबिक, जब ट्विटर के साथ एलॉन मस्क की डील पूरी हुई। तब अग्रवाल और नेड सीगल दफ्तर में ही मौजूद थे।
Elon-Musk-takes-control-of-twitter Fires-Top-Executives-Including-CEO-Parag-Agrawal
इसके बाद उन्हें दफ्तर से बाहर कर दिया गया। हालांकि, इसे लेकर ट्विटर, एलॉन मस्क या किसी अधिकारी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
अमेरिका ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए एलॉन मस्क को बधाई।
कई लोगों का कहना था कि बदलाव की बहुत जरूरत है। मुझे बताया गया है कि मेरा अकाउट बैक अप के साथ सोमवार तक चालू हो जाएगा।
(इनपुट एजेंसी से भी)
शेयर बाजार में मिलाजुला रुख, सेंसेक्स निफ्टी ऊपर, बैंकनिफ्टी नीचे