breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीसोशल मीडिया
Trending

Facebook,whatsappऔर Instagramवापस करने लगे काम,बीती रात हुए थे डाउन

सोमवार तकरीबन रात नौ बजे सभी यूजर्स में उस समय हडकंप मच गया जब ये सभी सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डाउन हो गए।इसके साथ ही ट्विटर पर यूजर्स ने हैशटैग #facebookdown,#whatsappdown और#Instagramdown ट्रेंड करने शुरु कर दिए। इतना ही नहीं, आज भी यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग #InternetShutDown ट्रेंड किया हुआ है।

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

नई दिल्ली:विश्वभर में सोमवार रात को प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम ने यकायक काम करना बंद कर(Facebookdown-whatsappdown-Instagramdown) दिया।

सोमवार तकरीबन रात नौ बजे सभी यूजर्स में उस समय हडकंप मच गया जब ये सभी सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म डाउन हो गए।

इसके साथ ही ट्विटर पर यूजर्स ने हैशटैग #facebookdown,#whatsappdown और#Instagramdown ट्रेंड करने शुरु कर दिए। इतना ही नहीं, आज भी यूजर्स ने ट्विटर पर हैशटैग #InternetShutDown ट्रेंड किया हुआ है।

हालांकि अब राहत की बात यह है कि फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम की समस्या दूर कर ली गई है और तीनों ने वापस काम करना शुरु कर दिया(Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday) है।

अभी फिलहाल यह पता नहीं चला है कि इनका सर्वर डाउन क्यों हो गया था।लेकिन जो भी समस्या थी उसे लंबी मशक्कत के बाद ठीक कर लिया गया है।

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टग्राम में लंबे आउटेज के कारण यूजर्स रातभर परेशान रहे। कोई भी मैसेज या चैट नहीं कर पा रहा था और न ही रिसीव कर पा रहा था।

Outage ट्रैकिंग कंपनी डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के अनुसार, 80 हजार से ज्यादा यूजर्स ने व्हाट्सएप और 50 हजार से ज्यादा ने फेसबुक पर शिकायत दर्ज कराई ।

जहां एक ओर,यूजर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम पर न्यूज फीड(news feed)को अपडेट नहीं कर पा रहे थे, तो वहीं व्हाट्सएप यूजर्स भी कोई मैसेज नहीं सेंड कर पा रहे थे।

Whatsapp पर 5xx का और Facebook में डोमेन नेम सिस्टम में error दिखा रहा था।

आपको बता दें कि फेसबुक(Facebook)व्हाट्सएप(Whatsapp)और इंस्टाग्राम(Instagram) तीनों एप्स पर फेसबुक का ही पर मालिकाना हक है।

1 नवंबर से इन फोन्स में नहीं चलेगा Whatsapp,चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं..

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

इनकी सेवाएं बाधित हो जाने पर Facebook ने ट्वीट करके बताया कि कुछ यूजर्स को एप्स का उपयोग करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इसके लिए हमें खेद है। हम माफी मांगते है।इस समस्या को शीघ्र ही ठीक कर लिया जाएगा।

दूसरी ओर,Whatsapp ने भी बयान जारी करके कहा कि हमें पता कि इस समय कुछ यूजर्स को समस्या आ रही है।

हम चीजों को वापस सामान्य करने के लिए काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द इसकी जानकारी देंगे। आपके धैर्य के लिए धन्यवाद।

गौरतलब है कि भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़, फेसबुक के 41 करोड़ और इंस्टाग्राम के 21 करोड़ यूजर हैं।

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

WhatsApp के यह फाडू टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे हैकर्स भी नहीं कर पायेंगे हैक

Twitter पर छाने लगे मजेदार मीम्स

फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन(Facebookdown-whatsappdown-Instagramdown)हो जाने के कारण यूजर्स ने ट्विटर(Twitter) पर एक से बढ़कर एक मजेदार मीम्स बनाकर चुटकी लेना शुरु कर दिया।

आप भी देखें ऐसे कुछ मजेदार मीम्स…

सोशल प्लेटफॉर्म फेसबुक,व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के डाउन होने के बाद एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा फेसबुक की मौत,व्हाट्सएप की मौत और इंस्टाग्राम की मौत। 

अपनी खास WhatsApp चैट को करना चाहते है Gmail में सेव,ये है तरीका

एक यूजर्स ने ट्विटर को एक योद्धा की तरह दिखाने वाला मीम बनाया और लिखा की ट्विटर बधाई हो। तुम अगले राउंड में पहुंच गए हो। #InternetShutdown

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

WhatsApp पर कौन छिपकर देख रहा है आपको, ऐसे करें पता

Facebook के गिर गए शेयर

बीती रात सर्वर डाउन हो जाने से फेसबुक भी डाउन(Facebookd down)हो गया,जिसका परिणाम फेसबुक के  शेयर्स पर पड़ा है।

आउटेज के कारण फेसबुक के शेयर 5.5 फीसदी तक गिर गए,जोकि उसका एक साल में सबसे निम्न प्रदर्शन है।

Facebook-whatsapp-Instagram-working-again-after-outage-on-Monday

Show More

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button