Trending

आखिरकार ट्विटर ने नियुक्त किया शिकायत अधिकारी

Twitter Government Controversy : नए आईटी नियम के तहत माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर (Resident Grievance Officer) पद पर नियुक्ति कर दी

new it rules twitter appoints resident grievance redressal officer

नईं दिल्ली (समयधारा) : आखिरकार ट्विटर ने नए आईटी नियम (New IT Rules) के तहत  रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर (Resident Grievance Officer) पद पर नियुक्ति कर दी है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने विनय प्रकाश (Vinay Prakash) को यह पद सौंपा है।

वेबसाइट में दी गई जानकारी के मुताबिक, अपनी शिकायतों को भेजने के लिए आप विनय प्रकाश को grievance-officer-in @ twitter.com पर भेज सकते हैं।

गौरतलब है कि ट्विटर और भारत सरकार के बीच मार्च 2021 से नए आईटी नियम को लेकर तकरार जारी थी l

फेसबुक(Facebook) व्हाट्सएप(WhatsApp) सहित कई कंपनी ने अपने यहाँ इनकी नियुक्ति पहले ही कर दी थी l  

Trump करेंगे Twitter-FaceBook-Google पर मुकदमा

इस वजह से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद और ट्विटर के बीच काफी विवाद भी रहा l

जिसके चलते रविशंकर प्रसाद को अपना पद भी गवाना पड़ा l

उनके पद के जाने की वजह चाहे मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर कही जा रही हो l पर पर्दे के पीछे ट्विटर ही कारण है l 

Twitter ने भारत के गलत नक्शे को हटाया लेकिन केस दर्ज,ट्रेंड हुआ #TwitterBan

ट्यविटर ने यह कदम कंपनी ने भारत के Information Technology (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) नियम 2021 के आर्टिकल 4(d) तहत किया है।

new it rules twitter appoints resident grievance redressal officer

ट्विटर को भारत में यूजर्स की शिकायतों से निपटने के संबंध में एक मासिक रिपोर्ट पब्लिश करना जरूरी है।

जिसमें उन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है। इसका जिक्र करना जरूरी है।

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए Twitter को जल्द ही यह बताने के लिए कहा था

वह कब तक नए आईटी कानून के तहत स्थानीय रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर (RGO) की नियुक्त करेगा।

हाई कोर्ट ने मंगलवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को 8 जुलाई को यह बताने का निर्देश दिया था कि रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर की नियुक्ति कब करेगा।

दरअसल, ट्विटर में भारत के लिए interim resident grievance officer धर्मेंद्र चतुर ने जून में इस्तीफा दे दिया था।

धर्मेंद्र के इस्तीफे के बाद कंपनी ने कैलिफोर्निया के जेरेमी केसल को भारत का नया ग्रीवांस ऑफिसर नामित किया था।

लेकिन, नए IT नियमों के मुताबिक, शिकायत ग्रीवांस ऑफिसर समेत सभी नोडल प्राधिकरण भारत के ही होने चाहिए और जेरेमी केसल कैलिफोर्निया से आते हैं।

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button