![one more surgical strike on pakistan this time by iran frees its guards from the capture of-baloch terrorists, बड़ी खबर : पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों पर फिर हुआ हमला](/wp-content/uploads/2021/02/surgical-strike-on-pakistan-by-iran.jpg)
one more surgical strike on pakistan this time by iran frees its guards from the capture of-baloch terrorists
पाकिस्तान के साथ इस समय सबकुछ अच्छा नहीं हो रहा है l कोरोना वायरस की मार फिर आर्थिक हालात खराब l
आतंकियों को पनाह देने के कारण अब भारत के बाद ईरान ने भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी l
हम सभी ने पाक पर भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strike) की खबर सुनी।
पर पाकिस्तान के ऊपर एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक हो गई है। इस बार भारत ने नहीं बल्कि ईरान ने किया है।
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स (Irans elite Revolutionary Guards -IRGC) ने दक्षिण-पूर्व ईरान (Southeastern Iran) में ग्राउंड फोर्स के Quds बेस ने एक बयान में कहा कि उसके 2 बॉर्डर गार्ड्स (सीमा रक्षकों) को मंगलवार रात एक सफल खुफिया ऑपरेशन (intelligence operation) में छुड़ा लिया गया है।
मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने कथित तौर पर इस हफ्ते पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक किया और अपने देश के बंधक बनाए गए लोगों को सुरक्षित बचा लिया।
one more surgical strike on pakistan this time by iran
फार्स न्यूज एजेंसी ने बताया कि जैश उल-अदल ने ही फरवरी 2019 में ईरान सेना पर हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें कई जवान मारे गए थे।
ईरान सेना ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात को इस ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ को अंजाम दिया।
ईरानी सेना ने एक बयान जारी करके कहा, ‘मंगलवार की रात को एक सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया गया है
और पिछले ढाई साल से जैश उल अदल के कब्जे में बंदी दो सैनिकों को छुड़ा लिया गया।’
बयान में कहा गया है कि ईरानी सैनिक सफलतापूर्वक देश वापस लौट आए हैं।
one more surgical strike on pakistan this time by iran
एनाडोलु एजेंसी के मुताबिक 16 अक्टूबर 2018 को जैश उल-अदल ने ईरानी सेना के 12 बार्डर गार्ड्स का अपहरण कर लिया था।
इस घटना को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मर्कवा शहर में अंजाम दिया गया था।
यह इलाका पाकिस्तान-ईरान सीमा के नजदीक स्थित है। इसके बाद दोनों देश की सेना ने जवानों को छुड़ाने के लिए एक ज्वाइंट कमेटी भी बनाई थी।
जैश उल अदल ने इनमें से 5 सैनिकों को नवंबर 2018 में छोड़ दिया था।
one more surgical strike on pakistan this time by iran
21 मार्च 2019 को पाकिस्तानी सेना ने अपनी कार्रवाई में ईरानी सेना के 4 अन्य सदस्यों का रेस्क्यू कर लिया था।
ईरान ने जैश उल अदल को आतंकी संगठन घोषित किया हुआ है। यह संगठन ईरान के खिलाफ सशस्त्र अभियान चलाता रहता है।
इसमें बलोच सुन्नी मुसलमान शामिल हैं जो ईरान सुन्नियों के अधिकारों की रक्षा करने का दावा करते हैं।
तो इस तरह से पकिस्तान पर एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया l
भले ही इस सर्जिकल स्ट्राइक में पकिस्तान को कोई ख़ास नुकसान उठाना न पड़ा हो पर इस सर्जिकल स्ट्राइक से पाक में एक बार फिर आतंकियों के पनाह की बात सामने आती है l