भारत-चीन के बीच कमांडर स्तर की 10वें दौर की वार्ता शुरू
पैंगोंग इलाके से सैनिकों के पीछे हटने के बाद ये वार्ता भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर के बीच होगी

after troops retreat india china commander level 10th round of dialogue meeting
नई दिल्ली (समयधारा) : 20 फरवरी को सुबह 10 बजे से भारत-चीन के बीच 10वें दौर की वार्ता होगी।
पैंगोंग इलाके से सैनिकों के पीछे हटने के बाद ये वार्ता भारत और चीन की सेनाओं के वरिष्ठ कमांडर के बीच होगी।
गौरतलब है कि गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे l
वही चीन ने पहली बार आधिकारिक तौर पर यह कहा कि पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प में उसके चार सैनिक मारे गए थे।
इस वार्ता में दोनों पक्षों की तरफ से पूर्वी लद्दाख में पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी तट से सैनिकों और सैन्य सोजोसामान को पीछे हटाने का काम पूरा होने के बाद इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर चर्चा की जाएगी।
इस मीटिंग में पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग क्षेत्रों से भी सैनिकों को हटाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।
after troops retreat india china commander level 10th round of dialogue meeting
ये मीटिंग LAC पर चीन की तरफ मोल्दो सीमा प्वाइंट पर आज सुबह 10 बजे शुरू होगी।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे।
जबकि चीनी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व चीनी सेना के दक्षिणी शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर मेजर जनरल लिउ लिन करेंगे।
पैंगोंग झील के उत्तरी-दक्षिणी किनारों से सैनिकों की वापसी, अस्त्र-शस्त्रों और अन्य सैन्य साजो-सामान और बंकरों, तंबुओं और अस्थायी निर्माणों को हटाने का काम गुरुवार को पूरा हो गया।
संसद में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने 11 फरवरी को एक बयान में कहा था कि चीन अपनी सेना की टुकड़ियों को हटा कर पैंगोंग झील के उत्तरी किनारे में फिंगर आठ एरिया के पूरब की दिशा में ले जाएगा।
after troops retreat india china commander level 10th round of dialogue meeting
रक्षा मंत्री ने कहा था कि इसपर सहमति बनी है कि पैंगोंग झील क्षेत्र में सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के 48 घंटे के भीतर दोनों देशों के वरिष्ठ कमांडरों की अगली बैठक अन्य सभी मुद्दों को हल के लिए बुलायी जाएगी।