![alibaba-group-is-planning-to-split-its-business alibaba-founder-jack-ma-returns-to-mainland-china-to-visit-school-in-hangzhou](/wp-content/uploads/2023/03/alibaba-group-is-planning-to-split-its-business-alibaba-founder-jack-ma-returns-to-mainland-china-to-visit-school-in-hangzhou.webp)
alibaba-group-is-planning-to-split-its-business alibaba-founder-jack-ma-returns-to-mainland-china-to-visit-school-in-hangzhou
चीन/नयी दिल्ली (समयधारा) : अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा एक बार फिर चीन में है l
एक साल से भी लंबे समय तक वह चीन से बाहर ही थे और अब चीन लौटकर उन्होंने हांग्जो शहर के एक स्कूल का दौरा किया।
इस स्कूल की शुरुआत भी उन्होंने ही की थी और हांग्जो अलीबाबा का होमटाउन है।
वही दूसरी और अलीबाबा ग्रुप (Alibaba Group) अपने कारोबार को 6 कंपनियों में बांटने की तैयारी कर रही है।
इसमें ई-कॉमर्स, मीडिया और क्लाउड बिजनेस शामिल भी है। कंपनी ने मंगलवार 28 मार्च को यह जानकारी दी।
अलीबाबा ने इसके साथ ही ये भी कहा कि ये सभी अपने स्तर पर फंड जुटाने या इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की संभावना पर विचार करेंगी।
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक रिपोर्ट में ये जानकारी दी है।
Pan-Aadhaar linking डेडलाइन बस 3 दिन, ऑनलाइन लिंक कैसे करें, जानें link स्टेट्स
इस बीच अमेरिकी शेयर बाजार में सूचीबद्ध अलीबाबा का शेयर प्री-ट्रेडिंग कारोबार में करीब 3.5% उछल गया।
अलीबाबा की इन 6 कंपनियों में क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप, ताओबाओ टमॉल कॉमर्स ग्रुप, लोकल सर्विसेज ग्रुप,
कैनियाओ स्मार्ट लॉजिस्टिक्स ग्रुप, ग्लोबल डिजिटल कॉमर्स ग्रुप और डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप शामिल होंगे।
इन सभी 6 कंपनियों का मैनेजमेंट उनके खुद के सीईओ और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा किया जाएगा।
अलीबाबा ग्रुप अब होल्डिंग कंपनी के मैनेजमेंट मॉडल मॉडल का पालन करेगी
और डेनियल झांग ग्रुप के चेयरमैन और सीईओ के रूप में काम करना जारी रखेंगे।
उतार चढ़ाव के बीच शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद, बैंकनिफ्टी ऊपर
झांग इसके अलावा क्लाउड इंटेलिजेंस ग्रुप के सीईओ के रूप में भी काम करेंगे, जिसके बारे में पहले भी ऐलान किया जा चुका है।
यह खबर ऐसे समय में आई है जब एक दिन पहले ही अलीबाबा के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) को हांग्जो शहर के एक प्राइमरी स्कूल में देखा गया।
यह जैक मा की करीब एक साल के बाद चीन में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थिति थी।
चीन ने साल 2021 के अंत में अपने यहां की टेक कंपनियों पर नियामकीय कार्रवाई शुरू की थी।
alibaba-group-is-planning-to-split-its-business alibaba-founder-jack-ma-returns-to-mainland-china-to-visit-school-in-hangzhou
इसके बाद जैक मा ने चीन छोड़ दिया था और वह काफी समय तक विदेश में रहे थे।
राघव चड्ढा-परिणीति चोपड़ा जल्द करेंगे शादी..! इस दोस्त ने खोला राज..!
ई-कॉमर्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर जैक मा (Jack Ma) एक बार फिर चीन में हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक मा सोमवार को यूंगू स्कूल के टीचर्स और स्टूडेंट्स से मुलाकात की।
उन्होंने यहां पर शिक्षा से जुड़े मसलों और चैटजीपीटी (ChatGPT) तकनीक को लेकर बातचीत की।
इस स्कूल की 2017 में खोला गया था और यहां किंडरगार्टन से हाईस्कूल तक की पढ़ाई होती है।
अलीबाबा के चेयरमैन पद से से उन्होंने करीब चार साल पहले 2019 में अपने 55वें जन्मदिन पर इस्तीफा दे दिया था।
इसके बाद से ही वह एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी सीखने के लिए अलग-अलग देशों का दौरा कर रहे हैं।
हालांकि उनकी गतिविधियों पर चीन सरकार की लगातार निगाह बनी हुई है। जैक मा एक साल के लंबे समय बाद चीन लौटे हैं।
इससे पहले वह हॉन्ग कॉन्ग में भी गए थे। वहां उन्होंने दोस्तों से मुलाकात की और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली
कला मेला आर्ट बसेल (Art Basel) का दौरा किया। जैक मा की पेंटिंग और आर्ट्स में काफी दिलचस्पी है।
करीब तीन साल पहले वर्ष 2020 में एंट ग्रुप की लिस्टिंग प्रोसेस के दौरान जैक मा ने चीन के रेगुलेटर्स की आलोचना कर दी थी।
इसके बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई। एंट ग्रुप को जैक मा ने ही खड़ा किया था लेकिन बाद में उन्हें इससे बेदखल होना पड़ा।
चीन के रेगुलेटर्स को खुश करने के लिए कारोबार में बड़े स्तर पर बदलाव शुरू किया था।
alibaba-group-is-planning-to-split-its-business alibaba-founder-jack-ma-returns-to-mainland-china-to-visit-school-in-hangzhou
वहीं जैक मा की बात करें तो वह इससे पहले ही रिटायरमेंट ले चुके थे लेकिन वह ग्रुप से जुड़े हुए थे।
रिटायरमेंट के मौके पर उन्होंने कहा था कि वह अब परोपकार, ग्रामीण शिक्षा और चीन के गावों के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।
हालांकि चाइनीज रेगुलेटर्स की आलोचना के बाद उनकी सार्वजनिक मंचों पर उपस्थिति ही कभी-कभार रही। इसे लेकर काफी अफवाहें भी उड़ी थीं।
चाइनीज रेगुलेटर्स की आलोचना के बाद वह कुछ समय के लिए गायब ही गए थे
और इसके बाद उन्हें कभी-कभी यूरोप, जापान और चीन के शैक्षणिक और कृषि समारोहों में देखा गया।
इस साल की शुरुआत में उन्हें थाईलैंड में देखा गया था। जैक मा वहां कृषि और मत्स्यपालन की स्टडी के लिए गए थे।
इसके बाद वह तीन महीने के लिए जापान रहे जहां उन्होंने फिश फार्मों के ऑपरेशंस और टेक्नोलॉजी का अध्ययन किया।
चंद्र नव वर्ष के मौके पर वह हॉन्ग कॉन्ग में थे।
(इनपुट एजेंसी से)