breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटीवी-तड़काडाइटदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसबिजनेस न्यूजमनोरंजनलाइफस्टाइलविभिन्न खबरेंविश्व

अनंत-राधिका शुभ आशीर्वाद समारोह: मोदी, शंकराचार्य सहित कई नामचीन हस्तियों ने दिया आशीर्वाद

प्रधानमंत्री मोदी ने नवविवाहित जोड़े से मुलाकात की और उन्हें वैवाहिक जीवन की नई यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया.

Anant-Ambani-Radhika-Merchant Shubh-Ashirwad-Samaroh-Shankaracharya-PM-Modi-Blessed-Newly-Married-Couple

मुंबई (समयधारा) :  पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार शाम मुंबई में अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में शामिल हुए।

उन्होंने नवविवाहित जोड़े से मुलाकात की और उन्हें वैवाहिक जीवन की नई यात्रा के लिए आशीर्वाद दिया।

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। प्रधानमंत्री को परिवार और नवविवाहितों से मुलाकात करते देखा गया।

RIL के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा भव्य स्वागत किया।

Anant-Radhika Wedding:’अनंत’ के प्यार में ‘राधिका’ बनी ‘अंबानी’,शादी की Photo-Video वायरल 

Anant-Radhika Wedding:’अनंत’ के प्यार में ‘राधिका’ बनी ‘अंबानी’,शादी की Photo-Video वायरल

नीता और मुकेश अंबानी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लिया

शुभ आशीर्वाद में नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से आशीर्वाद मांगा, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से समारोह की शोभा बढ़ाई।

 

अनंत-राधिका के आशीर्वाद समारोह में शनिवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित समेत देश-विदेश की मशहूर हस्तियों ने भी शिरकत की।

आशीर्वाद सेरेमनी में अमिताभ बच्चन भी अपनी फैमिली के साथ नजर आए. फंक्शन में अमिताभ और रजनीकांत के बेशकीमती मोमेंट कैप्चर हुए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है l 

अमिताभ बच्चन और रजनीकांत हमेशा से ही स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं l  रजनीकांत अमिताभ की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं l 

रजनीकांत जब अमिताभ से आशीर्वाद सेरेमनी में मिले तो उन्होंने सबसे पहले अमिताभ के पैर छुए. ये देखते ही अमिताभ ने उन्हें गले लगाया l 

दोनों ने फिर हाथ मिलाते हुए कुछ देर तक बातचीत की. अमिताभ और रजनीकांत की इस बॉन्डिंग को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं l 

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज,मुंबई पहुंची नामचीन हस्तियां 

Anant-Radhika Wedding: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज,मुंबई पहुंची नामचीन हस्तियां

साउथ सुपरस्टार वेंकटेश अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह में पधार चुके हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी नीरजा भी उनके साथ नजर आईं।
भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव भी अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान दोनों ही ब्लैक कलर की ड्रेस में नजर आए।
अभिनेत्री विद्या बालन भी ‘शुभ आशीर्वाद’ की रस्म के लिए पहुंच चुकी हैं। विद्या के साथ उनके पति सिद्धार्थ रॉय कपूर भी नजर आए।
अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह के लिए पहुंचीं। उन्हें नीले रंग की साड़ी में जलवा बिखेरते देखा गया है।

फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे। इस सेरेमनी में करण जौहर लाल रंग की ड्रेस में नजर आए।

माधुरी दीक्षित ब्राउन और सिल्वर रंग की साड़ी पहनकर शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचीं, जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही थीं।

बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को उनकी पत्नी मीरा राजपूत के साथ शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में देखा गया।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि के साथ इस कार्यक्रम में पहुंचे।

जैकी श्रॉफ ने भी अपने खास अंदाज में शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत की। इस कार्यक्रम में भी वो एक पौधा लेकर आए।

समारोह में अमेरिकी रियलिटी टीवी कलाकार किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां भी शामिल हुईं।

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट शुक्रवार को मुंबई में एक भव्य समारोह में परिणय सूत्र में बंध गए।

आशीर्वाद समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा।

अमिताभ बच्चन रंग-बिरंगा कुर्ता-पायजामा और शॉल ओढ़कर समारोह में पहुंचे। इस दौरान, उनकी नातिन नव्या नंदा और दामाद निखिल नंदा भी साथ थे।

सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, करदाशियां बहनों ने शनिवार के कार्यक्रम के लिए एक बार फिर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन की गईं ड्रेस और आभूषणों को चुना। किम ने सुंदर कढ़ाईदार साड़ी पहन रखी थी, जबकि क्लो गुलाबी लहंगा चोली में नजर आईं।

अभिनेता अर्जुन कपूर बंदगला सूट पहनकर समारोह में पहुंचे। फिल्म निर्माता करण जौहर अपने दोस्त और ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ बैनर के सीईओ अपूर्व मेहता के साथ नजर आए।

Anant-Ambani-Radhika-Merchant Shubh-Ashirwad-Samaroh-Shankaracharya-PM-Modi-Blessed-Newly-Married-Couple

इससे पहले,

`Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding News Updates: आखिरकार वह दिन आ ही गया जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी अपनी प्रेमिका राधिका मर्चेंट से आज (12 जुलाई) शादी करने जा रहे हैं।

राधिका उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। कपल का शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में जारी है।

बारात मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित घर ‘एंटीलिया’ से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच चुकी है। दुल्हन के घर दस्तक देते ही बारातियों ने जमकर डांस किया।`

अनत-राधिका के संगीत समारोह में उठा जलजला..! देखें Exclusive वीडियो

`इन बारातियों में शामिल दिग्गज रेसलर जॉन सीना, दिग्गज एक्टर रजनीकांत, रणवीर सिंह, संजय दत्त, अनिल कपूर, वरुण धवन,

जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर ने भी जमकर ठुमके लगाए। अपने बेटे की शादी में मां नीता अंबानी ने भी दिल खोलकर डांस किया।`

`किम कार्दशियन, ख्लो कार्दशियन, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, RRR फेम राम चरण, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के कार्यकारी अध्यक्ष जेवाई ली समेत कई हाई-प्रोफाइल मेहमान तीन दिवसीय मेगा सेलिब्रेशन के लिए मुंबई आए हैं।

इस बीच, अंबानी के घर को अपने नए पारिवारिक सदस्य के स्वागत के लिए सजाया गया है। एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है

जिसमें बारातियों के शादी की तैयारी के दौरान अंबानी के घर पर संगीतकार बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं।`

World News In Hindi – ट्रंप पर हमला, हमलावर ढेर, ट्रंप घायल, अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें Video

Anant-Ambani-Radhika-Merchant Shubh-Ashirwad-Samaroh-Shankaracharya-PM-Modi-Blessed-Newly-Married-Couple

`अनंत और राधिका की शादी से पहले का जश्न मार्च में जामनगर में शुरू हुआ, जहां उन्होंने तीन दिनों तक कई मेहमानों की मेजबानी की।

दिलजीत दोसांझ और अरिजीत सिंह के अलावा, पॉप आइकन रिहाना ने इस कार्यक्रम में परफॉर्म की। जुलाई आते ही, पारंपरिक शादी से पहले की रस्मों के साथ उत्सव जारी रहा।`

`नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर में एक शानदार संगीत रात भी आयोजित की गई, जहां पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ने कपल के लिए परफॉर्म की।

इस कार्यक्रम में कई अन्य इंटरनेशनल ग्लैमर ने तड़का लगाया। रात में सलमान खान, जान्हवी कपूर और रणवीर सिंह जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने भी परफॉर्म की। साथ ही अंबानी परिवार के सदस्यों ने भी दिल को छू लेने वाली परफॉर्मेंस दी।

World News In Hindi – ट्रंप पर हमला, हमलावर ढेर, ट्रंप घायल, अस्पताल से मिली छुट्टी, देखें Video

Show More

Sonal

सोनल कोठारी एक उभरती हुई जुझारू लेखिका है l विभिन्न विषयों पर अपनी कलम की लेखनी से पाठकों को सटीक जानकारी देना उनका उद्देश्य है l समयधारा के साथ सोनल कोठारी ने अपना लेखन सफ़र शुरू किया है l विभिन्न मीडिया हाउस के साथ सोनल कोठारी का वर्क एक्सपीरियंस 5 साल से ज्यादा का है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button