breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविश्व
Trending

Breaking : अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंचे (8.50pm)

Breaking : अभिनंदन अभी भी लाहौर में, वाघा बॉर्डर नहीं पहुंचे (8.40pm)

Breaking : अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंचे (8.50pm)

नई दिल्ली, 1 मार्च : अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुंचे (8.50pm)

इससे पहले,

 अभिनंदन अभी भी लाहौर में, वाघा बॉर्डर नहीं पहुंचे  (8.40pm) यह खबर आई थी l पल-पल खबरें बदल रही है l 

पहले कहा गया की अभिनंदन वाघा बॉर्डर पहुँच गए है और उन्हें भारतीय सेना को सौंप दिया गया है वो सभी बातें गलत निकली l 

अभी-अभी मीडिया में आई ख़बरों से पता चला है कि अभिनंदन अभी भी लाहौर में है l 

इससे पहले, 

अभिनंदन का हार्दिक अभिनंदन करने कई लोग वाघा पर मौजूद-भारत को सौपा गया वीर  l 

भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को शुक्रवार शाम पाकिस्तानी वाघा सीमा पर

भारतीय उच्चायुक्त के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। भारतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 भारतीय वायुसेना के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान शुक्रवार शाम लाहौर से पाकिस्तान की तरफ वाघा सीमा पर पहुंच गए।

पाकिस्तान यहां से उन्हें भारत को सुपुर्द करेगा। सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन के साथ इस्लामाबाद में स्थित

भारतीय उच्चायोग के अधिकारी भी हैं। वे वाघा में औपचारिकताएं पूरी करने के बाद भारत में प्रवेश करेंगे।

भारतीय वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान में 27 फरवरी को तब हिरासत में ले लिया गया था,

जब उनका मिग-21 बिसन लड़ाकू विमान नियंत्रण रेखा के निकट

पाकिस्तानी वायुसेना के विमान के हमले से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था। 

यहां पायलट अभिनंदन वर्थमान का स्वागत करने के लिए अटारी संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर शुक्रवार को भारी संख्या में लोग जुटे हैं।

अभिनंदन को आज(शुक्रवार को) पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा रिहा किए जाने की संभावना है। 

Breaking: Abhinandan arrive at Wagha Border (8.50pm)

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button