World News : अमेरिका को पीछे छोड़ चीन बना विश्व का सबसे अमीर देश
8936100000000000 की संपत्ति के साथ चीन बना दुनिया का सबसे बड़ा धनवान देश
China has become the richest country in the world leaving America behind
नयी दिल्ली (समयधारा): चीन लगातार अपनी ताकत बड़ा रहा है l
2002 के बाद से उसने अपनी इकोनॉमिक्स को बूस्ट करने के लिए जो कदम उठाये l
उसका नतीजा यह हुआ की वह आज अमेरिका को पीछे छोड़ चीन दुनिया का सबसे अमीर देश बन गया है।
अगर भारतीय रुपयों में बात करे नो यह 8,93,61,00,00,00,00,000 की संपत्ति होती है l
Wednesday Thoughts : कटीली झाड़ियों पर ठहरी हुई बूंदों ने बस यही बताया है…
उसने कई ऐसे कदम उठाए जिसके उसके सामान विश्व के हर बाजारों में बिकने लगे l
इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट को उसने सरलता से अपने देश में उतारा l कई नियमों में ढील दी वही कई देशी कंपनियों को सपोर्ट किया l
कंसल्टेंसी फर्म McKinsey & Co. की नई रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है,
जो दुनिया की 60 पर्सेंट आय रखने वाले शीर्ष 10 देशों का बैलेंस शीट की जांच करके बनाई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो दशकों में पूरी दुनिया की संपत्ति तीन गुना हो गई है।
China has become the richest country in the world leaving America behind
इस दौरान चीन ने अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेजी से संपत्ति अर्जित की है।
McKinsey Global इंस्टीट्यूट के पार्टनर जैन मिश्की ने बताया, “हम अब पहले से कहीं अधिक अमीर है।
” रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की कुल संपत्ति 2000 में 156 ट्रिलियन डॉलर थी,
जो अब बढ़कर 2020 में 514 ट्रिलियन डॉलर हो गई। इसमें से एक तिहाई बढ़ोतरी अकेले चीन में हुई है।
चीन 2000 में वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन का सदस्य बना था और उस समय उसकी संपत्ति केवल 7 ट्रिलियन डॉलर थी,
जो पिछले 20 सालों में अब बढ़कर 120 ट्रिलियन डॉलर थी। इस तरह पिछले 20 सालों में चीन की सपंत्ति 113 ट्रिलियन डॉलर बढ़ी है।
एक ट्रिलियन डॉलर में एक लाख करोड़ डॉलर होता है।
वहीं इस दौरान प्रॉपर्टी की कीमतों में गिरावट के चलते अमेरिका की संपत्ति में धीमी ग्रोथ देखी गई और उसकी कुल संपत्ति बढ़कर 90 ट्रिलियन डॉलर हो गई।
अमेरिका और चीन दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
China has become the richest country in the world leaving America behind
रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों ही देशों की दो-तिहाई से अधिक संपत्ति सबसे अमीर 10 पर्सेंट लोगों के पास है और उनका हिस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।
McKinsey की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया की 68 पर्सेंट संपत्ति रियल एस्टेट में स्टोर है।
वहीं बाकी प्रॉपर्टी इंफ्रास्ट्रक्चर, मशीनरी एंड इक्विवपमेंट, इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी और पेटेंट्स में हैं।
आपके स्मार्टफोन पर भी नहीं चल रहा Whatsapp? ऐसे लें Chat का Backup