चीन की नई खुराफती चाल, पैगोंग लेक के पास बनाया चिन्ह और नक्शा
LAC पर बढ़ रहे तनाव के बीच भारत और चाइना के बीच तनाव जोरों पर है.
chinas-new-action-symbol-map-made-near-paigong-lake
नई दिल्ली (समयधारा) : एक तरफ देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है तो,
दूसरी तरफ भारत-चीन सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन एक तरफ कमांडर स्तर की बातचीत कर रहा है,
दूसरी तरफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हाल ही सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए पता चला है कि,
चीन ने पैगोंग लेक के आसपास कई टेंट, झोपड़ी बना ली है। साथ एक चिन्ह और बड़ा सा चीन का नक्शा भी बनाया है।
चीन ने फिंगर 4 और फिगर 5 के बीच यह चिन्ह जमीन पर बनाया है जो कि 81 मीटर लंबा और 25 मीटर चौड़ा है।
सैटेलाइट तस्वीरों में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गलवान में चीन ने विवादित क्षेत्र में अलग-अलग साइज के कम से कम 186 टेंट, झओपड़िया और शेल्ट बनाए हैं।
इसके साथ ही फिंगर 4 में कुछ निर्माण काम भी सैटेलाइट तस्वीरों में दिख रहा है।
भारत का मानना है कि फिंगर – 1 से फिंगर 8 तक उसके पास पेट्रोलिंग का अधिकार है, जबकि चीन का दावा है कि फिंगर-8 से फिंगर -4 तक वह पेट्रोलिंग कर सकता है।
chinas-new-action-symbol-map-made-near-paigong-lake
बता दें कि पेंगोंग झील के फिंगर्स इलाके में पहाड़ों और घाटियों की स्थिति हाथ की उंगलियों की तरह है और इसलिए इसे फिंगर्स एरिया कहा जाता है।
यहां LAC की स्थिति को लेकर भारत और चीन में मतभेद है। लिहाजा दोनों देशों के तनाव बना हुआ है।
(इनपुट एजेंसी से)