breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

कोरोना बड़ी खबर : देश में कुल मामलें 700 के करीब, 128 केस महाराष्ट्र में संकट गहराया

कोरोना : विश्व भर में कोरोना वायरस के करीब 5 लाख मरीज, करीब 22000 लोगों की गयी जान.

Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
नई दिल्ली,(समयधारा) : कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आई है l देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 700 के करीब पहुँच गयी है l
वही अब मरनेवालों की संख्या 16 हो चुकीं है l इस समय देश में हालात काफी ख़राब स्थिति में दिख रहे है l 
विश्वभर में कई देशों ने कोरोना राहत पैकेज जारी किये है l अमेरिका-स्पेन सहित भारत ने भी कोरोना राहत पैकेज जारी कियें है l 
इस समय देश में महाराष्ट्र,केरल,पंजाब, दिल्ली, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है l 
दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक डॉक्टर में COVID 19 पाया गया l डॉक्टर डॉक्टर की वाइफ व बेटी सहित कुल 8 लोग इस केस में कोरोना होने के लक्षण मिले है l 
डॉक्टर ने करीब 900 लोगों को देखा था इस वजह से वहां के पूरे मोहल्लें को क्योरेंनटाइन किया गया है l सरकार इस मामले में उचित कदम उठा रही है l 
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
बात करें वर्ल्ड की तो इस समय यूरोप में कोरोना वायरस तांडव मचा रहा है l स्पेन में हालात काफी बदतर हो गए है l
सेना को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सड़क पर उतर आई है l 
इससे पहले, आज सुबह  भारत में corona वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 625 के पार पहुँच चुकी है l
विश्वभर में कोरोना वायरस की चपेट में 4.50 लाख से भी ज्यादा लोग आ चूके है l
वही मौतों का आकड़ा 20,000 को भी पार कर गया है l यूरोप के  हालात काफी ख़राब है l 
भारत में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज पायें गए है l यहाँ 128 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गये है l
वही केरला में भी कोरोना के मामले में किसी से कम नहीं है l वहां भी कोरोना के रोज नए मामले सामने आ रहे है l 
इससे पहले,  
तेलंगाना,बिहार, महाराष्ट्र आदि बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है l 
देश में कोरोना के केश बढ़ते ही जा रहे है l कई लोग इस भयानक महामारी के भयावहता को समझ ही नहीं पा रहे हैl 
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16

corona-number-of-patients-cross-600-mark ghar-me-rahe ghar-me-rahe stay-at-home, कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 600 पार, घर में रहें..घर में रहें..दहलीज न करें पार
कोरोना बड़ी खबर : मरीजों की संख्या 600 पार, घर में रहें..घर में रहें..दहलीज न करें पार
इससे पहले, देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l मरने वालों का आकड़ा भी 11 तक पहुँच गया है l
प्रधानमंत्री मोदी के 21 दिनों के लॉकडाउन का असर सभी और नजर आ रहा है l
जरुरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है l तो दूसरी तरफ लोग जरुरी सामान ले तो रहे है पर सावधानी भी पूरी तरह अपना रहे है l 
कोरोना का डर लोगों के चेहरों पर और शहरों में देखा जा सकता है l

आज बुधवार को कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गयी है l वही मरने वालों का 11 तक पहुँच चुका है l

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट बैठक बुलाई l मोदी की कैबिनेट बैठक  में दूर-दूर बैठें सभी मंत्री l 

india-corornavirus-confirm-cases-cross-500 statewise lockdown-effects,कोरोना बड़ी खबर- पीड़ितों की संख्या 500 के पार,महाराष्ट्र-केरल में कोरोना
कोरोना बड़ी खबर- पीड़ितों की संख्या 500 के पार,महाराष्ट्र-केरल में कोरोना की बड़ी मार
मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की और हिदायत दी की जनता की परेशानियों का ख्याल रखें सभी मंत्री l
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
हर जरुरी सामान की आपूर्ति का ध्यान रखें l  

महाराष्ट्र में करीब 116 तो केरल में भी आकड़ा 100 के पार, विश्व भर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 19000 पहुँच गयी है l 

गुजरात में भी मरीजों की संक्ख्या 38 तक पहुँच गयी है l अमेरिका में भी कोरोना का आंतक बढ़ता जा रहा है l
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
इससे पहले,कल,  
पीड़ितों की संख्या 500 के पार, महाराष्ट्र-केरल में कोरोना की बड़ी मार l
देश में कुल 10 लोगों की गयी जान जा चुकीं है l शाहीन बाग़ में प्रदर्शन ख़त्म l
कोरोना का हवाला दे जबरन खाली कराया गया शाहीन बाग़ l 100वें दिन धरना ख़त्म किया पुलिस ने l
9 लोगों को हिरासत में लिया गया l वही राहत पैकेज की आस से बाजारों में थोड़ी रिकवरी नजर आई l
अब तक 503 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसमें से 40 विदेशी हैं।
35 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
दिल्ली में लॉकडाउन के बीच जाफराबाद में भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।

corona-updates india-lockdown total-cases-562 death toll 11,कोरोना बड़ी खबर : भारत में कोरोना के तीसरे स्टेज में पहुँचने की आशंका, अब तक 562 मरीज
कोरोना बड़ी खबर : भारत में कोरोना के तीसरे स्टेज में पहुँचने की आशंका, अब तक 562 मरीज
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह करीब सात बजे से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर शाहीन बाग का धरना खत्म करवा दिया था।
उस समय पुलिस को विरोध प्रदर्शन का सामना नहीं करना पड़ा था।
हालांकि करीब दो घंटे बाद फिर प्रदर्शनस्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और धरना जारी रखने पर अड़ गए l
शाहीनबाग में मंगलवार सुबह धरना खत्म करवाने के बाद प्रदर्शनस्थल पर लोगों की भीड़ फिर जमा हो गई।
पुलिस को इस भीड़ को समझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।
दिल्ली पुलिस ने भीड़ में मौजूद लोगों को बताया कि वे अपना प्रदर्शन बाद में जारी रख सकते हैं,
लेकिन फिलहाल कोरोना महामारी को देखते हुए वह जिद न करें। हालांकि भीड़ में कुछ लोग फिर धरने पर अड़े हुए हैं।
पुलिस लगातार गलियों में जमा इस भीड़ को समझाने की कोशिश कर रही है।
इससे पहले कल, 
विश्व ही नहीं बल्कि भारत में भी कोरोना ने अपना कोहराम मचाना शुरू कर दिया है l
india-corornavirus-confirm-cases-469-statewise-lockdown-effects, कोरोना बड़ी खबर : कोरोना से दिल्ली सहित पूरा देश दहला, 469 केस से राज्यों
india-corornavirus-confirm-cases-469-statewise-lockdown-effects, कोरोना बड़ी खबर : कोरोना से दिल्ली सहित पूरा देश दहला, 469 केस से राज्यों
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
पिछले 3 से चार दिनों में हालात बद से बदतर होते जा रहे है l देश में अभी तक कोरोना के 467 पॉजिटिव केस आ चुकें है l
9 लोगों ने कोरोना की वजह से जान भी गवां दी है l कुल 35 लोग ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके है l 
कोरोना वायरस का असर महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान में कई ज्यादा है l 
महाराष्ट्र में अभी तक 97 कोरोना के मामले आ चुके है l 
देश के 23 राज्यों में कोरोना के 469 मरीज है, जानियें पूरी लिस्ट  

  1. महाराष्ट्र : पहले 97 अब 116
  2. दिल्ली : 28
  3. केरल : 60
  4. हरियाणा : पहले 12 अब28
  5. राजस्थान : 26
  6. पंजाब : पहले 21 अब 29
  7. हिमाचल प्रदेश : 6
  8. बिहार : पहले 2 अब 3
  9. उत्तराखंड : 3
  10. पांडेचेरी : 1 
  11. मध्यप्रदेश :पहले 6 अब 9 
  12. छतीसगढ़ : 1
  13. गुजरात : पहेल 29 अब 38
  14. चंडीगढ़ : पहले 6 अब 7
  15. ओडिशा : 2
  16. पश्चिम बंगाल : 7 
  17. कर्नाटक : 33
  18. आंध्र प्रदेश : 7 9
  19. तेलंगाना : 22
  20. उत्तर प्रदेश : 30 
  21. लद्दाख : पहले 1 – अब 13
  22. तमिलनाडु : पहले  7 अभी 18
  23. जम्मू कश्निर : पहले 4 अभी 7
corona-updates-more-then-10-state-of-india-lockdown-total-cases-396,कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 राज्य कोरोना के कुल 396 मामलें ..
कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 राज्य कोरोना के कुल 396 मामलें ..
वही प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को लेकर आज कई ट्वीट कियें l 
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
दुनिया में मीडिया ने कोरोना को लेकर जारूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मैं मीडिया के उन लोगों को सलाम करता हूं जो ग्राउंड रिपोर्टिंग और न्यजरूम से रिपोर्ट कर रहे हैं। चैनलों के द्वारा ‘वर्क फ्रॉम होम’ की सुविधा को देखखर खुशी हो रही है l 


ज्यादा सावधानी, थोड़ी भी लापरवाही नहीं। मीडिया से आग्रह करता हूं कि घबराहट बढ़ाने वाली कोरोना को लेकर चल रही अफवाहों को काउंटर करें। अपने संस्थानों में भी मीडिया के लोग बरतें सावधानी

मैं मीडिया के लोगों से आग्रह करना चाहता हूं कि लोगों को सोशल डिस्टैंसिंग के महत्व के बारे में जानकारी देते रहेंl

Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16

कोरोना वायरस को लेकर उपजे हालात पर मैं अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से संवाद करूंगा। 25 मार्च को शाम 5 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होने वाली इस बातचीत से आप जुड़ सकते हैं। अगर आपके पास कोई सुझाव या सवाल हो तो नरेन्द्र मोदी ऐप के कमेंट सेक्शन में जाकर साझा कर सकते हैं l 


 

कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा हर राज्य ने अपना हेल्पलाइन नंबर जारी किया हुआ है।
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
धारा 144 को लागू कराने के लिए दिल्ली के पड़ोसी राज्यों की सीमाएं पुलिस को पूरी तरह से बंद करनी होंगी। जरूरी सामानों और सेवाओं को जारी रखना होगा। जरूरी सामानों की आपूर्ति के लिए दिल्ली के संस्थाओं को जिला पुलिस हेडक्वॉर्टर से कर्फ्यू पास लेना होगाः मनदीप रंधावा, पीआरओ, दिल्ली पुलिस

त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव ने कल दोपहर 2 बजे से 31 मार्च तक राज्य में लॉकडाउन के आदेश दिए।

नेपाल नें 24 मार्च सुबह 6 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश दिया। देश में अब तक कुल 2 कोरोना के मामले ही सामने आए हैं।

कोरोना बड़ी खबर : दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य लॉकडाउन,कोरोना के कुल 396 मामलें
इससे पहले, 
दिल्ली सहित देश के 10 से ज्यादा राज्य कोरोना लॉकडाउन 
कोरोना वायरस के कारण देश के दिल्ली,पंजाब,उत्तराखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, मुंबई, सहित करीब-करीब 75 से ज्यादा जिलें लॉक डाउन l
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
मुंबई की लोकल बंद l दिल्ली में आज सुबह 6 बजे से लॉकडाउन शुरू l कई राज्यों में 31 मार्च तक लॉक डाउन रहेगाl 
देश में कोरोना के अब तक कुल 396 मामले सामने आये है l मरने वालों की संख्या 7 हो गयी है l 
आगे लॉक डाउन स्थिति की समीक्षा को देखकर किया जाएगा l मेट्रो-मेल-एक्सप्रेस-यात्री ट्रेन सभी बंद l
सभी बसें बंद l  देश के 80 शहरों में लॉक डाउन l पिछले दो दिनों में कोरोना के 160 मामले l
1 मार्च से विदेश से आये सभी लोग सेल्फ क्वारंटीन में रहेंगे l 
कोरोना वायरस के कारण दिल्ली भी लॉकडाउन हो गया है l
मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली को 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया l 23 मार्च सुबह 6 बजे से यह लॉकडाउन होगा l 
इस दौरान राशन की दुकाने खुली रहेगी l सभी धार्मिक स्थल कल से बंद होंगे l निर्माण काम कल से बंद होंगे l दिल्ली के बॉर्डर कल से सील होंगे l 
टेलिकॉम, राशन, अस्पताल, बिजलीघर चालू रहेंगे l रेस्टोरेंट में होम डिलीवरी और टेक अवे सेवा शुरू रहेगी l 
एक जगह 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठे पर रोक l अगर किसी ने इन सब चीजों का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई होगी l 
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
इससे पहले, 
राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल लॉकडाउन l मरने वालों की संख्या 7 हुई l
कुल 100 से ज्यादा जिलों में लॉक डाउन l दिल्ली के 7 जिलों में लॉक डाउन l उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन l 

corona-kahar lockdown-in-total-100plus-districts including-rajasthan-punjab-uttarakhand west-bengalकोरोना कहर : राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल सहित कुल 100+ जिलों में लॉकडाउन
corona-kahar lockdown-in-total-100plus-districts including-rajasthan-punjab-uttarakhand west-bengalकोरोना कहर : राजस्थान,पंजाब,उत्तराखंड,बंगाल सहित कुल 100+ जिलों में लॉकडाउन
31 मार्च तक रेल और मेट्रो सेवा बंद l वही जनता कर्फ्यू के दौरान जीन लोगों ने भी कर्फ्यू में सहयोग दिया है l
कोरोना वायरस की लड़ाई में सहयोग दिया है उन सभी को घर से शाम 5 बजे तालियाँ, घंटी, थाली बजाकर धन्यवाद दिया l 
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
या यूँ कहे की देशवासियों ने एक ही सुर में शुक्रिया कहा l पीएम मोदी ने देशवासियों को धन्यवाद किया और कहा
कोरोना वायरस की लड़ाई का नेतृत्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को देश ने एक मन होकर धन्यवाद अर्पित किया।
Coronaviruswhatsapphelplines_optimized
भारत सरकार के कोरोना हेल्पडेस्क नंबर
देशवासियों का बहुत-बहुत आभार..ये धन्यवाद का नाद है,
लेकिन साथ ही एक लंबी लड़ाई में विजय की शुरुआत का भी नाद है। आइए, इसी संकल्प के साथ,
इसी संयम के साथ एक लंबी लड़ाई के लिए अपने आप को बंधनों (Social Distancing) में बांध लें।
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16
यह 5 बजे का 5 मिनट सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है l (#5baje5minute)
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए देश की जनता ने भी कमर कस ली है। पूरे देश में सन्नाटा का आलम है।
हर कोई जनता कर्फ्यू का सहयोग दे रहा है। स्थानीय स्तर पर लोगों की आवाजाही बिल्कुल न के बराबर है।
जहां हमेशा चहल कदमी रहती थी। आज वो जगह वीरान नजर आ रही है।
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई की सड़कों में जनता कर्फ्यू का असर साफ तौर पर देखा जा सकता है।
मुंबई के दादर रेलवे स्टेश में सन्नाटा पसरा हुआ है। केवल उन्हीं लोगों का जाने की अनुमति है, जो जरूरी कामों से जुड़े हुए हैं।
दिल्ली मेट्रो पूरी तरह से बंद है। कोलकाता में भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है। जनता कर्फ्यू का यहां व्यापक असर दिख रहा है।
केरल के त्रिवेंद्रम सेंट्रल में जनता कर्फ्यू का असर दिखा और यहां सड़कों पर कोई नजर नहीं आ रहा है।
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march, कोरोना कहर : रेलवे का बड़ा फैसला, मेल,एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा पर कोरोना ब्रेक
railways-big-decision-mail-express-and-passenger-train-services-closed-till-31-march, कोरोना कहर : रेलवे का बड़ा फैसला, मेल,एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा पर कोरोना ब्रेक
कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण पर काबू पाने के लिए राजस्थान (Rajasthan) की सरकार ने लॉकडाउन (Lockdown) का फैसला किया है।
Corona-Updates India-Lockdown Total-Case-Approx-700 Death-Toll-16

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button