Corona Virus Update-अमेरिका में इमरजेंसी, मोदी देंगे मृतकों के परिजनों को 4 लाख
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है, मेडिकल सेवाएं देने के दौरान किसी मौत होती है तो उस स्थिति में भी मुआवजा दिया जाएगा।
corona-virus-update-trump-administration-announces-emergency Modi will give 4 lakh to the relatives of the dead
नई दिल्ली,(समयधारा) : देश ही नहीं विश्वभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है l
जहाँ एक और ईटली- ईरान में भी कोरोना वायरस का असर बढ़ता ही जा रहा है l
विश्वभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या दिनबदिन बढती ही जा रही है l
वही इस वजह से कई देशों में इमरजेंसी जैसे हालात है l अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने देश में इमरजेंसी घोषित कर दी l
इमरजेंसी घोषित होने से कोरोना की रोकथाम के लिए 50 अरब डॉलर का फंड मिल जाएगा।
इसके अलावा Coranavirus Relief Bill को US कांग्रेस की मंजूरी मिल चुकी है।
अब इस बिल को मंजूरी के लिए सेनेट के पास भेजा रहा है।
WHO ने कोरोनावायरस को घोषित किया ग्लोबल इमरजेंसी,जानें क्या है Coronavirus,लक्षण,बचाव के उपाय
corona-virus-update-trump-administration-announces-emergency Modi will give 4 lakh to the relatives of the dead
इस बिल के पास होने से अमेरिकी सरकार पूरी शक्ति के साथ संक्रमण रोकने के उपाय कर सकेगी।
अमेरिका में अब तक 2100 से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि इससे करीब 40 लोगों की मौत हो गई है।
वही दुनिया भर में अब तक पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें इटली और ईरान में सबसे ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति कोरोना वायरस का अपना टेस्ट कराने के लिए तैयार हो गए हैं।
दरअसल पिछले दिनों ट्रंप की बेटी इवानका कोरोनावायरस से ग्रसित राजनैयिक से मिली थीं जिसके बाद ट्रंप के टेस्ट की मांग भी उठ रही थी।
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया है।
corona-virus-update-trump-administration-announces-emergency Modi will give 4 lakh to the relatives of the dead
संक्रमण रोकने के लिए State Disaster Relief Fund का इस्मेताल किया जाएगा। National Health Mission के तहत सभी का इलाज किया जाएगा।
साथ ही मोदी सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए का मुआवजा देने का एलान किया है।
मेडिकल सेवाएं देने के दौरान किसी मौत होती है तो उस स्थिति में भी मुआवजा दिया जाएगा। भारत में अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में कुल कोरोनावायरस के 84 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं। जिनमें केरल में 3 मरीज ठीक हो चुके हैं,
जबकि दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल से भी 7 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। 81 में 64 भारतीय हैं,
जिन्हें कोरोनावायरस की पुष्टि हुई जबकि 16 लोग इटली और एक कनाडा का नागरिक है।
कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए भारतीय रेलवे ने भी तैयारियां शुरु कर दी हैं।
corona-virus-update-trump-administration-announces-emergency Modi will give 4 lakh to the relatives of the dead
कोरोना के कहर को रोकने के लिए रेलवे में ट्रेनों और स्टेशनों को सैनिटाइज़ करने की नई मुहिम शुरू की गई है।
इस मुहिम के तहत सभी कोचेज को मेंटेनेंस के समय गैस से सैनिटाइज किया जाएगा।
स्टेशनों के टेबल, बेंच, रूम, दरवाज़े और बाकी जगहों को भी सैनिटाइज़ किया जाएगा।
ट्रेनों के डिब्बों में भी पर्याप्त मात्रा में लिक्विड सोप रखा जाएगा। साथ ही एसी डिब्बों से पर्दे हटाए जाएँगे। ट्रेनों में रोजाना फॉगिंग कराई जाएगी।
(इनपुट एजेंसी से)
https://www.youtube.com/watch?v=c-Zcax80gEM&t=3s
WHO announce Coronavirus global emergency- कोरोनावायरस एक महामारी के रूप में विश्वभर के देशों में धीरे-धीरे फैल रहा है।
चीन (China) में अभी तक कोरोनावायरस (Coronavirus in China) से मरने वाले लोगों की संख्या 213 हो गई है।
ध्यान दें कि इस वायरस के फैलने की शुरुआत भी चीन के वुहान शहर से ही हुई,माना जा रहा है।
कोरोनावायरस ने चीन के बाद अब विश्व के 17 देशों में दस्तक दे दी है।
भारत, नेपाल, तिब्बत, कंबोडिया और श्रीलंका में इसके एक-एक मरीज मिल चुके हैं।
इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोनावायरस को ग्लोबल इमरजेंसी घोषित कर दिया (WHO announce Coronavirus global emergency) है।
वैसे डब्ल्यूएचओ ने पहले भी लोगों को मास्क पहने की सलाह दी थी। WHO announce Coronavirus global emergency
आप जानें क्या है कोरोनावायरस, समझें लक्षण और जानें बचाव के उपाय:
क्या है कोरोनावायरस (What is Coronavirus)
WHO के अनुसार, कोरोनावायरस (Coronavirus) का संबंध सी-फूड से है।
यह वायरस ऊंट, बिल्ली और चमगादड़ सहित और भी अन्य जानवरों में जा रहा है।
दरअसल,कोरोनावायरस विषाणुओं के परिवार का है और लोगों को संक्रमित करके बीमार कर रहा है।
वैसे ऐसे कम ही मामले सामने आये है जिनमें यह वायरस जानवरों से इंसानों में संचारित हुआ है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के उपमंत्री ली बिन ने कहा है कि कोरोनावायरस सांस के द्वारा फैलता है
और इससे ‘वायरल म्यूटेशन’ होने या वायरस के अधिक फैलने की संभावना बनती है।
दरअसल कोरोनावायरस (COV) विषाणुओं के बृहत परिवार का सदस्य है, जिसकी वजह से नॉर्मल सर्दी से लेकर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम सरीखी बीमारियां हो रही हैं।
डब्ल्यूएचओ ने कहा था कि इस बात की पूरी संभावना है कि कोरोनावायरस एक इंसान से दूसरे इंसान को संक्रमित करता है।
WHO announce Coronavirus global emergency
कोरोनावायरस के लक्षण (Coronavirus Symptoms)
1.सबसे पहले (Coronavirus) कोरोनावायरस के लक्षणों को समझना जरूरी है ताकि आप इससे बच सकें। इस वायरस से इंसान की किडनी खराब हो सकती है।
2.कोरोनावायरस के लक्षण निमोनिया सरीखे हो सकते है।
3.इनमें गले में दर्द, जुकाम, खांसी, बुखार और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिख रहे है।
4.कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों में सांस से संबंधित परेशानियां, खांसी और बुखार इत्यादि है।
5.कोरोनावायरस के गंभीर केसेज में इंफेक्शन के कारण से निमोनिया,सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, गुर्दे खराब होना और कभी-कभी मृत्यु तक हो सकती है।
WHO announce Coronavirus global emergency
कोरोनावायरस से बचाव के तरीके (Coronavirus Prevention Tips)
1.इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप वहां जाने से बचें जहां यह वायरस फैला हुआ है।
2.कोरोनावायरस से ग्रसित लोगों के संपर्क में आने से बचें।
3.डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, कोरोनावायरस का संबंध सी-फूड से है,इसलिए इनसे दूरी बना लें।
4.आपको यह वायरस न हो इसके लिए जरूरी है कि आप हाइजीन का पूरा ख्याल रखें और सैनिटाइजर का प्रयोग करे।
5.संक्रमण से बचने के लिए कोशिश करें कि जहां तक हो सकें मास्क पहनकर ही बाहर निकले।
WHO announce Coronavirus global emergency
(इनपुट एजेंसी से भी)