breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशविभिन्न खबरेंविश्वहेल्थ

कागज के करेंसी नोट पर कोरोनावायरस ज्यादा समय तक रहता है जिंदा:रिसर्च

आपके स्मार्टफोन स्क्रीन के शीशे, स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक बैंकनोट पर नया कोविड-19 वायरस पूरे 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है...

Coronavirus survive on paper currency notes for longer

नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) विश्वभर में कहर बनकर फैल रहा है। वैसे तो इससे बचने के लिए मूल रूप से नियमित साबुन-पानी से हाथ धोना,मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम बताएं गए है

लेकिन इन सब सावधानियों के बावजूद भी आप खुद अपने घर जाने-अनजाने कोरोना को लेकर आ जाते है जब आप करेंसी नोट लेकर लापरवाही बरतते है।

एक रिसर्च में सामने आया है कि कोरोनावायरस कागज के करेंसी नोट (paper currency notes) पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक जिंदा रहता है।

इतना ही नहीं, आपके स्मार्टफोन(Smartphone)स्क्रीन के शीशे, स्टेनलेस स्टील और प्लास्टिक बैंकनोट पर नया कोविड-19 वायरस पूरे 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है।

Coronavirus survive on paper currency notes for longer: Research

हालांकि चौंकाने वाली बात शोधकर्ताओं के सामने यह आई है कि प्लास्टिक बैंकनोट से भी ज्यादा लंबे समय तक कागज के करेंसी नोटों पर कोरोनावायरस  जिंदा रह सकता (Coronavirus survive on paper currency notes for longer) है।

दरअसल,ऑस्ट्रेलियाई राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी द्वारा किये गए एक प्रयोगशाला अध्ययन में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के लिये जिम्मेदार नया कोरोनावायरस बैंकनोट, स्मार्टफोन स्क्रीन के शीशों और स्टेनलेस स्टील जैसी सामान्य सतहों पर 28 दिनों तक जीवित रह सकता है।

वायरोलॉजी जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के नतीजे दिखाते हैं कि सार्स-सीओवी-2 लंबे समय तक सहतों पर संक्रामक बना रह सकता है

और ऐसे में एक बार फिर से स्वच्छ आदतों जैसे नियमित रूप से हाथ धुलना और सतहों को साफ करने की आवश्यकता का महत्व रेखांकित हुआ है।

ऑस्ट्रेलियन सेंटर फॉर डिजीज प्रिपेयर्डनेस (एसीडीपी) में हुए शोध में पाया गया कि सार्स-सीओवी-2 कम तापमान

और गैर छिद्रयुक्त व चिकनी सतहों जैसे शीशा, स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक की शीट आदि पर छिद्रयुक्त जटिल सतहों के मुकाबले लंबे समय तक जीवित रहता है .

ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी सीएसआईआरओ में शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि प्लास्टिक के बैंक नोट के मुकाबले कागज के करेंसी नोट पर कोरोनावायरस ज्यादा समय तक मौजूद रहता (Coronavirus survive on paper currency notes for longer) है।

सीएसआईआरओ के मुख्य कार्यकारी लैरी मार्शल ने कहा, “किसी सतह पर वायरस कितने लंबे समय तक बना रहता है

यह स्थापित हो जाने से हम इसके प्रसार और शमन को लेकर ज्यादा सटीक भविष्यवाणी कर पाएंगे और लोगों को बचाने का काम बेहतर तरीके से करेंगे.”

एसीडीपी की उप निदेशक डेबी ईगल्स ने कहा, “20 डिग्री सेल्सियस पर जो कि लगभग सामान्य कमरे का तापमान है,

हमने पाया कि वायरस बेहद मजबूत था, मोबाइल फोन की स्क्रीन के शीशे, प्लास्टिक बैंकनोट जैसी चिकनी सतहों पर 28 दिनों तक जीवित रहता है।”

प्रयोग के दौरान जैसे-जैसे तापमान बढ़ाया गया, इनके जीवित रहने का समय कम हुआ।

 

Coronavirus survive on paper currency notes for longer

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button