breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

मेलानिया ट्रंप के दिल्ली स्कूल दौरें की सभी बातें, जानियें क्या कहा मेलानिया ने

सर्वोदय स्कूल में मेलानिया ट्रंप ने कहा, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया, हैपीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है।

melania-trump-visit delhi-government-school-to-see happiness-class

नई दिल्ली, (समयधारा) : आज सुबह से ही दिल्ली के सर्वोदय सेकंडरी को-एड स्कूल में अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप के स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से जारी थी l

फिर वो वक्त भी आया जब अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप ने  दिल्ली स्कूलों में दी दस्तक l  

अमेरिका की फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप  दिल्ली सरकार के स्कूल में हैपीनेस करिकुलम देखने पहुंचीं  l 

दिल्ली के सरकारी स्कूल में छोटे-छोटे बच्चों ने पारंपरिक तरीके से किया मेलानिया का स्वागत।

स्कूल में बच्चों से मिलने क्लासरूम पहुंचीं मेलानिया ट्रंप उनकी सादगी देखते बन रही थी l

ऐसा लग ही नहीं रहा था की वह दुनिया के सबसे ताकतवर महिला है l    

स्कूल में मेलानिया ने बच्चों से कीं बातें, उनके साथ  गेम्स भी खेलें  l इस दौरान  सर्वोदय विद्यालय में बच्चों ने पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम l 

melania-trump-visit delhi-government-school-to-see happiness-class

सर्वोदय स्कूल में मेलानिया ट्रंप ने कहा, शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया। हैपीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है।

इससे पहले, 

हैदराबाद हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप को पीएम मोदी ने रिसीव किया।

उससे पहले, राष्ट्रपति महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने उनके समाधि स्थल राजघाट पहुंचे डोनाल्ड ट्रंप  और मेलानिया ट्रंप l

जहाँ उन्होंने राजघाट पर पुष्पचक्र चढ़ाकर डोनाल्ड और मेलानिया ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि।

राजघाट पर डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर बुक में लिखा संदेश, राजघाट में डोनाल्ड ट्रंप ने विजिटर्स बुक में ये संदेश लिखा

अमेरिका के लोग संप्रभुत्व और अद्भुत भारत के साथ मजबूती से खड़े हैं- जो महान महात्मा गांधी का विजन है। ये एक बहुत बड़ा सम्मान है।

वहा उन्हें महात्मा गांधी की प्रतिमा भेंट की गई l परम्पराओं के अनुसार फर्स्ट लेडी मेलानिया के साथ ट्रंप ने राजघाट में लगाया पेड़। 

वही राजघाट से पहले पत्नी मेलानिया के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप,

जहाँ उनका सेरिमोनियल वेलकम किया गया l अमिरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की बेटी इवांका पहले ही पहुंचीं चुकी थी राष्ट्रपति भवन l  

melania-trump-visit delhi-government-school-to-see happiness-class

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button