Trending

French Open 2023 जोकोविच ने रचा इतिहास, हर ग्रैंडस्लैम 3 बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने फ्रेंच ओपन (French Open 2023) फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को हराकर रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) खिताब जीत लिया।

Novak Djokovic won the French Open 23rd Grand Slam title 

नयी दिल्ली (समयधारा) : नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) महान टेनिस खिलाडी जिन्होंने COVID-19 वैक्सीन लेने से इनकार कर दिया था l 

जिसके बाद उन्हें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और अन्य जगहों पर प्रवेश करने से रोक दिया गया था l

उसी खिलाडी ने आज इतिहास रचते हुए फ्रेंच ओपन जीता,

फ्रेंच ओपन फाइनल जीत के बाद रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम खिताब तक पहुंच गए है। 

Highlights AUSvIND WTC Final 2023:ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब,209 रनों से भारत को हराया

Highlights AUSvIND WTC Final 2023:ऑस्ट्रेलिया ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब,209 रनों से भारत को हराया

नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने फ्रेंच ओपन (French Open 2023) फाइनल में रविवार को कैस्पर रूड को हराकर रिकॉर्ड 23वां ग्रैंडस्लैम (Grand Slam) खिताब जीत लिया।

सर्बिया के 36 साल के जोकोविच ने 7-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की।

उन्होंने पुरूष टेनिस के इतिहास में सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने का रफेल नडाल (Rafael Nadal) का रिकॉर्ड तोड़ा।

रोलां गैरो पर 14 बार के चैंपियन नडाल चोट के कारण इस बार नहीं खेल रहे थे ।

जोकोविच ने यहां 2016 और 2021 में खिताब जीता है। इसी के साथ जोकोविच सबसे ज्यादा प्रमुख खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए।

सर्बिया के 36 साल के जोकोविच ने तीन घंटे 13 मिनट तक चले मुकाबले में 7-6, 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की।

वह नडाल से एक खिताब आगे और अब टेनिस को अलविदा कह चुके रोजर फेडरर से तीन खिताब आगे हो गए।

वह टेनिस के इतिहास में हर ग्रैंडस्लैम कम से कम तीन बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

उन्होंने दस आस्ट्रेलियाई ओपन, सात विम्बलडन और तीन अमेरिकी ओपन जीते हैं।

शायरी – मेरे होठों ने हर बात छुपा कर रखी थी,

23 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता ने दूसरे सेट में लय बरकरार रखी और 3-0 की बढ़त बना ली।

रुड ने वापसी के संकेत दिए, लेकिन सर्ब की तीव्रता का मुकाबला करने में फेल रहे, जिसने इसे 6-3 से जीत लिया।

फाइनल सेट में रुड ने 1-0 की बढ़त बना ली और जोकोविच ने इसे 1-1 कर दिया।

रुड ने तीसरे सेट में जोकोविच को कड़ी टक्कर देना जारी रखा, जिसने उन्हें बीच में ही 3-2 से आगे कर दिया।

Novak Djokovic won the French Open 23rd Grand Slam title 

जोकोविच ने टाईब्रेक जीतने के लिए वापसी की, फिर दूसरे सेट में बढ़त बनाई और तीसरे में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

राघव चड्ढा संग परिणीति चोपड़ा झीलों के इस शहर में लेंगी सात फेरे,जानें शादी की तारीख

36 साल के थर्ड सीड के खिलाड़ी ने जोरदार जीत दर्ज की जब रूड ने दूसरे मैच प्वाइंट पर फोरहैंड वाइड भेजा।

वह एक बार फिर एक कैलेंडर ईयर में सभी ग्रैंडस्लैम जीतने की राह पर है। रॉड लावेर ने 1969 में यह कारनामा किया था, जिसे उसके बाद कोई दोहरा नहीं सका।

जोकोविच 2021 में आस्ट्रेलियाई ओपन, फ्रेंच ओपन और विम्बलडन जीतकर उसके करीब पहुंचे थे,

लेकिन अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव से हार गए।

विम्बलडन तीन जुलाई से आल इंग्लैंड क्लब पर खेला जायेगा।

कोरोना महामारी के दौरान टीका नहीं लगवाने के कारण जोकोविच आस्ट्रेलियाई ओपन और अमेरिकी ओपन नहीं खेल सके थे।

12 से 18 जून साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह 

जोकोविच ने इस खिताब के साथ ही 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना विलियम्स की बराबरी भी कर ली जिन्होंने पिछले साल टेनिस से विदा ले ली है ।

मार्गरेट कोर्ट ने अमैच्योर युग में 24 खिताब जीते हैं लेकिन ओपन युग में जोकोविच और सेरेना सबसे आगे हैं ।

Novak Djokovic won the French Open 23rd Grand Slam title 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button