breaking_newsअन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

पाक प्लेन क्रैश : बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसिडेंट जफर मसूद सहित 2 लोगों के बचने की खबर

पायलट ने प्लेन क्रैश के पहले कहा ..... मेडे..मेडे...मेडे... और सब कुछ तबाह, जानियें "मेडे..मेडे मेडे" का मतलब

pakistani-passenger-plane-crash near-karachi 107-on-board

कराची : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) का एक यात्री विमान शुक्रवार को जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में 98 लोग सवार थे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

जियो न्यूज की खबर के मुताबिक उड़ान संख्या PK-303 लाहौर से आ रही थी

और विमान कराची उतरने ही वाला था कि कुछ मिनटों पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

खबर में नागर विमानन प्राधिकरण (CAA) के सूत्रों के हवाले से कहा गया कि PIA एयरबस A320 में 98 लोग सवार थे

जिनमें 91 यात्री और चालक दल के सात सदस्य थे। विमान में सवार लोगों के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

CAA सूत्रों ने कहा कि हादसे का शिकार होने से एक मिनट पहले ही उसका विमान से संपर्क टूट गया था।

जिस इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है वहां कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

pakistani-passenger-plane-crash near-karachi 107-on-board

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने एक बयान में कहा कि सेना के त्वरित प्रतिक्रिया बल

और सिंध पाकिस्तान रेंजर्स के जवान राहत और बचाव अभियान में नागरिक प्रशासन की मदद के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।

कुछ सेंकंड पहले आई ऑडियो में टूटे-फूटे सिग्नल्स के बीच कुछ इस तरह की बातचीत सुनाई दे रही है-

पायलट: हमारे इंजन खराब हो चुके हैं।
कंट्रोल रूम: क्या आप बेली-लैंडिंग के लिए तैयार हैं? 2:05 पर दोनों रनवे लैंडिंग के लिए उपलब्ध हैं।
पायलट: मेडे..मेडे…मेडे…

इसके कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश हो गया। PIA के CEO ने आधिकारिक बयान में बताया है कि पायलट ने तकनीकी खराबी की सूचना दी थी।

pakistani-passenger-plane-crash near-karachi 107-on-board

पायलट को बताया गया कि दोनों रनवे लैंडिंग के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि क्या तकनीकी खराबी थी इस बारे में अभी नहीं पता है।

रेडियो संपर्क के दौरान डिस्ट्रेस कॉल यानी मुसीबत में होने की जानकारी देने के लिए ‘Mayday’ का इस्तेमाल किया जाता है।

यह ऐसी परिस्थिति में इस्तेमाल किया जाता है जब जान को खतरा बन आया हो।

अपनी जान को खतरा होने की स्थिति में रेडियो के जरिए तीन बार Mayday बोलकर कंट्रोल रूम को सूचना दी जाती है कि स्थिति खराब है।

दरअसल, यह फ्रेंच शब्द m’aider से निकला है जिसका मतलब है ‘मेरी मदद करो।’

पाकिस्तान में हुए प्लेन हादसे (pakistan plane crash) में बहुत सारे लोगों की मौत हो गई है,

लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इस भयानक हादसे से भी बचने में कामयाब हो सके हैं। बता दें कि प्लेन में करीब 100 लोग मौजूद थे,

जिनमें से कुछ ही लोग बच सके हैं। इनमें से ही एक हैं बैंक ऑफ पंजाब के प्रेसिडेंट जफर मसूद (Zafar Masood), जो इस हादसे में बचे हुए लोगों में शामिल l  

pakistani-passenger-plane-crash near-karachi 107-on-board

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button