breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

देशद्रोही के अपराध में परवेज मुशर्रफ को मिली फांसी की सजा

pervez-musharraf-sentenced-to-death-in-treasonous-crime

पाकिस्तान (समयधारा) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में पाकिस्तान की एक कोर्ट ने सजा-ए-मौत का फैसला सुनाया l

इस समय परवेज मुशर्रफ दुबई के एक अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे है l 

76 साल के मुशर्रफ दुबई में रहते हैं और वहीं अपना इलाज करवा रहे हैं।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक वह अमिलॉडोसिस नाम की बीमारी से ग्रसित हैं।

इस बीमारी के कारण बची हुई प्रोटीन शरीर के अंगों में जमा होने लगती है।

मुशर्रफ पर तीन नवंबर 2007 को आपातकाल लगाने के लिए देशद्रोह का मामला चल रहा है।

पाकिस्तान की पूर्व मुस्लिम लीग नवाज सरकार ने यह मामला दर्ज कराया था और 2013 से यह लंबित चल रहा था।

दिसंबर 2013 में उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ। इसके बाद 31 मार्च 2014 को मुशर्रफ आरोपी करार दिए गए

और उसी साल सितंबर में अभियोजन ने सारे साक्ष्य विशेष अदालत के सामने रखे।

अपीलीय मंचों पर याचिकाओं के कारण पूर्व सैन्य शासक के मुकदमे में देरी हुई

और वह शीर्ष अदालतों और गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद मार्च 2016 में पाकिस्तान से बाहर चले गए। 

उन की सजा पर पाकिस्तान आर्मी भड़क उठी है l उनका कहना है कि वो कभी गद्दार नहीं हो सकते l 

पाकिस्तान के डीजी ISPR ने एक ट्वीट करके कहा, ‘स्पेशल कोर्ट द्वारा परवेज मुशर्रफ पर दिए गए फैसले से बहुत पीड़ा पहुंची है।

एक पूर्व सेना प्रमुख, स्टाफ कमिटी के जॉइंट चीफ और पूर्व राष्ट्रपति जिसने 40 साल तक देश की सेवा की और युद्धों में भाग लिया,

गद्दार नहीं हो सकता।’ सेना की तरफ से कहा गया, ‘इस प्रक्रिया में संविधान को नजरअंदाज किया गया है

और आत्मरक्षा के फंडामेंटल राइट का भी उल्लंघन किया गया है।’

अब देखना है कि परवेज मुशर्रफ की तरफ से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है l 

pervez-musharraf-sentenced-to-death-in-treasonous-crime

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button