
pre-budget-stock-market-moves-share-bajar-uper-ki-aur-sensex-nifty-up
मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज तेजी का रुख है l सेंसेक्स 223 और निफ्टी 59 अंक ऊपर ट्रेड कर रहे है l
बैंक निफ्टी भी 167अंक तेजी के साथ पर कारोबार कर रहा है l बजट से पहले पेपर सेक्टर में जोरदार तेजी का माहौल बना हुआ है l
बजट से पहले मार्केट में तेजी का माहौल, स्टार पेपर-जे के पेपर, ओरिएंट पेपर आदि पेपर के शेयरों में जबरदस्त तेजी का माहौल है l
बाजार में एनवायरनमेंट फ्रेंडली बजट के आने के आसार से इस सेक्टर में तेजी दर्ज की गयी है l
इस बार बजट से पहले ही बाजार नई ऊंचाईयों पर जा सकता है l जिस तरह से बाजार का रुख है l
एक्सपर्ट्स की माने तो स्टॉक मार्केट में जबरदस्त तेजी का रुख बनेगा और बाजार अपने आल टाइम हाई पर होगाl
बात करें आज वैश्विक बाजारों की तो एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी का माहौल बना हुआ है l
अमेरिकी बाजारों में लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली थी। पहले चरण का ट्रेड डील होने से बाजार में मजूबती आई है।
कल के कारोबार में Dow में 100 अंकों का उछाल देखने को मिला। वहीं, Nasdaq 1 फीसदी चढ़कर बंद हुआ।
कल Dow, Nasdaq और S&P 500 ने नया शिखर बनाया। चीन के मजबूत आर्थिक आंकड़े से भी बाजार को सहारा मिला।
उधर नवंबर में चीन का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 6.2 फीसदी बढ़ा है।
तो कुल मिलाकर भारतीय बाजार व वैश्विक बाजारों के संकेत ने स्टॉक मार्केट में मजबूती बनाए रखी है l
आज सुबह 9.20 am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 110 अंक
यानि 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 41,050 के आसपास कारोबार कर रहा है।
वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 25 अंक यानि 0.19 फीसदी की मजबूती के साथ 12,075 के पार कारोबार कर रहा है।
pre-budget-stock-market-moves-share-bajar-uper-ki-aur-sensex-nifty-up