breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराजनीतिक खबरेंराज्यों की खबरेंविश्व

USISPF में मोदी : आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना

महामारी ने कई चीजों के प्रभावित किया है, लेकिन भारत के लोगों की आकांक्षाओं को यह प्रभावित नहीं कर सका है, भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज दिया जा रहा है, फ्री कुकिंग गैस 80 मिलियन लोगों को दिया जा रहा है : नरेंद्र मोदी

pm-modi-keynote-address-us-india-strategic-partnership-forum-all-updates-in-hindi

नई दिल्ली (समयधारा) : पीएम नरेंद्र मोदी ने USISPF सम्मेलन में अपने संबोधन की जानकारी ट्वीट के जरिए दी l

उन्होंने इस सम्मलेन में यह बाते कही l 

  • आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना है l   
  • आत्मनिर्भर भारत का उद्देश्य भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में विकसित करना है l 
  • 1.3 अरब भारतीय ‘आत्मनिर्भर भारत’ के मिशन में जुटे हैं। ‘आत्मनिर्भर भारत’ लोकल और ग्लोबल के साथ मर्ज करता है l 

  • हमारा टैक्स सिस्टम पारदर्शी है। हमारा सिस्टम ईमानदार टैक्सपेयर्स को आगे बढ़ाचा है। हमारा जीएसटी एकीकृत है l 

  • इस महामारी ने दुनिया को दिखाया है कि ग्लोबल सप्लाई चैन को विकसित करने में केवल कॉस्ट ही नहीं बल्कि ट्रस्ट भी महत्वपूर्ण है l 

  • हम बेहतरीन फाइनैंशल टेक्नॉलजी का इस्तेमाल लोगों तक बैंकिंग, क्रेडिट, डिजिटल पेमेंट और इंश्योरेंस की सुविधा पहुंचाने के लिए कर रहे हैं l 

pm-modi-keynote-address-us-india-strategic-partnership-forum-all-updates-in-hindi

  • हालिया महीनों में काफी सारे सुधार हुए हैं। इनसे बिजनस को आसान बनाया है। विश्व के सबसे बड़ें हाउसिंग प्रोग्राम पर काम जारी है।

  • रेल, रोड और एयर कनेक्टिविटी को बढ़ाया जा रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काफी काम हो रहा है l

  • महामारी ने कई चीजों के प्रभावित किया है, लेकिन भारत के लोगों की आकांक्षाओं को यह प्रभावित नहीं कर सका है l

  • भारत में 80 करोड़ लोगों को फ्री में अनाज दिया जा रहा है। फ्री कुकिंग गैस 80 मिलियन लोगों को दिया जा रहा है l

  • पिछले कुछ महीनों में भारत ने कोरोना के अलावा 2-2 चक्रवात, बाढ़ और टिड्डियों का हमला भी झेला है l

  • भारत में कोरोना की रिकवरी रेट भी लगातार तेजी से बढ़ रही है। हमारी बिजनस कम्युनिटी भी अच्छा काम कर रही है।

  • हम अभी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पीपीई किट के निर्माता हैं l

pm-modi-keynote-address-us-india-strategic-partnership-forum-all-updates-in-hindi

  • जनवरी में हमारे पास कोरोना का 1 टेस्टिंग लैब था, अभी देशभर में 1600 टेस्टिंग लैब हैं। हमारे यहां डेथ रेट दुनियाभर के मुकाबले काफी कम है l

  • जब 2020 शुरू हो रहा था तो किसी ने सोचा नहीं था कि ऐसी महामारी आएगी l

  • USISPF विविधता से भरे लोगों को एक साथ लेकर आया था। इसका काम प्रशंसनीय है l

     

    इसी कार्यक्रम में पश्चिमी और पूर्वी सीमाओं पर पाकिस्तान और चीन के एक साथ मोर्चा खोलने के खतरे का जिक्र करते हुए,

    सीडीएस रावत ने कहा कि हम इससे निपटने की तैयारी पर विचार कर चुके हैं।

    उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों को फौरी संकट से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए और साथ ही भविष्य के लिए भी तैयारी करनी चाहिए।
    इससे पहले आज शाम सीडीएस बिपिन रावत ने USSIPF के कार्यक्रम में भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को लेकर कहा कि

    हमें ताजा हालात से निपटने की और आने वाले समय की चुनौतियों से निपटने की तैयारी करने की जरूरत है।

    इसके साथ उन्होंने पाकिस्तान को भी चेताया कि किसी भी तरह का दुस्साहस उसके लिए ठीक नहीं होगा।

    वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटिजिक पार्टनरशिप फोरम को आज संबोधित किया। वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया संबोधित।

    pm-modi-keynote-address-us-india-strategic-partnership-forum-all-updates-in-hindi

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button