जानें PM-Modi की NRI संबोधन की सभी बातें…
भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन 3 दिनों में भारत-अमेरिका के पारसपरिक रिश्तों की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई है. भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा है. भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है- भारत का आत्मविश्वास, भारत के लोगों का आत्मविश्वास.
pm-narendra-modi indian-diaspora pm-modi-in-us-ronald-reagan-building india-global-hindi-campaign
वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के आखिर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित कियाl
वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि
इन 3 दिनों में भारत-अमेरिका के पारसपरिक रिश्तों की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई हैl
भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा हैl भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है-
भारत का आत्मविश्वास, भारत के लोगों का आत्मविश्वासl
Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
#WATCH | PM Modi says, "You get delighted with every achievement of India. You feel proud that such a large number of countries of the world come together at the UN HQ for Yoga Day. You feel proud when you see Made in India at the supermarkets here. You feel proud when you see… pic.twitter.com/tDS3UXpATC
— ANI (@ANI) June 24, 2023
वाशिंगटन डीसी में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
आप लोगों ने इस हॉल में एक प्रकार से भारत का फुल मैप बना दिया हैl हिंदुस्तान के हर कोने के लोग मुझे यहां नजर आ रहे हैंl
Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
आप यहां दूर-दूर से आए हैंl ऐसा लग रहा है जैसे मिनी इंडिया उबरा हैl
अमेरिका में एक भारत श्रेष्ट भारत की इतनी सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए मैं आप सभी को हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूंl
पीएम मोदी ने कहा, “मैं राष्ट्रपति बाइडेन का आभारी हूं बीते 3 दिनों में लगातार हम साथ रहेंl कई विषयों पर हमारी खुलकर बातचीत हुईl
मैं अनुभव से कहता हूं कि वे एक सुलझे हुए अनुभवी नेता हैंl
भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को एक नई ऊंचाई पर ले जाने वाले व्यक्तिगत रूप से उनका बहुत प्रयास रहा है और मैं सार्वजनिक रूप से उनके इस प्रयासों की सराहना करता हूंl”
#WATCH | The reason behind this tremendous progress in India is the belief of 140 crore people in the country. Modi has not done anything alone. Hundreds of years of colonisation had taken this belief away from us: PM Modi addressing the Indian diaspora at the Ronald Reagan… pic.twitter.com/ojMn2Vcdlk
— ANI (@ANI) June 24, 2023
अमेरिका की यात्रा का अनुभव साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इन 3 दिनों में भारत-अमेरिका के पारसपरिक रिश्तों की एक नई यात्रा प्रारंभ हुई हैl
यह नई यात्रा ग्लोबल स्ट्रैटेजिक इशूज पर हमारे कन्वर्जन की हैl यह नई यात्रा मेक इन इंडिया-मेक फॉर द वर्ल्ड, उसे लेकर हमारे कोऑपरेशन की हैl
दोनों देश एक बेहतर मज़बूत देश की ओर कदम बढ़ा रहे हैंl
कुछ मज़बूरी-कुछ दूरी..! फिर भी दिखी विपक्षी एकता, शिमला में होंगे फिर एक
कुछ मज़बूरी-कुछ दूरी..! फिर भी दिखी विपक्षी एकता, शिमला में होंगे फिर एक
फाइटर इंजन प्लेन बनाने का फैसला भारत के डिफेंस सेक्टर के लिए यह मील का पत्थर साबित होगाl
इस समझौते से अमेरिका म्यूचुअल ट्रस्ट को भी शेयर करेगा l
pm-narendra-modi indian-diaspora pm-modi-in-us-ronald-reagan-building india-global-hindi-campaign
पीएम मोदी ने कहा कि एप्लाइड मैटेरियल द्वारा भारत में सेमीकंडक्टर इक्विपमेंट के लिए 400 मिलियन डॉलर का निवेश भारत में सेमीकंडक्टर उत्पाद का पारिस्थितिकी तंत्र बनाने में मदद करेगाl
गूगल भी भारत में अपना ग्लोबल फिनटेक सेंटर खोलने जा रहा हैl
बोइंग ने भी भारत में 100 बिलियन डॉलर के निवेश का ऐलान किया हैl
#WATCH | "The manner in which India has seen a digital revolution in the past few years is unprecedented. Maybe you will see a barcode board there at a shop in your village. Maybe you try to pay in cash and the shopkeeper asks if you have a digital payment app on your phone.… pic.twitter.com/XgEBoGNN54
— ANI (@ANI) June 24, 2023
उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान माइक्रोन, गूगल, एप्लाइड मैटेरियल जैसी दिग्गज कंपनियों ने भी भारत में निवेश की घोषणा की हैl
माइक्रोन द्वारा सेमीकंडक्टर सेक्टर में 2l5 बिलियन डॉलर का निवेश भारत को वर्ल्ड सेमीकंडक्टर चैन से जोड़ने वाला हैl
हमारे बीच हुए सभी समझौते सिर्फ कुछ नीतियों को आगे बढ़ाने मात्र नहीं हैl
ये भारत-अमेरिका के करोड़ों लोगों के भाग्य को नई ऊंचाई देने का काम हुआ हैl
हम साथ मिलकर न केवल नीतियां और समझौते बना रहे हैं, हम जीवन, सपनों और नियति को आकार दे रहे हैंl
pm-narendra-modi indian-diaspora pm-modi-in-us-ronald-reagan-building india-global-hindi-campaign
भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी कि आप भारत की हर उपलब्धि से खुश होते हैंl
जानें PM-Modi की NRI संबोधन की सभी बातें…
Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें
आप गर्व करते हैं जब दुनिया के इतने सारे देश यूएन हेडक्वार्टर पर योग दिवस के लिए जुड़ते हैंl
आप गर्व करते हैं जब नाटू-नाटू की धुन पर पूरी दुनिया थिरकने लगती है,
और आज आप यह भी देखकर गर्व से भरे हुए हैं, कैसे भारत का सामर्थ्य पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा हैl
डिजिटल भारत की नई तस्वीर के बारे में बातते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत में पिछले वर्षों में डिजिटल क्रांति आई है वह अभूतपूर्व हैl
हो सकता है आप अपने गांव की दुकान में जाए तो आप दुकानदार को कैश दें,
लेकिन आपको दुकानदार कहे कि भईया मोबाइल फोन पर कोई डिजिटल एप नहीं है क्या?
संडे हो या मंडे बैंकिंग लेनदेन पर इससे कोई फर्क नहीं होताl भारत में आ रहे ऐसे बदलावों के मैं कई उदाहरण दे सकता हूंl
#WATCH | India is the mother of democracy and America is the champion of advanced democracy. Today, the world is seeing the partnership between these two great democracies getting stronger. America is our biggest trading partner and export destination but the real potential of… pic.twitter.com/Dwt6TyermL
— ANI (@ANI) June 24, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि आपकी जरूरतों को देखते हुए भारत इस साल सिएटल में एक नया वाणिज्य दूतावास खोलने जा रहा हैl
इसके आलावा अमेरिका के 2 और शहरों में भी भारतीय वाणिज्य दूतावास खोले जाएंगेl
PM Modi US Visit: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने पीएम मोदी के सम्मान में फैमिली डिनर आयोजित किया
अब अहमदाबाद और बेंगलुरु में भी अमेरिका के नए वाणिज्य दूतावास खुलने जा रहे हैंl
अब यह निर्णय लिया गया है कि H1B वीजा का नवीनीकरण अमेरिका में ही किया जा सकेगाl
pm-narendra-modi indian-diaspora pm-modi-in-us-ronald-reagan-building india-global-hindi-campaign
प्रधामंत्री मोदी ने कहा, “भारत का सामर्थ्य आज पूरे विश्व के विकास को दिशा दे रहा हैl
भारत में हो रही प्रगति का सबसे बड़ा कारण है- भारत का आत्मविश्वास, भारत के लोगों का आत्मविश्वासl
सैकड़ों वर्षों की गुलामी ने ये आत्मविश्वास हमसे छीन लिया था, आज जो नया भारत हमारे सामने है,
उसमें वो आत्मविश्वास लौट आया हैl ये वो भारत है, जिसे अपना रास्ता पता है, दिशा पता हैl
ये वो भारत है, जिसे अपने निर्णयों, अपने संकल्पों पर कोई कंफ्यूजन नहीं हैl ये वो भारत है, जो अपने पोटेंशियल को परफॉर्मेंस में बदल रहा हैl
#WATCH | PM Narendra Modi tells the Indian diaspora, "I am happy that the American government has decided to return more than 100 antiquities of India that were stolen from us. These antiquities had reached the international markets. I express my gratitude to the American… pic.twitter.com/2CLumxex3Y
— ANI (@ANI) June 24, 2023
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में गूगल का AI रिसर्च सेंटर 100 से ज़्यादा भारतीय भाषा पर काम करेगा,
इससे भारत में ऐसे बच्चों को पढ़ने में आसानी होगी, जिनकी मातृभाषा अंग्रेजी नहीं है,
और दूसरी यह कि भारत सरकार की मदद से यहां यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन में तमिल स्टडी चेयर की स्थापना की जाएगीl
इससे तमिल संस्कृति और दुनिया की सबसे प्राचीन तमिल भाषा का प्रभाव बढ़ाने में और मदद मिलेगीl
pm-narendra-modi indian-diaspora pm-modi-in-us-ronald-reagan-building india-global-hindi-campaign