breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

रूस अपने आधुनिक सुखोई एसयू-57 के लिए भारत और चीन दोनों देशों को संभावित खरीददार मानता है

SU 57 fighters पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जो हवाई लड़ाई से लेकर जमीनी और नौसैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है

बीजिंग, 2 अप्रैल :Russia SU 57 fighters- रूस (Russia)ने कहा है कि वो अपने नवीन व आधुनिक सुखोई एसयू-57 लड़ाकू विमानों (SU 57 fighters) के लिए भारत व चीन दोनों देशों को अपना संभावित खरीदार मानता है और रूस के इस ओपिनियन को जानने के बाद चीन ने इस लड़ाकू विमान को खरीदने का मन भी बना लिया है। इस बात की जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस विमान को ‘विश्व का सर्वश्रेष्ठ सैन्य विमान’ करार दिया है। एसयू-57 (SU 57 fighters) पांचवीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान है जो हवाई लड़ाई से लेकर जमीनी और नौसैन्य ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है।

सरकार संचालित अखबार ग्लोबल टाइम्स की सोमवार की खबर के मुताबिक रूस की रक्षा उद्योग से जुड़ी कंपनी रोस्टेक के अंतरराष्ट्रीय सहयोग एवं क्षेत्रीय नीति के निदेशक विक्टर क्लादोव ने एक ब्रीफिंग के दौरान भारत और चीन को संभावित खरीददार बताया।

 

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button