breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व

Live Modi in UN : 6 साल में 40 करोड़ बैंक अकाउंट खोलें, कोरोना से लड़ाई को हमने जन आंदोलन बनाया

हमने कोरोना काल में पूरी दुनिया की मदद की, हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास ,आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना, गरीबों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर,

 UN pm-modi-speech live-updates-in-hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UNESC में अपने संबोधन में कहा

  • कोरोना से लड़ाई को हमने जन आंदोलन बनायाl 
  • हमने गरीबों के लिए घर बनायें l
  • हम एजेंडा 2030 को पूरा करने में प्रयासरत l
  • हम विकाशील देशों की भी मदद कर रहे है l
  • दूसरें विश्व युद्ध के बाद दुनिया बहुत बदल गयी है l 
  • हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास l
  • भारत हर क्षेत्र में आगे बड़ रहा है l  हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया l
  • 6 साल में 40 करोड़ बैंक अकाउंट खोलें l
  • आयुष्मान भारत दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना l
  • अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए पैकेज बनायें l
  • कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर l
  • आपदाओं से लड़ने के लिए l
  • भारत ने सार्क कोविड फंड बनाया l 
  • गरीबों के खातों में सीधे पैसा ट्रांसफर l   
  • हम सभी प्राक्रतिक आपदाओं से मजबूती से लड़ रहे है l
  • हमने कोरोना काल में पूरी दुनिया की मदद की l 

इससे पहले, आज रात साढ़े आठ बजे डिजिटली संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद (UNESC) के सत्र के एक वार्षिक उच्चस्तरीय सेगमेंट को संबोधित करेंगे। 

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् (UNSC) की अस्थाई सदस्यता पाने के बाद मोदी का यह पहला संबोधन है।

 UN pm-modi-speech live-updates-in-hindi

इस मौके पर उनके साथ नॉर्वे के पीएम और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस भी मौजूद रहेंगे।

UN की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद में पीएम मोदी के संबोधन से जुड़ी हर अपडेट पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

ध्यान रहें कि इससे पहले प्रधानमंत्री ने जनवरी 2016 में ईसीओएसओसी की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर मुख्य भाषण दिया था। स्थानीय समयानुसार, पीएम मोदी सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे के बीच न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र में अपना भाषण देंगे।

यदि पीएम मोदी (PM Modi) के संबोधन को भारतीय समय के अनुसार देखें तो आज रात साढ़े आठ बजे यह होगा।

पीएम ECOSOC के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। इस सलाना उच्चस्तरीय सेगमेंट में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षाविदों के  उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों का एक विविध समूह शामिल है।

इस वर्ष के उच्चस्तरीय सेगमेंट का विषय है- “कोविड-19 (COVID-19) के बाद बहुपक्षवाद: 75वीं वर्षगांठ पर हमें किस तरह के यूएन की आवश्यकता है”

गौरतलब है कि आर्थिक एवं सामाजिक परिषद संयुक्त राष्ट्र के 6 प्रमुख अंगों में से एक हैं। साल 1946 में इकोसॉक के पहले अध्यक्ष भारतीय सर रामास्वामी मुरलीधर बने थे।

 UN pm-modi-speech live-updates-in-hindi

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button