Trending

Corona Updates : अब सिर्फ 5 मिनट में पता चलेगा कोरोना के मरीज का

अमेरिका ने तैयार की कोरोना वायरस टेस्ट किट (Coronavirus Test Kit), पॉजिटिव केस की जानकारी सिर्फ 5 मिनट में,निगेटिव होने की जानकारी 13 मिनट में

world-corona-updates now-positive-case-information-in-just-5-minutes negative-in-13-minutes
नई दिल्ली, Corona Updates : एक तरफ पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी के संकट से जूझ रहा है l
तो दूसरी तरफ इससे लड़ने के लिए विश्वभर के सभी वेज्ञानिक रातदिन एक किये हुए है l
पूरे विश्व में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 लाख को भी पार कर गयी है l
वही इससे मरने वालों की संख्या 27000 से भी ज्यादा हो गयी है l
अकेले अमेरिका में कोरोना से पीड़ित मरीजों की संख्या 1 लाख को पार कर गयी है l जो दुनिया में सबसे ज्यादा है l 
अमेरिकी वैज्ञानिक ने कोरोना की लड़ाई में एक शक्तिशाली गेम चेंजर Coronavirus Test Kit इजाद की है l
इस  कोरोना वायरस टेस्ट किट (Coronavirus Test Kit) के संक्रमण की जांच से जुड़ी एक किट को अमेरिका में मंजूरी मिल गई है।
world-corona-updates now-positive-case-information-in-just-5-minutes negative-in-13-minutes
ये किट सिर्फ 5 मिनट में संक्रमण की जानकारी देगी। अमेरिका की दवा कंपनी एबोट (Abbott ) ने इसे बनाया है।
अमेरिकी दवा रेग्युलेटर USFDA ने भी इसे मंजूरी दे दी है। कंपनी का कहना है कि अगले हफ्ते से इस किट को बनाना शुरू कर देंगे।
एबोट का कहना है कि कोरोनावायरस (COVID-19) का पता लगाने के लिए अभी तक इस्तेमाल किए नूमने सही पाए गए हैं। 
इसके तीव्र, पोर्टेबल, पॉइंट-ऑफ-केयर मॉलिक्यूलर जांच के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (USFDA) का इमरजेंसी यूज़ ऑथराइजेशन (EUA) मिल चुका है।
एबोट का दावा है कि आईडी नाउ Covid​​-19 टेस्ट  के जरिए पॉजिटिव केस की जानकारी सिर्फ 5 मिनट में पता लग जाएगी।
वहीं, निगेटिव होने की जानकारी 13 मिनट में आएगी।
कंपनी का कहना है कि आईडी नाउ Covid​​-19 टेस्टिंग के एक हफ्ते बाद हमने एबोट M2000 रियलटाइम एसएआरएस-सीओवी -2 ईयूए की टेस्टिंग शुरू की है
जो दुनिया भर में अस्पताल और लैब्स में हो रही है। एम 2000 रियलटाइम सिस्टम पर चलता है।
world-corona-updates now-positive-case-information-in-just-5-minutes negative-in-13-minutes
अगर सब सही रहा है तो रियल टाइम टेस्टिंग भी जल्द शुरू करेंगे।
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक, एबोट की नई जांच किट बड़ा गेम चेंजर होगी,
क्योंकि मौजूदा समय में अमेरिका और यूरोप जैसे विकसित देशों में भी प्रयोगशाला परीक्षण के लिए 24-48 घंटे खुली हैं।
ये टेस्ट बहुत महंगा और समय लेने वाला है।
पहले सैंपल इकट्ठे किए जाते है फिर उसे आरटी-पीसीआर जांच के माध्यम से प्रयोगशाला में सैंपल का टैस्ट किया जाता है।
(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button