breaking_newsअन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

COVID-19 वैक्सीन Moderna अमेरिका और यूरोप में इमरजेंसी अप्रूवल के लिए करेगी आवेदन

COVID-19 वैक्सीन Moderna का दावा गंभीर केसों में है 100फीसदी कारगर, अमेरिका और यूरोप में अनुमति के लिए करेगी आवेदन

COVID-19 Vaccine Moderna

वॉशिंगटन:विश्वभर को त्राहिमाम करने वाले कोरोनावायरस(Coronavirus) के खात्मे के लिए वैक्सीन बनाने पर काम चल रहा है।

कोविड-19 से बचाव के लिए बन रही अमेरिकी फर्म मॉडर्ना ने कहा है कि कोविड-19 वैक्सीन(COVID-19 Vaccine Moderna)के इमरजेंसी अप्रूवल(emergency authorization)के लिए सोमवार को कंपनी अमेरिका और यूरोप में आवेदन करेगी।

कंपनी का दावा है कि कोरोना के गंभीर केसों में कोविड वैक्सीन मॉडर्ना(COVID-19 Vaccine Moderna100) प्रतिशत तक प्रभावी है।

 कंपनी ने कोरोना के अन्य मामलों में इस वैक्‍सीन के 94.1फीसदी तक प्रभावी होने का दावा किया है।

मॉडर्ना की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि, ‘मॉडर्ना, US FDA (यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनि‍स्‍ट्रेशनआज ) के समक्ष EUA (इमरजेंसी यूज ऑथराइजेशन) के लिए योजना बना रही है।’

कंपनी ने यह भी कहा है कि वह यूरोपियन मेडिसिंस एजेंसी (EMA) के समक्ष भी कंडीशनल मार्केटिंग ऑथराइजेशन के लिए आवेदन करेगी।

 गौरतलब है कि कोरोनावायरस की वैक्सीन पर भारत में भी तेजी से काम चल रहा है। आशा जताई जा रही है कि अगले वर्ष जनवरी में कोविड वैक्सीन फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए उपलब्ध हो जाएंगी।

ऑक्‍सफोर्ड वैक्‍सीन(Oxford vaccine)को लेकर अदार पूनावाला ने कहा कि जनवरी-फरवरी तक 10 करोड़ कोरोना वैक्‍सीन के डोज उपलब्‍ध करा सकते हैं।

मशहूर फार्मा कंपनी एस्‍ट्राजेनेका और यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्‍सफोर्ड की ओर से मिलकर विकसित की गई कोरोनावायरस वैक्‍सीन COVAXIN के रिजल्‍ट उत्‍साहवर्धक हैं।

इससे कुछ घंटे पहले एस्‍ट्राजेनेका ने दावा किया था कि वैक्‍सीन 90 फीसदी तक असरदार है।

 पूनावाला की कंपनी ने कोविड वैक्‍सीन(COVID Vaccine) के विस्‍तृत पैमाने पर डोज के लिए सरकार के साथ करार दिया है।

उन्‍होंने कहा कि करीब चार करोड़ डोज तैयार हो चुके हैं और केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर यह डोज 250 रुपये या इससे कुछ कम राशि में खरीदेगी।

यह दो डोज की वैक्‍सीन है।उन्‍होंने बताया कि वैक्‍सीन 500 और 600 रुपये प्रति डोज की दर पर प्राइवेट मार्केट में बेची जाएगी, इससे डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स को पैसे बनाने में कुछ मदद मिलेगी।

 

COVID-19 Vaccine Moderna

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button