breaking_newsअन्य ताजा खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Pakistan के पेशावर में मस्जिद पर आत्मघाती विस्फोट,30 की मौत,दर्जनों लोग घायल

पेशावर की मस्जिद(Peshawar-mosque blast)में जुमे की नमाज के समय भीड़ में से एक शख्स ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया।

Pakistan’s-Peshawar-mosque blast-30killed-dozens injured

नई दिल्ली:पाकिस्तान(Pakistan)के पेशावर में शुक्रवार को एक मस्जिद में आत्मघाती विस्फोट हुआ(Pakistan’s-Peshawar-mosque blast) है।

पेशावर की मस्जिद(Peshawar-mosque blast)में जुमे की नमाज के समय भीड़ में से एक शख्स ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया।

इस आत्मघाती ब्लास्ट में तकरीबन 30 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हो गए(30killed-dozens injured) है।

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एंबुलेंस के जरिए घायलों को लेडी रीडिंग अस्पताल पहुंचाया गया है। बचाव दल के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर कम से कम 15 एंबुलेंस मौजूद हैं।

पाकिस्तान में भी महंगाई की मार, चीनी की कीमतों ने पेट्रोल को भी दी मात

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बम ब्लास्ट(Bomb Blast) की घटना जुमे की नमाज के दौरान मस्जिद में हुई है। पेशावर(Peshawar) स्थित मस्जिद में उस वक्त काफी भीड़ थी, अचानक भीड़ में से एक व्यक्ति ने खुद को विस्फोट के साथ उड़ा दिया। 

विस्फोट से पहले गोलियों की आवाज भी सुनाई गई थी।

अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि धमाके के पीछे कौन है। पुलिस की टीम विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस इलाके में कई बाजार हैं और आमतौर पर जुमे की नमाज के समय खचाखच भरा रहता है।

ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हमले से देश में रोष, SGPC प्रतिनिधिमंडल जायेगा पाकिस्तान

Pakistan’s-Peshawar-mosque blast-30killed-dozens injured

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button