![punjab-government-announce-new-guideline-for-lockdown](/wp-content/uploads/2021/06/Without-masks-conversation-in-homes-is-more-at-risk-of-spreading-corona-min.jpg)
Without masks conversation in homes is more at risk of spreading corona
वाशिंगटन: कोरोना महामारी में अगर आप सोचते कि आप घर में सुरक्षित है तो हो सकता है कि आपके विश्वास को यह खबर जानकर धक्का लगे।
चूंकि एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि बंद कमरों या घरों में बिना मास्क के बातचीत करने से कोरोनावायरस(Coronavirus)फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है।
दरअसल,अमेरिका में एक अध्ययन(US Research) किया गया है,जिसमें यह तथ्य सामने आया है।
इस रिसर्च के मुताबिक,घरों या फिर बंद कमरों में जब आप बातचीत करते है तो मुंह से विभिन्न प्रकार के श्वसन कण निकलते है।
इन कणों में अलग-अलग मात्रा में कोरोनावायरस हो सकता(Without masks conversation in homes is more at risk of spreading corona)है।
रिसर्चरों के अनुसार, सबसे चिंताजनक वे बूंदें हैं जिनका साइज मीडियम है और जो कई मिनट तक हवा में रह सकती हैं।
अमेरिकी शोधकर्ताओं ने पाया कि ये बूंदे हवा के प्रवाह से काफी ज्यादा दूरी तक पहुंच सकती हैं।
अध्ययनकर्ताओं ने कहा कि खाना-पीना अक्सर घरों के भीतर होता है। आम तौर पर इस दौरान जोर-जोर से लोग बातें करते हैं।
इसलिए इस बात को लेकर चौंकना नहीं चाहिए कि बार एवं रेस्तरां कोरोनावायरस के सुपर स्प्रेडर बन गए थे। यह अध्ययन इंटरनल मेडिसिन पत्रिका में प्रकाशित हुआ।