12 साल बाद खत्म हुआ बेंजामिन नेतन्याहू का शासन,नफ्ताली बेनेट बने इजरायल के नए प्रधानमंत्री
बीते कई दिनों से इजरायल (Israel)में बहुत बड़ा सियासी भूचाल आ रखा था,जिसका अंत बेंजामिन नेतन्याहू के शासन के खात्मे के साथ हुआ...
Benjamin-Netanyahu-rules-end-after-12years-Naftali-Bennett-Israel-New-PM
यरूशलम:इजरायल(Israel)में आखिरकार 12 साल बाद बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की कुर्सी छिन्न गई और अब नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) इजरायल के नए प्रधानमंत्री बन गए (Naftali-Bennett-Israel-New-PM)हैं।
दरअसल,बीते कई दिनों से इजरायल(Israel)में बहुत बड़ा सियासी भूचाल आ रखा था,जिसका अंत बेंजामिन नेतन्याहू के शासन के खात्मे के साथ(Benjamin-Netanyahu-rules-end-after-12years)हुआ।
अब इजरायल (Israel) में बेनेट की सरकार ने बहुमत प्राप्त कर लिया है।
8 दलों की गठबंधन सरकार के पक्ष में 60 वोट पड़े जबकि विपक्ष में 59 और एक सदस्य गैरमौजूद रहे।
इन दलों के गठबंधन में जो तय हुआ है उसके अनुसार, नफ्ताली बेनेट 27 अगस्त 2023 तक पीएम रहेंगे।
येर लेपिड तब तक विदेश मंत्री रहेंगे। इसी तारीख को पदों की अदला-बदली होगी।
गौरतलब है कि हाल ही में गाजा पट्टी में इस्लामिक समूह हमास के साथ नवीनतम घातक सैन्य संघर्ष के बाद हुए सीजफायर के बाद इजरायल में विपक्षी गतिविधियां तेज हो गई थीं।
विपक्षी दलों ने सरकार द्वारा की गई कठोर कार्रवाई की निंदा की थी।
71 वर्षीय बेंजामिन नेतन्याहू जो धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी और विश्वास के उल्लंघन के आरोपों का सामना कर रहे हैं, (जिससे वे इनकार करते रहे हैं) राजनीतिक उथल-पुथल की अवधि के दौरान सत्ता में रहे हैं।
इजरायल में दो साल के भीतर चार अनिर्णायक चुनाव हुए हैं।
गौरतलब है कि मार्च में हुई वोटिंग में नेतन्याहू की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं थीं, लेकिन वह फिर से सरकार बनाने में विफल रहे(Benjamin-Netanyahu-rules-end-after-12years-Naftali-Bennett-Israel-New-PM)थे।
जिसके बाद से 57 वर्षीय येर लेपिड एक विविधतापूर्ण गठबंधन की मांग कर रहे थे, जिसे इजरायली मीडिया ने परिवर्तन के लिए एक गुट करार दिया था।
उस समय बेंजामिन नेतन्याहू को उनके पद से हटाने के लिए लेपिड ने सत्ता साझा करने का फार्मूला भी पेश किया था।
जिसके अंतर्गत रोटेशन क्रम में 49 वर्षीय नफ्ताली बेनेट को पहले कार्यकाल की सेवा की पेशकश की गई थी, जिसे बेनेट ने स्वीकार करने का फैसला किया और नतीजतन रविवार को वह देश के प्रधानमंत्री बन गए।
Benjamin-Netanyahu-rules-end-after-12years-Naftali-Bennett-Israel-New-PM
(इनपुट एजेंसी से भी)
Watch this: