ब्रिटेन के नए महाराजा बने चार्ल्स-III,एक्सेशन काउंसिल के ऐतिहासिक समारोह में राज्याभिषेक
चार्ल्स तृतीया का राज्याभिषेक समारोह पहली बार टीवी पर टेलिकास्ट हुआ।
Charles-III-formally-proclaimed-as-UK-King
लंदन:ब्रिटेन(Britain)की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के दुखद निधन(Queen Elizabeth II death)के बाद उनके पुत्र प्रिंस चार्ल्स तृतीय(Charles-III)अब ब्रिटेन के नए महाराजा बन गए है।
चार्ल्स तृतीया का ब्रिटेन(UK)के नए किंग के तौर पर आज,शनिवार को राज्याभिषेक(Charles-III-formally-proclaimed-as-UK-King)हुआ।
उन्हें ‘एक्सेशन काउंसिल’ के एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया।
चार्ल्स तृतीया का राज्याभिषेक समारोह पहली बार टीवी पर टेलिकास्ट(Charles-III-formally-proclaimed-as-UK-King)हुआ।
उनकी मां एवं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का बृहस्पतिवार को निधन हो जाने के बाद 73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स की ताजपोशी की गई है।
शनिवार का समारोह लंदन के सेंट जेम्स पैलेस में ताजपोशी की औपचारिक घोषणा करने और उनके शपथ ग्रहण के लिए आयोजित किया(Charles-III-formally-proclaimed-as-UK-King)गया।
इस दौरान राजा चार्ल्स तृतीय ने अपनी मां महारानी एलिजाबेथ के निधन पर कहा, पूरी दुनिया मेरे साथ उस अपूरणीय क्षति के लिए सहानुभूति रखती है, जिसे हम सभी ने झेला है।
COVID-19: नए कोरोना स्ट्रेन के खौफ में ब्रिटेन,इंगलैंड में फिर लगा नेशनल लॉकडाउन
मेरी मां ने आजीवन प्रेम और निस्वार्थ सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। मेरी मां का शासन काल, समर्पण और निष्ठा में बेमिसाल था।
साथ ही उन्होंने कहा, मैं अपनी पत्नी के निरंतर समर्थन से बेहद प्रोत्साहित हूं।
किंग चार्ल्स तृतीय अपनी पत्नी, क्वीन कॉन्सर्ट कैमिला तथा अपने बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस विलियम के साथ समारोह में शरीक हुए। प्रिंस विलियम नये प्रिंस ऑफ वेल्स हैं।
लिज ट्रस बनीं ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री,भारतवंशी’ ऋषि सुनक को पछाड़ा
(इनपुट एजेंसी से भी)
Charles-III-formally-proclaimed-as-UK-King