राजनीतिक खबरेंbreaking_newsअन्य ताजा खबरेंविश्व
Trending

भारत को झटका,मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से सशर्त जमानत,एंटीगा जाने की छूट

मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक(PNB Scam) को 13500 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है...

Mehul-Choksi-gets-interim-bail-by-dominica-court

भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी(Mehul Choksi)को 12 जुलाई,सोमवार को डोमिनिका हाईकोर्ट(dominica-court) से अंतरिम जमानत मिल गई है।

यह खबर भारत के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। चूंकि भारत मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की लगातार कोशिश में है।

मेहुल चोकसी को यह जमानत मेडिकल ग्राउंड्स पर मिली(Mehul-Choksi-gets-interim-bail-by-dominica-court-on-medical-grounds) है।

भगोड़ा मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक(PNB) के साथ करोड़ों का फ्रॉड करके एंटीगा भाग गया था।

इन दिनों डोमिनिका हाईकोर्ट में अवैध घुसपैठ को लेकर उस पर मामला चल रहा है,जिसमें उसे आखिरकार इलाज के लिए सशर्त जमानत मिल गई है।

डोमिनिका हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार, मेहुल चोकसी सिर्फ इलाज के लिए पड़ोसी देश एंटीगा और बरबुडा जा सकते हैं।

चोकसी को अंतरिम जमानत तब तक के लिए दी(Mehul-Choksi-gets-interim-bail-by-dominica-court)गई है जब तक वह एंटीगा(Antigua)से इलाज कराकर ट्रैवल करने लायक नहीं हो जाते।

अगर वो एंटीगा या बरबुडा जाते हैं तो सेहत ठीक होने के बाद उन्हें डोमिनिका लौटना होगा।

अंग्रेजी चैनल टाइम्स नाउ के अनुसार, एंटीगा में मेहुल चोकसी का न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों का इलाज चल रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, चोकसी के प्रत्यर्पण का केस अभी फिलहाल टाल दिया गया है।

एंटीगा से लौटने(Mehul-Choksi allow to travel Antigua)के बाद ही यह केस दोबारा फिर से शुरू होगा।

प्रोवोस्ट के मुताबिक जाने से पहले चौकसी 10 हज़ार ईस्टर्न कैरेबियाई डॉलर ( करीब 2.75 लाख रुपये) का  जमानत बॉण्ड भरेगा।

गौरतलब है कि मेहुल चोकसी पर पंजाब नेशनल बैंक(PNB Scam) को 13500 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है।

उसे 25 मई को डोमिनिका के समुद्र तट से गिरफ्तार किया गया था।

चोकसी पर आरोप था कि वह एंटीगा से अवैध तरीके से डोमिनिका में दाखिल होने की कोशिश कर रहा था।

मेहुल चोकसी को डोमिनिका कोर्ट से जमानत मिलना(Mehul-Choksi-gets-interim-bail-by-dominica-court),भारत के लिए बड़ा झटका है चूंकि भारतीय अधिकारी उसकी कस्टडी हासिल करने की लगातार कोशिश कर रहा है।

गीताजंलि जेम्स (Gitanjali Gems) के 62 वर्षीय चीफ मेहुल चोकसी 2018 की शुरुआत से ही भारत से भाग गया है।

डोमिनिका में गिरफ्तारी के बाद एकबार फिर चोकसी के प्रत्यर्पण का इश्यू जोर पकड़ रहा है।

एंटीगा के पीएम Gashton Browne ने डोमिनिका से अपील की थी कि उसे सीधा भारत प्रत्यर्पण कर दिया जाए।

हालांकि दूसरी तरफ चोकसी की लीगल टीम का कहना है क चोकसी को एंटीगा से अगवा कर लिया गया था और वे चाहते हैं कि चोकसी को एंटीगा भेजा जाए

 

 

Mehul-Choksi-gets-interim-bail-by-dominica-court


आपको यह खबर कैसी लगी?

अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इसे अपने WhatsApp दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ऐसी ही और ताज़ा खबरों के लिए 'समयधारा' (Samaydhara) से जुड़े रहें।


Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button