Pakistan में बिगड़े हालात, पुलिस एक्शन , इमरान vs सरकार
punjab-police-breaks-into-imrankhan-lahore-zaman-park-house-live-updates imran-in-islamabad-court
#इस्लामाबाद / #पाकिस्तान/ #नयीदिल्ली (समयधारा) : Pakistan में बिगड़े हालात, पुलिस एक्शन , इमरान vs सरकार l
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के लाहौर स्थित जमान पार्क घर में पुलिस दरवाजा तोड़ कर घुस गई है।
पुलिस इमरान खान के घर में ऐसे समय में घुसी है जब वह अदालत में पेश होने के लिए शनिवार सुबह इस्लामाबाद के लिए रवाना हुए हैं।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (PTI) के 20 से ज्यादा सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि इमरान के घर की ओर से एक फायरिंग की गई, लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ है।
इमरान के घर के पास ही पुलिस ने एक अस्थाई कैंप बना रखा है। यहीं से पुलिस बड़ी संख्या में घर में घुसी है।
ट्विटर पर shiffa z yousafzai ने एक वीडियो ट्वीट किया और पाकिस्तान के ताजा हालात को बयां कर रहे है l
🚨 Shocking footages coming from Imran Khan’s residence in Lahore.
Police is beating his house help. Thousands of Punjab Police personnel at Imran Khan’s Lahore residence where former first lady Bushra Imran Khan is also present alone with Khan’s sister Uzma. pic.twitter.com/9op47Lar3L
— Shiffa Z. Yousafzai (@Shiffa_ZY) March 18, 2023
- इमरान खान के घर में पुलिस घुसी है और कार्यकर्ताओं को पीट रही है।
- PTI ने पुलिस के घर में घुसने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘ये अब चेयरमैन के घर में घुसना चाहते हैं। वह भी तब जब सिर्फ बुशरा बीबी घर में मौजूद हैं। हमें ऐसी स्थिति मार्शल लॉ के दौरान भी नहीं देखी थी।’
punjab-police-breaks-into-imrankhan-lahore-zaman-park-house-live-updates imran-in-islamabad-court
- इमरान खान ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘इस बीच पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली हैं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।’ यहां वह जनरल असीम मुनीर की नियुक्ति की बात कर रहे हैं।
- PTI ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा ‘जमान पार्क से सबसे खराब हिंसा के दृश्य।’
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान के घर से तालिबानी लड़ाके पकड़े गए हैं, जो उनकी सुरक्षा में तैनात थे।
The fascist govt is once again attacking peaceful supporters and party members of PTI. Police have broken down doors and walls and entered Imran Khan’s residence where is wife is by herself.#PakistanUnderFascism #چلو_چلو_عمران_کے_ساتھ@UNWatch @UNHumanRights @democracynow @hrw pic.twitter.com/9eMga7HKnx
— ScarletSapphire (Saman) (@SDJasmine) March 18, 2023
punjab-police-breaks-into-imrankhan-lahore-zaman-park-house-live-updates imran-in-islamabad-court
(इनपुट PTI/TwitterHandle से )