breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

Sudan crisis:सूडान में फंसे 121 भारतीयों को IAF ने बिना रोशनी रात में एयरक्राफ्ट से किया रेस्क्यू

सूडान के गृहयुद्ध(Sudan Crisis)में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए भारतीय वायु सेना(IAF) और नेवी (Indian NAVY)मिलकर ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चला रहे है,जिसमें अभी तक 1360 भारतीयों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri

नई दिल्ली:सूडान के गृहयुद्ध(Sudan Conflict)में फंसे भारतीयों को सुरक्षित वापस निकालने के लिए भारतीय वायु सेना(IAF) और नेवी (Indian NAVY)मिलकर ऑपरेशन कावेरी (Operation Kaveri) चला रहे है,जिसमें अभी तक 1360 भारतीयों को रेस्क्यू किया जा चुका है।

सूडान के अर्धसैनिक बल ‘रैपिड सपोर्ट फोर्स’ यानी आरएसएफ और वहां की सेना के बीच लड़ाई चल रही है।यानि सूडान में मिलिट्री और पैरामिलिट्री के बीच जंग जारी है।

इस गृह युद्ध के बीच न केवल सूडान(Sudan Crisis)के नागरिकों बल्कि तीन हजार भारतीयों की भी जिंदगी दांव पर लगी हुई हैं। 

इसी दौरान शुक्रवार को भारतीय वायु सेना ने अपनी जांबाजी दिखाते हुए बिना लाइट के रात में हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के साथ करिश्माई तरीके से 121 भारतीयों को रेस्क्यू किया(Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri)है।

इनमें एक गर्भवती महिला भी है।

इंडियन एयरफोर्स ने सूडान के सैय्यदना आर्मी एयरपोर्ट के रनवे पर रात के अंधेरे में बिना रोशनी के हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट उतारा और 121 भारतीयों की जान बचाई।

आपको बता दें कि सैय्यदना एक आर्मी एयरपोर्ट है जोकि सूडान की राजधानी खार्तूम से 22 किलोमीटर (14 मील) दूर उत्तर में है।

CDS बिपिन रावत को प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई लोगो ने दी श्रद्धांजलि

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रनवे पर कोई नेविगेशन के लिए कोई मदद नहीं थी। कोई लाइट नहीं थी। फ्यूल का कोई इंतजाम भी नहीं था। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वायुसेना के पायलटों ने नाइट विजन गॉगल्स का इस्तेमाल(Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri)किया।

 

 

 

छोटे एयरस्ट्रिप पर जांबाज कारनामा

रिपोर्ट के मुताबिक, 27/28 अप्रैल 2023 की रात को चलाए गए एक साहसी ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना के C-130J एयरक्राफ्ट ने वाडी सैय्यदना में एक छोटे एयरस्ट्रिप से 121 लोगों को(Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri)बचाया।

इन लोगों के पास सूडान पोर्ट तक पहुंचने का कोई साधन नहीं था। इस काफिले का नेतृत्व भारतीय रक्षा Attaché कर रहा था, जो वाडी सैय्यदना में एयरस्ट्रिप पर पहुंचने तक भारतीय वायुसेना के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में था। 

 

 

 

8 गरुड़ कमांडोज ने भारतीयों को दी सुरक्षा

रनवे क्लियर है, ये सुनिश्चित करने के बाद वायुसेना के साहसी पायलटों ने एयरक्राफ्ट की लैंडिंग कराई। इस दौरान वायु सेना की स्पेशल फोर्स यूनिट के 8 गरुड़ कमांडोज ने भारतीयों को सुरक्षित किया।

कमांडोज ने ही एयरक्राफ्ट में सामान की सुरक्षित बोर्डिंग कराई। वाडी सैय्यदना और जेद्दाह के बीच ढाई घंटे तक चला वायुसेना का ये ऑपरेशन काबुल में किए गए ऑपरेशन के समान है। 

 

 

Breaking:काबुल में कुछ भारतीयों को ले गए तालिबानी,कुछ भारतीयों की वापसी:सूत्र

 

 

अब तक 1360 भारतीय लौटे

समाचार एजेंसी पीटीआई ने विदेश मंत्रालय के हवाले से जानकारी दी कि शुक्रवार को हमारे कुल 754 नागरिक भारत पहुंचे।

इनमें से 362 बेंगलुरु पहुंचे हैं। विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि ऑपरेशन कावेरी के तहत 362 भारतीय बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।

इन्हें सऊदी अरब के जेद्दाह से भारत लाया गया। वहां हमने ट्रांजिट कैम्प बनाया है। बुधवार को 360 और गुरुवार को 246 भारतीयों को स्वदेश लाया गया था। सूडान में करीब 3500 भारतीय मौजूद थे। इनमें से 1360 को वापस लाया जा चुका है।

Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri

VIDEO: मार देगा तालिबान,बचा लो मुझे-रोते हुए अफगानी लड़की की गुहार

 

 

सूडान संघर्ष में अब तक 512 मौतें
सूडान में तख्तापलट के लिए सेना और पैरामिलिट्री फोर्स (RSF) के बीच 15 अप्रैल को लड़ाई शुरू हुई थी। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) के मुताबिक, लड़ाई में अब तक 512 लोगों और सैनिकों की मौत हो चुकी है। 4,200 लोग घायल हुए हैं।

 

 

 

 

 

30 अप्रैल रात 12 बजे रहेगा सीजफायर
इस बीच सूडान में 72 घंटे का सीजफायर 30 अप्रैल रात 12 बजे तक है। इस दौरान यहां से अन्य देशों के लिए अपने नागरिकों को निकालने का समय है। हालांकि संघर्ष विराम के बाद भी राजधानी खार्तूम समेत देश के अन्य हिस्सों में झड़पें हो रही हैं।

 

Russia-Ukraine-War:यूक्रेन की राजधानी कीव में घुसी रूसी सेना,पुतिन-यूक्रेन से बातचीत को तैयार,जानें सबकुछ

 

 

Sudan-crisis-IAF-rescued-121-Indians-with-hercules-transport-aircraft-during-operation-Kaveri

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button