breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

Breaking : चुनावी मोड में ट्रंप कोरोना का पूरा ठीकरा चाइना पर डालने को पूरी तरह तैयार

Trump का चीन पर बड़ा आरोप, कोरोना वायरस चाइना के वोहान लेब में ही बनाया गया

trumps-accusation-on-china corona-made-in-chinawuhanlab

नई दिल्ली : इस समय विश्व के तमाम देश कोरोना वायरस महामारी के संकट से ग्रस्त है l

चाइना के वुहान से निकली इस महामारी  ने पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है l

विश्व की दो सुपर ताकतें अमेरिका और चीन कोरोना को लेकर एक दुसरे के सामने खड़े है l

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप लगातार चीन पर कोरोना को लेकर जानकारी छुपाने का आरोप लगा रहे है l

पर डोनाल्ड ट्रंप ने चाइना पर नया हमला बोला है l

उन्होंने कहा है कि हमारे पास पुख्ता जानकारी है कि कोरोना वायरस चीन के वुहान लेब से ही फैला है l 

Trump का चीन पर बड़ा आरोप, कोरोना वायरस चाइना के वोहान लेब में ही बनाया गया
Trump का चीन पर बड़ा आरोप, कोरोना वायरस चाइना के वोहान लेब में ही बनाया गया

इंटरनेशनल न्यूज़ CNN ने एक ट्वीट कर कहा 

हमारे सूत्रों से पता चला है कि ट्रम्प प्रशासन कोरोनोवायरस महामारी के लिए कई मोर्चों पर चीन को दंडित करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना तैयार कर रहा है,

एक कठोर नए तत्व को एक महत्वपूर्ण रिश्ते में पहले से ही नीचे की ओर स्लाइड पर इंजेक्ट कर रहा है l 

(The Trump administration is formulating a long-term plan to punish China on multiple fronts for the coronavirus pandemic, injecting a rancorous new element into a critical relationship already on a steep downward slide, sources say)

trumps-accusation-on-china corona-made-in-chinawuhanlab

इस खुलासे से यह पता चलता है की कोरोना महामारी को लेकर ट्रंप प्रशासन किस तरह से चीन को घेरने की तैयारी में है l 

गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में हुआ है l अभी तक अमेरिका में कोरोना के कुल 10 लाख से ज्यादा मामले आये है l 

वही कोरोना से 63,000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है l वह यह आंकडा दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है l

ट्रंप प्रशासन इस महामारी को रोकने में पूरी तरह से विफल रहा l अब वह अपनी इस विफलता का दोष चीन पर डालने को पूरी तरह तैयार है l 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने है l कोरोना के चलते राष्ट्रपति चुनाव टालने का कोई इरादा अमेरिकी सरकार का नहीं है l 

ऐसे में चुनाव में ट्रंप पूरी तरह से कोरोना की विफलता का दोष चाइना पर डाल अपने ऊपर लगे दाग को निकालना चाहेगा l 

trumps-accusation-on-china corona-made-in-chinawuhanlab
trumps-accusation-on-china corona-made-in-chinawuhanlab

trumps-accusation-on-china corona-made-in-chinawuhanlab

Show More

Varsa

वर्षा कोठारी एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। वर्षा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button