देश में कातिल कोरोना का विस्फोट 24 घंटें में 3900 का उछाल,कुल केस 46 हजार पार
लॉकडाउन के तीसरे चरण के दूसरे दिन में ही कोरोना आंकड़ों में विस्फोटक वृद्धि हुई है....
COVID-19 India latest update-total cases 46433,new case 3900 24 hours
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) मई में हर बीतते दिन के साथ और कातिल होता जा रहा है। अब तक भारत में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 46,000 के भी पार हो गई है।
बीते 24 घंटे में देश में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले 3900 (New COVID-19 cases 3900) आये है और बीते 24 घंटे में COVID-19 से 195 मौतें हो चुकी है।
मंगलवार सुबह तक कोरोनावायरस संक्रमितों (Corona Positive) का आंकड़ा देश में 46433 तक हो चला। देश में कोरोना से अब तक 1568 मौतें हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन आंकड़ों को जारी किया है।
अगर यूरोपीय देशों की बात करें तो वहां अब कोरोना के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज हो रही है। कोरोना से असंख्य मौत झेल चुके इटली,स्पेन और फ्रांस में बीते दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी दर्ज हुई है।
हालांकि दुनिया भर में 36 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित हो चुके है और अकेले अमेरिका में 69 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी है।
COVID-19 India latest update-total cases 46433,new case 3900 24 hours
लेकिन अब भारत में भी मामले तेजी से बढ़ रहे है। पिछले चार दिनों में कोरोना के नए मरीज में लगभग 9,500 की वृद्धि हुई है l
रविवार तक देश में प्रत्येक दिन 2000 नए कोरोना केस आ रहे थे लेकिन सोमवार रात तक यह आंकड़ा भी टूट गया और बीते 24 घंटों में देश में कुल 3900 नए केस आ गए।
यह हालात तब है जब भारत में तीसरे चरण का लॉकडाउन (Lockdown 3.0)लागू है।
सरकार का कहना है कि देश में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है इसलिए आंकड़ा भी बढ़ रहा है। हालांकि कोरोना संक्रमण पर अभी काबू होता नहीं दिख रहा।
हालांकि सब्र करने की बात यह है कि अभी तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इज़ाफा हुआ है। अभी तक 12,727 मरीज ठीक को चुके हैं।
देश में लॉकडाउन को भी बढ़ाकर 17 मई तक के लिए कर दिया गया है लेकिन बढ़ते मामले टेंशन दे रहे है।
लॉकडाउन के तीसरे चरण के दूसरे दिन में ही कोरोना आंकड़ों में विस्फोटक वृद्धि हुई है।
विश्वभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब ढाई लाख से अधिक हो गया है।
अगर कोरोना संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित प्रभावित 20 देशों में डेली ग्रोथ रेट देखें तो भारत में वायरस बहुत ही तेज रफ्तार से फैल रहा है।
COVID-19 India latest update-total cases 46433,new case 3900 24 hours
वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी कातिल कोरोना (Katil corona) कहर बरपा रहा है।अब दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 4898 तक हो गया है।
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए केस आये है। हालांकि 1431 लोग ठीक हो चुके है।
लखनऊ में कल से अभी तक कोई नया केस नहीं लेकिन कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,700 के पार हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14541 हो गया है और 583 लोगों की मौ उत्तर प्रदेश में 2,766 हो गया है।
यहां देखिएं देश में किस राज्य में कितने कोरोना संक्रमितों की संख्या में इज़ाफा हुआ है।
COVID-19 India latest update-total cases 46433,new case 3900 24 hours