May में कोरोना हुआ और कातिल, चार दिनों में नए 9483 केस
कोरोना ने लगाया मई में मरीजों की वृद्धि का चौका, मरीजों की संख्या बढ़कर 42533 हुई
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373
नई दिल्ली (समयधारा) : देश भर में कोरोना और घातक होता जा रहा है l
पिछले चार दिनों में कोरोना के नए मरीज में लगभग 9,500 की वृद्धि हुई है l
- 1 मई – 1993 नए केस
- 2 मई – 2293 नए केस
- 3 मई – 2644 नए केस
- 4 मई – 2553 नए केस
चार दिन पहले यानि 30 अप्रैल तक देश भर में मरीजों की संख्या 33.070 थी जो अब बढ़कर 42,533 हो गयी है l
वही कई जगह लॉकडाउन 3 खुलने से कोरोना के केस में बेतहाशा वृद्धि होने का डर है l
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,373 हो गयी है l पिछले 24 घंटे में 72 लोगों की मौत हो चुकी है l
अभी तक करीब 11,707 मरीज ठीक हो चुके है l पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 1074 मरीज ठीक हुए है l
पर अभी भी देश में करीब-करीब 29,453 मरीज कोरोना से संक्रमित है l
बात करें राज्यों की तो महाराष्ट्र- 12974 मरीजों के साथ अभी भी देश में नंबर एक की पोजीशन पर बना हुआ है l
Lockdown3.0: सभी जोन्स में खुलेंगी शराब,पान-तंबाकू की दुकानें,5ग्राहकों को अनुमति
इसके पीछे गुजरात – 5428, दिल्ली – 4549, मध्यप्रदेश – 2886, राजस्थान – 2846, तमिलनाडू – 3023 और उत्तर प्रदेश – 2,645 है l
राज्यों के अनुसार कोरोना के कुल मरीजों की संख्या व मौतों का आंकड़ा इस प्रकार है l
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373
- महाराष्ट्र – 12974, मौतें – 548
- गुजरात – 5428, मौतें – 290
- दिल्ली – 4549, मौतें – 64
- तमिलनाडू – 3023, मौतें – 30
- राजस्थान – 2886, मौतें – 71
- मध्य प्रदेश – 2846, मौतें – 156
- उत्तर प्रदेश – 2645, मौतें – 43
- आंध्रप्रदेश – 1583, मौतें – 33
- पंजाब – 1102, मौतें – 21
- तेलंगाना – 1082, मौतें – 29
- वेस्ट बंगाल – 963, मौतें – 35
- जम्मू कश्मीर – 701, मौतें – 8
- कर्नाटक – 614, मौतें – 25
- केरल – 503, मौतें – 4
- बिहार – 500, मौतें – 4
- हरियाणा – 442, मौतें – 5
- ओडिशा – 162, मौतें – 1
- झारखंड – 115, मौतें – 3
- चंडीगढ़ – 94, मौतें – 0
- उत्तराखंड – 60, मौतें – 0
- हिमाचल प्रदेश – 40, मौतें – 1
- छतीसगढ़ – 57, मौतें – 0
- असम – 43, मौतें – 1
- अंडमान निकोबार – 33, मौतें – 0
- लद्दाख – 41, मौतें – 0
- त्रिपुरा – 16, मौत – 00
- मेघालय – 12 , मौते – 1
- गोवा – 7, मौत – 00
- पांडेचेरी – 8, मौत – 00
- मणिपुर – 2, मौत – 00
- अरुणाचल प्रदेश – 1,मौत – 00
- मिजोरम – 1, मौत – 00
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373
जानें आप किस जोन में है? देश के रेड, ऑरेंज,ग्रीन जिलों की देखें पूरी लिस्ट
देश भर में मजदूरों को लेकर कांग्रेस ने एक बड़ा ऐलान किया l
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सोमवार को एक बयान जारी करके कहा कि प्रत्येक राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी जरूरतमंद श्रमिकों और प्रवासी मजदूरों का रेल किराया वहन देगी।
सोनिया गांधी ने खुद बयान जारी करते हुए कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि प्रत्येक राज्य की कांग्रेस कमेटी सभी प्रवासी मजदूरों (Labores)और जरूरतमंद श्रमिकों की मदद करेगी और उनका रेल किराया कांग्रेस प्रदेश कमेटी देगी।
कोरोना के कहर से सबसे रईस भारतीय ने दुबई में खुदकुशी की
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373
उत्तर प्रदेश :
कोविड19 (COVID-19) के कारण लगे लॉकडाउन 3.0 (Lockdown 3.0) में उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार ने सोमवार को रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन में कुछ बातों में छूट दी है लेकिन साथ ही कुछ बातों में पाबंदियां भी लगाई गई (UP what open and shut) है।
आप यूपी (UP) के किस जोन में रहते है यह जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (YogiAdityaNath) ने औद्योगिक और वित्तीय गतिविधियों को सोमवार से शुरू करने की अनुमति दे दी है। साथ ही ऑरेंज और रेड जोन में पचास से ज्यादा कर्मियों वाले संस्थानों को बिना सार्वजनिक वाहनों पर निर्भर हुए
विशेष परिवहन की सुविधा भी दे दी है। ऐसे विशेष परिवहनों में कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए दो गज की दूरी बनानी होगी और क्षमता से केवल आधे लोगों को ही बैठने की अनुमति होगी।
lockdown 3: आज से उप्र में इन चीजों पर छूट और प्रतिबंध
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373
दिल्ली :
कोरोना का कातिलाना कहर दिल्ली (Corona in Delhi) में बढ़ता ही जा रहा है।
ऐसे में 4 मई से देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है।
रेड जोन में होने पर भी लॉकडाउन 3.0 (Lockdown3.0) में दिल्ली में कुछ सेवाओं को खोला गया है लेकिन कुछ पर पाबंदियां अभी कायम (Lockdown3 what open and shut in Delhi) है।
जिनके बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने बताया है।
भले ही पूरी दिल्ली (Delhi) को केंद्र ने रेड जोन में डाला है लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लॉकडाउन 3.0 के लिए दिल्ली का रोडमैप तैयार किया हैl
Lockdown3: जानें आज से दिल्ली में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद
Covid19 news-updates-in-hindi corona-Total-Cases-42533 death-1373