
Buddha-Purnima pm-modis peace-message
नई दिल्ली, (समयधारा) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की बधाई दी।
मोदीजी ने देशवासियों को संभोधित करते हुए कहा,
- दुनिया मुश्किल समय से गुजर रही है l
- भारत विश्व हित में कार कर रहा है और करता रहेगा l
- भारत बिना स्वार्थ दुनिया के साथ खडा है l भारत की प्रगति विश्व की प्रगति में सहायक l
- हमें अपनी और अपने परिवार व दूसरों की रक्षा करनी है l
- मानवता की सेवा करनेवाले बुद्ध के सच्चें अनुयायी l
- हमारा काम सेवा भाव से होना चाहिए l नागरिकों को बचने की हरसंभव कोशिश l
- संकट के समय मदद करने की जरुरत l जो जैसा है उसको उसी रूप में स्वीकार करने की जरुरत l
- संकट की यह घड़ी लोगों की सहायता करने की है l
- ऐसे समय में भगवान बुद्ध की सीख प्रासंगिक है l
- भगवान बुद्ध के बताएं गए चार सत्य आज भी उतने ही जीवन में खरे उतरते है जितने पहले उतरते थे l
- जानियें बुद्ध पूर्णिमा के बारें में सब कुछ बस एक क्लिक में
पिछले साल उन्होंने यह संभोधन दिया था.. “भगवान बुद्ध की शिक्षा 21वीं सदी में भी अत्यंत प्रासंगिक है।”
उन्होंने आगे कहा, “उनका जीवन समाज से पीड़ा और अन्याय दूर करने के लिए समर्पित रहा।
Buddha-Purnima pm-modis peace-message
उनके करुणा के भाव ने उन्हें लाखों लोगों का प्रिय बना दिया। सभी को बुद्ध पूर्णिर्मा की बधाई।“
गौरतलब है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था इसलिए इस पर्व को बड़े पैमाने पर पूर्व एशियाई देशों में पारंपरिक तौर पर मनाई जाती है।